लखनऊ।
भगवान सहस्त्रबाहु जयंती पर अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा द्वारा पवित्र अयोध्या नगरी से शुरू की गई राजनीतिक जागरण यात्रा ने कलवार, कलार, कलाल समाज के राजनीतिक उदघोष का रूप ले लिया है। यात्रा का जगह-जगह स्थानीय समाजबंधुओं द्वारा जिस जोश और उत्साह से स्वागत किया जा रहा है, उससे उम्मीद बंधी है कि अब कोई राजनीतिक दल कलवार, कलार, कलाल समाज को नजरअंदाज कर सकेगा। यात्रा का पहला चरण कल 15 नवंबर को अपने अंतिम मुकाम बस्ती पहुंचकर पूर्ण हो जाएगा। आज 14 नवंबर को यात्रा का रुख चौराचौरी और देवरिया की ओर है।
खास बात यह है कि इस यात्रा का नेतृत्व समाज के प्रमुख संत महामंडलेश्वर 1008 स्वामी संतोषानंद देवजी महाराज कर रहे हैं। स्वामी संतोषानंद देवजी महाराज किसी भी राजनीतिक पहचान से हटकर एक ऐसे धार्मिक संत हैं जिनका समाज के सभी वर्गों में विशेष सम्मान है। जैसा कि महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री श्री अटल कुमार गुप्ता ने शिवहरेवाणी को बताया था कि इस यात्रा का उद्देश्य राजनीतिक दलों को विधानसभा की कुल सीटों के दस प्रतिशत सीटों पर ‘कलवार, कलार, कलाल’ समाज के लोगों को टिकट देने के लिए मजबूर करना है, लिहाजा इसका नेतृत्व भी ऐसे व्यक्ति द्वारा होना चाहिए था जिसके नाम पर विभिन्न राजनीतिक जुड़ाव वाले समाजबंधु अपनी एकजुटता प्रदर्शित कर सके, और इस लिहाज से स्वामी संतोषानंद देवजी महाराज का यात्रा के नेतृत्व सौंपने का निर्णय सही साबित हो रहा है। सभी जगह स्थानीय समाज द्वारा यात्रा का जोरदार स्वागत किया जा रहा है।
बीती 11 नवंबर को सहस्त्रबाहु जयंती पर अयोध्या में हनुमानगढ़ी से यात्रा का पहला चरण चरण शुरू हुआ। स्वामी संतोषानंद देवजी महाराज ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया। इस दौरान पूर्व मंत्री श्रीमती अनुपमा जायसवाल औऱ फैजाबाद के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। हनुमानगढ़ी से चलकर यात्रा फैजाबाद पहुंची जहां 500 से अधिक समाजबंधुओं के बीच महासभा के नेतृत्व की मीटिंग हुई। यहां से गाड़ियों का काफिला लगातार दो दिन सफर करते हुए नवाबगंज, वजीरगंज, बालेश्वर, गोंडा, भगवतीगंज, बलरामपुर, तुलसीपुर, गैसड़ी, बढ़नी (नेपाल बार्डर), सोरतगढ़, सिद्धार्थनगर, बांसी, संतकबीरनगर, गोरखपुर औऱ बढ़हलगंज आदि जगहों पर गया, औऱ हर जगह स्थानीय समाजबंधुओं ने यात्रा का स्वागत किया। महासभा नेतृत्व ने हर जगह स्वागत-सत्कार के बाद स्थानीय समाज के लोगों से बाचतीत की, और आगामी चुनाव में अपने मताधिकार का हर हाल में प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। बीते रोज गोरखपुर में भी स्थानीय जायसवाल समाज ने यात्रा का जोरदार स्वागत किया। महासभा के शीर्ष नेतृत्व ने गोरखपुर के मेयर श्री सीताराम जायसवाल से उनके आवास पर मुलाकात की।
फिलहाल यह देखना रोचक होगा कि राजनीतिक दलों पर यह यात्रा क्या असर करती है, क्या राजनीतिक दल अपने चुनावी समीकरणों में कलवार, कलार समाज को एक महत्वपूर्ण घटक के तौर पर शामिल करेंगे और टिकट वितरण दस फीसदी का हक (आबादी के अनुपात में) उन्हें प्रदान करेंगे जो इस यात्रा का प्रमुख उद्देश्य भी है और यात्रा की सफलता की कसौटी भी।
तीस गाड़ियों के काफिले की इस यात्रा में राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक जायसवाल, राष्ट्रीय महासचिव अटल कुमार गुप्ता, कार्यकारी अध्यक्ष अजय जायसवाल, कृष्णकांत जायसवाल, रीता जायसवाल, कैलाश जायसवाल, कर्नल राकेश जायसवाल, पूर्व डीआईजी उदयशंकर जायसवाल समेत संगठन और समाज के कई अन्य लोग शामिल हैं।
Leave feedback about this