November 1, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
करियर समाचार

गौरवपूर्ण उपलब्धिः जबलपुर के विनय भमोरे एडवोकेट बने आईटीएटी के न्यायिक सदस्य; देशभर से केवल 18 अधिवक्ताओं का चयन

जबलपुर।
प्रतिष्ठित आयकर अधिवक्ता श्री विनय भमोरे को आयकर अपीलीय अधिकरण (आईटीएटी) में न्यायिक सदस्य के रूप में चुना गया है। 1941 में इस अहम न्यायिक संस्था के गठन के बाद से यह पहला मौका है जब जबलपुर के किसी अधिवक्ता को इसमें न्यायिक सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। कलचुरी समाज ने इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए श्री विनय भमोरे को बधाई दी है।
आपको बता दें कि ‘निष्पक्ष, सुलभ और सत्वर न्याय’ के प्रेरणा-वाक्य पर काम करने वाले आईटीएटी के नए न्यायिक सदस्यों की चयन सूची भारत सरकार के व्यैक्तिक मामलों (पर्सनैल अफेयर्स) मंत्रालय की अपॉइंटिंग कमेटी ने बीते दिनों जारी की जिसमें देशभर से महज 18 अधिवक्ताओं को चुना गया है। श्री विनय भमोरे को आयकर अधिनियमों पर उनके गहन अध्ययन व जानकारी और आईटीएटी में वकालत के दीर्घ अनुभव को देखते हुए इस सूची में शामिल किया गया है। इससे पहले श्री भमोरे लगातार 8 वर्षों तक आयकर अधिवक्ता के रूप में एमपी हाईकोर्ट की मुख्य पीठ जबलपुर में आयकर विभाग का पक्ष रख चुके हैं। 1994 से आयकर अपीलीय अधिकरण की जबलपुर पीठ में वकालत कर रहे श्री भमोरे आईटीएटी की इंदौर व नागपुर पीठ में भी अपने पक्षकारों की पैरवी कर चुके हैं। यही नहीं, सेंट्रल एक्साइज सर्विस टैक्स अपीलेट ट्रिब्यूनल दिल्ली में भी उन्होंने कई मौकों पर पक्षकारों की पैरवी की है।


बता दें कि श्री विनय भमोरे जबलपुर के कलचुरी समाज के प्रतिष्ठित भमोरे परिवार से ताल्लुक रखते हैं। आपके पिता कीर्तिशेष श्री धरमचंद भमोरे भी अपने दौर के ख्यातिनाम अधिवक्ता थे। वह मध्य प्रदेश स्टेट बार काउंसिल के लगातार 10 वर्षों तक निर्वाचित सदस्य और कोषाध्यक्ष रहे थे। उन्हीं के कार्यकाल में स्टेट बार काउंसिंल के वर्तमान भवन का निर्माण हुआ था। श्री विनय भमोरे ने भी वकालत के क्षेत्र में पिता की विरासत को आगे बढ़ाया है। खास बात यह है कि उनके दोनों पुत्र भी वकालत के पेशे में हैं। बड़े पुत्र श्री सुषोघ भमोरे जबलपुर हाईकोर्ट में अधिवक्ता हैं तो छोटे पुत्र श्री सुयश भमोरे मुंबई में कॉरपोरेट लॉयर हैं। श्री विनय भमोरे का परिवार सामाजिक क्षेत्र में भी काफी सक्रिय हैं। उनकी बड़ी बहन श्रीमती अर्चना जायसवाल राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ की राष्ट्रीय संयोजिका हैं, और प्रदेश कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री हैं। श्री विनय भमोरे शिवहरेवाणी के संस्थापक स्व. श्री आनंद गुप्ता के भांजे हैं, और शिवहरेवाणी के प्रबंधक श्री अविरल गुप्ता के ममेरे भाई हैं।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video