फिरोजाबाद।
फिरोजाबाद के शिवहरे समाज ने आगरा-फिरोजाबाद विधान परिषद सीट से नव-निर्वाचित एमएलसी (विधान परिषद सदस्य) विजय शिवहरे का भव्य स्वागत करने की तैयारी कर ली है। शिवहरे समाज एकता समिति के बैनर तले यह स्वागत समारोह इसी माह यानी मई की किसी तारीख को हो सकता है। कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जा रही है।
इस संबंध में शिवहरे समाज एकता समिति, फिरोजाबाद की एक अहम बैठक बीते रोज शिवम होटल में संपन्न हुई। समिति के अध्यक्ष एडवोकेट कमल गुप्ता ने बताया कि विजय शिवहरे का एमएलसी चुना जाना राजनीति के क्षेत्र में शिवहरे समाज की एक बड़ी उपलब्धि है, जिसका जश्न मनाना चाहिए। फिरोजाबाद चूंकि विजय शिवहरे के निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है, लिहाजा यहां उनका एक स्वागत समारोह तो बनता है। लिहाजा, स्वागत समारोह की रूपरेखा तय करने के लिए बैठक आहूत की गई थी जिसमें समिति के सभी सदस्यों की मौजूदगी रही।
वहीं, युवा भाजपा नेता सुगम शिवहरे ’लवली’ (पूर्व अध्यक्ष, शिवहरे समाज एकता समिति, फिरोजाबाद) ने बताया कि बैठक में कार्यक्रम स्थल के प्रस्तावित विकल्पों पर विमर्श किया गया, साथ ही कार्यक्रम की रूपरेखा पर भी चर्चा हुई। लेकिन अभी अंतिम निर्णय नहीं हो सका है। कार्यक्रम को अंतिम रूप देने से पूर्व समिति के पदाधिकारी सिरसागंज के चेयरमैन सोनी शिवहरे से भी मुलाकात करेंगे। वरिष्ठ समाजबंधु विनोद शिवहरे (कोयलावाले) ने कहा कि समाज में विजय शिवहरे की बड़ी जीत को लेकर काफी उत्साह है, यही वजह है कि आज बैठक में लगभग संपूर्ण कार्यकारिणी व सदस्य उपस्थित हुए है। फिरोजाबाद के समाज की ओर से विजय शिवहरे के अभिनंदन का एक भव्य समारोह आयोजित करने का निर्णय स्वागतयोग्य है।
समिति के अध्यक्ष एडवोकेट कमल गुप्ता की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में विनोद शिवहरे (नारखी वाले), आशीष शिवहरे, रामजीलाल शिवहरे, लालता प्रसाद शिवहरे, अरविन्द शिवहरे लल्लू, शिव कुमार गुप्ता (शिवम रेस्टोरेंट), मनोज गुप्ता (मुर्गन ट्रांसपोर्ट), अनिल शिवहरे, गोपाल शिवहरे, अजय शिवहरे कार्तिक ट्रांसपोर्ट, ललितेश शिवहरे, किशोर शिवहरे, सोनू शिवहरे, अरुण शिवहरे (सीमेंट वाले), हिमांशु शिवहरे, राजीव गुप्ता, धर्मेंद्र गुप्ता (आम आदमी पार्टी), विमल शिवहरे, विशाल शिवहरे, रजत शिवहरे आदि उपस्थित रहे।
Leave feedback about this