November 21, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार समाज

जायसवाल समाज के बहराइच अधिवेशन में ‘सियासी तड़का’; डिप्टी सीएम समेत योगी सरकार के चार मंत्री पहुंचे; मात-पिता पूजनोत्सव के रूप में मनाए सहस्रबाहु जयन्तीः अशोक जायसवाल

बहराइच।
उत्तर प्रदेश के बहराइच में बीते रविवार को अखिल भारतीय सर्ववर्गीय जायसवाल महासभा के अधिवेशन का ‘सामाजिक मंच’ सियासी रंग में सराबोर नजर आया। सीएम योगी आदित्यनाथ के डिप्टी केशव प्रसाद मौर्य और तीन मंत्रियों नंदगोपाल गुप्ता नंदी, राकेश राठौर गुरूजी और नरेंद्र कश्यप समेत भाजपा से जुड़ी कई राजनीतिक शख्सियतें मंचासीन थीं, तो जाहिर है कि वहां बातें भी सियासत के इर्द-गिर्द ही होनी थीं। डिप्टी सीएम मौर्य ने जायसवाल समाज से 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समर्थन देने की अपील की, तो अधिवेशन की संयोजिका महासभा की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष श्रीमती अनुपमा जायसवाल ने ‘अपने आंगन’ में देशभर से आए समाजबंधुओं को एकजुट होकर सरकार के समर्थन में कार्य करते हुए भारत देश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में परम वैभव पर स्थापित करने का ‘टास्क’ दे दिया। 
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में घोसी विधानसभा सीट के उपचुनाव में करारी हार से सबक लेते हुए भाजपा नई रणनीति के तहत ओबीसी समाज को साधने की तैयारी मे जुट गई है। इसी के तहत अखिल भारतीय सर्ववर्गीय जायसवाल महासभा के अधिवेशन को भाजपा ने कलवार समाज को जोड़ने एक अवसर की तरह लिया और डिप्टी सीएम समेत ओबीसी समाज के चार मंत्रियों को भेजकर पूरे देश में कलवार समाज को संदेश देने का प्रयास किया है। हरियाली रिजॉर्ट में अखिल भारतीय सर्ववर्गीय जायसवाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अशोक जायसवाल की अध्यक्षता में हुए अधिवेशन मे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अपने उदबोधन में जायसवाल समाज से एकजुट होकर सरकार का समर्थन करने का आह्वान करते हुए कहा कि 2024 में एक बार फिर मोदी सरकार को चुनकर देश को परम वैभव की ओर गतिशील करना हम सबकी जिम्मेदारी है। समाज में शिक्षा के प्रसार पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा वह हथियार है जो समाज को संगठित कर विकास के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर देश ही नहीं अपितु पूरे विश्व में भारत की पताका को फहरा सकता है। श्री मौर्य ने आयोजन के लिए श्रीमती अनुपमा जायसवाल की सराहना करते हुए कहा कि मेरी छोटी बहन बहुत प्रतिभाशाली है और राजनीति में वह लंबा सफर तय करेगी। 
योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी ने अपने उदबोधन में भारत को मिली जी-20 की अध्यक्षता को मोदी सरकार की उपलब्धि बताते हुए कहा कि आज पूरे विश्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का डंका बज रहा है तो यह केवल और केवल आप सभी के प्रेम और आशीर्वाद का ही प्रतिफल है। नगर विकास राज्यमंत्री राकेश राठौर ने जायसवाल समाज को भरोसा दिया कि कभी भी जरूरत होने पर वह उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे। अधिवेशन की संयोजिका पूर्व मंत्री एवं बहराइच सदर की भाजपा विधायक श्रीमती अनुपमा जायसवाल ने कहा कि तराई क्षेत्र के अति पिछड़े बहराइच जिले को जायसवाल समाज का राष्ट्रीय अधिवेशन कराने का मौका मिला है तो यह उनके लिए बड़े गौरव की बात है। इससे भी बड़ी बात यह है कि जायसवाल समाज के इस अधिवेशन ने सर्वसमाज के कार्यक्रम का रूप ले लिया है। उन्होंने देश के 18 प्रांतों से पहुंचे समाज के प्रतिनिधियों से एकजुट होकर सरकार के समर्थन में काम करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत को परम वैभव पर स्थापित करने का आह्वान किया। अधिवेशन में यूपी भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष और योगी सरकार में मंत्री नरेंद्र कश्यप एवं स्थानीय भाजपा सांसद अक्षयवर गोंड, विधायक नीरज अग्रवाल, महामंडलेश्वर रवि गिरीजी महाराज की उपस्थिति खास रही।
महासभा के अध्यक्ष श्री अशोक जायसवाल ने संगठन के पिछले कामों और सेवाकार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि कलार, कलाल, कलवार समाज में संख्यात्मक और गुणात्मक परिवर्तन कैसे लाया जाए, और समाज को देश की राजनीतिक मुख्यधारा पर कैसे लाएं, इस पर गंभीर विमर्श की आवश्यकता है। फिलहाल स्थिति यह है कि यदि यूपी और बिहार को छोड़ दें तो राजनीति मे हमारा समाज कहीं नजर नहीं आता है। श्री जायसवाल ने कहा कि अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा की स्थापना 1984 में की गई थी और महासभा के निरंतर प्रयासों का ही प्रतिफल है कि समाज में आज भगवान सहस्रबाहु अर्जुन की स्वीकार्य प्राप्त हो गई है। समाज की ओर से जगह-जगह सहस्रबाहु अर्जुन के मंदिर बनाए जा रहे हैं, उनकी मूर्तियां स्थापित की जा रही हैं। पांच मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा स्वयं उनके द्वारा की जा चुकी है. श्री जायसवाल ने आह्वान किया कि इश बार सहस्रबाहु जयंती को समाज का हर व्यक्ति अपने घर में माता-पिता पूजनोत्सव के रूप में सेलिब्रेट करे, और पावन दिन को एक पारिवारिक उत्सव के रूप में मनाए। महासभा के राष्ट्रीय महासचिव अटल कुमार गुप्ता (कोयंबटूर) ने अपनी चिर-परिचित ओजस्वी शैली में मंच का सफल संचालन किया। अधिवेशन के दौरान अतिथियों के हाथों से कई जरूरतमंद लोगों को जीवनोपयोगी सामान भी प्रदान कराए गए।
अधिवेशन में महासभा के संरक्षक व पूर्व अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल (बड़ौदा), वरिष्ठ कार्यकारी अध्यक्ष अजय जायसवाल (लखनऊ), कार्यकारी अध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल, हैदराबाद से सुरेंद्र जायसवाल, महाराष्ट्र से राजकिशोर पापा मोदी,  कानपुर से कपिल जायसवाल, तेलंगाना से साईनाथ जायसवाल, मध्य प्रदेश प्रीतमपुर से सुभाष जायसवाल, नीमच से रमेश जायसवाल, कोटा से नरेंद्र भास्कर, दिल्ली से शैलेंद्र जायसवाल, बंदी प्रसाद जायसवाल,  भोपाल से राजाराम शिवहरे, बड़ौदा से जायस भाई जायसवाल, पश्चिम बंगाल से स्वरूप जायसवाल, बनारसी दास, कोलकाता से राज नारायण,  अहमदाबाद से नरेश जायसवाल, मुंबई से कृष्णलाल जायसवाल, कृष्णकांत जायसवाल,  राष्ट्रीय योग सोशल सोसायटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरीराम जायसवाल, राजन जायसवाल, गोंडा से राजकुमार जायसवाल, सीतापुर से महेश जायसवाल, लखीमपुर से मनोज जायसवाल, लखनऊ से सर्वेश जायसवाल, अखिलेश जायसवाल, राजेश जायसवाल, श्रावस्ती से अजय जायसवाल, बस्ती से तारक जायसवाल, गोरखपुर से राजकुमार जायसवाल, फैजाबाद से महेश जायसवाल, मनोज जायसवाल व पार्षद अनुभव जायसवाल, बलिया से पत्रकार रोशन जायसवाल, सत्य प्रकाश जायसवाल, देवरिया से मंटू बाबू जायसवाल व रवि जायसवाल, काशी से रवि प्रकाश जायसवाल,  यागराज से अजितेश जायसवाल समेत पूरे भारतवर्ष से आए हुए सैकड़ों समाजबंधु उपस्थित हुए। अधिवेशन में आए समाजबंधु ठहरने और भोजन-पानी की सुंदर व्यवस्था से गदगद नजर आए और शानदार मेजबानी के लिए श्रीमती अनुपमा जायसवाल का आभार व्यक्त किया।

 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video