आगरा।
आज आगरा में शिवहरे समाज के ही एक प्रतिष्ठित व्यक्ति पर एक अन्य व्यक्ति द्वारा ठगी के आरोप का एक पोस्ट शिवहरेवाणी के एक फेसबुक ग्रुप ‘शिवहरेवाणी डॉट कॉम (shivharevaani.com)’ पर डाला गया जिसे लेकर समाज में काफी चर्चाएं भी रहीं। हालांकि कुछ ही देर में इस बात की जानकारी होने पर शिवहरेवाणी की संपादकीय टीम ने इस पोस्ट को डिलीट करने के साथ ही आरोप लगाने वाले व्यक्ति को शिवहरेवाणी के दोनों फेसबुक ग्रुपों‘शिवहरेवाणी (shivharevaani)’और‘शिवहरेवाणी डॉट कॉम (shivharevaani.com)’से रिमूव कर दिया है। हम समाजबंधुओं को बताना चाहते हैं कि शिवहरेवाणी के सभी फेसबुक और व्हाट्सएप ग्रुप सामाजिक मुद्दों पर विमर्श के लिए हैं और इसीलिए इन ग्रुपों को ओपन रखा गया है। सभी समाजबंधुओं से हमारा निवेदन है कि इन ग्रुपों को व्यक्तिगत विवाद का अड्डा न बनाएं।
शिवहरेवाणी की संपादकीय टीम यह भी बताना चाहती है कि भविष्य में यदि किसी पर व्यक्तिगत तौर पर कीचड़ उछालने या आरोप लगाने की पोस्ट आती है तो ऐसी पोस्ट को डिलीट करने के साथ ही पोस्ट डालने वाले व्यक्ति को ग्रुप से रिमूव कर दिया जाएगा। और, इसके लिए वह व्यक्ति स्वयं जिम्मेदार होगा। यह पहली बार नहीं है जब शिवहरेवाणी के किसी ग्रुप पर किसी व्यक्ति ने इस तरह का विवादित पोस्ट डाला है और एक-दो बार पहले भी ऐसा हुआ है और हर बार हमने ऐसे पोस्ट डिलीट किए हैं। ताजा मामले में सेंट जोंस चौराहा निवासी‘टारगेटेड’व्यक्ति ने स्वयं शिवहरेवाणी को फोन कर इस पोस्ट के बारे में जानकारी दी। उनका आरोप है कि पोस्ट डालने वाला व्यक्ति पहले आगरा में आवास विकास कालोनी, सिकंदरा क्षेत्र में निवास करता था और कुछ दिनों पहले मकान बेच आगरा छोड़कर जयपुर शिफ्ट हो गया है। उनका कहना है कि इस व्यक्ति से उनका ऐसा कोई लेना-देना नहीं रहा है और यदि वास्तव में है तो मेरे खिलाफ कानूनी कार्रवाई क्यों नहीं करता? दोनों ही लोग आपस में निकट रिश्तेदार हैं। खैर, हकीकत क्या है हम (यानी शिवहरेवाणी) बिल्कुल नहीं जानते। और ना ही शिवहरेवाणी मंच का प्रयोग ऐसे मामलो में करने की इजाजत देते हैं। हम आपको बताना चाहते हैं कि फेसबुक पर शिवहरेवाणी के दोनों ग्रुप ओपन हैं, जिनके नामों का उल्लेख ऊपर कर चुके हैं। व्हाट्सएप पर शिवहरेवाणी के पांच ग्रुप हैं जिनमें शिवहरेवाणी नाम का ग्रुप क्लोज ग्रुप है जबकि शिवहरेवाणी मध्य प्रदेश, शिवहरेवाणी राजस्थान, शिवहरेवाणी छत्तीसगढ़ और शिवहरेवाणी फिरोजाबाद ओपन ग्रुप हैं। शिवहरेवाणी प्रबंधन टीम ने उक्त किसी भी ग्रुप में किसी प्रकार की विवादित व्यक्तिगत पोस्ट नहीं डालने का अनुरोध समाजबंधुओं से किया है।
Leave feedback about this