April 16, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार समाज

राममय हुआ राधाकृष्ण मंदिर; कलचुरी संत श्री अभिरामदास बोले- रामकथा सुनने वालों पर होती है राम की कृपा

  • मंदिर में ‘श्री राम कथा श्री हनुमान चरित्र ज्ञान यज्ञ सप्ताह’ का शुभारंभ
  • 31 मार्च को होंगे ताड़कावध, अहिल्या उद्धा औऱ हनुमान जन्म के प्रसंग

आगरा।
आगरा में लोहामंडी स्थित शिवहरे समाज की धरोहर राधाकृष्ण मंदिर में 30 मार्च को रामनवमी के पावन दिन ‘श्री राम कथा श्री हनुमान चरित्र ज्ञान यज्ञ सप्ताह’ का विधिवत शुभारंभ हो गया है। श्योपुर से आए स्वजातीय संत श्री अभिरामदास जी महाराज (श्री बाबूलाल शिवहरे) ने पहले दिन धर्म, कर्म, पाप-पुण्य, ईश्वर और अवतार की अवधारणाओं की सनातनी व्याख्या करते हुए रामचरित मानस की महिमा के बखान के साथ अपना व्याख्यान शुरू किया और बालकांड में रामजन्म के प्रसंग के साथ आज की रामकथा का समापन किया। कल 31 मार्च को दशरथ पुत्रों के नामकरण संस्कार, ताड़का वध, अहिल्या उद्धार और हनुमान जन्म की कथा होगी।  
इससे पूर्व मुख्य आयोजक श्री भगवान स्वरूप शिवहरे एवं उनके परिवारीजनों व स्वजातीय मित्रों ने ‘राधाकृष्ण मंदिर के बेसमेंट हॉल’ में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच व्यासपीठ का पूजन किया। दोपहर 2 बजे संत श्री अभिरामदासजी महाराज व्यासपीठ पर विराजित हुए। संत श्री अभिरामदासजी ने अपनी प्रभावशाली वाणी और बीच-बीच में मानस की पंक्तियों व भजनों की संगीतमयी प्रस्तुतियों से परिसर में उपस्थित सभी श्रोताओं को प्रभावित किया। उन्होंने सरल भाषा में इस सहजता से रामकथा का वर्णन किया, कि उनकी बात देखने-सुनने वालों के सीधे मन में उतर रही थी। उन्होंने कहा कि जहां राम की कृपा होती है, वहीं रामकथा हो पाती है, और रामकथा के श्रवण से प्रभु राम की कृपा प्राप्त होती है। तुलसी रचित रामचरित मानस के सातों कांडों का संक्षिप्त परिचय देते हुए उन्होंने बाल कांड से कथा का आरंभ किया और भगवान राम के जन्म की कथा का वर्णन किया। 
हॉल मे उपस्थित सभी भक्तजन भगवान राम के जन्म की खुशी में झूम उठे। राम की संगीतमयी बधाइयों पर महिलाओं और पुरुषों ने जमकर नृत्य किए। भगवान राम के बाल स्वरूप में युवा कारोबारी श्री आकाश शिवहरे एवं श्रीमती प्रियंका शिवहरे के एक साल के पुत्र नव शिवहरे को हर कोई अपनी गोद में लेने को लालायित नजर आया। आज की कथा में मुख्य आयोजक श्री भगवान स्वरूप शिवहरे के साथ उनके चारों पुत्रों अनूप शिवहरे, आलोक शिवहरे, शैलेष शिवहरे, सुनील शिवहरे, पौत्र आकाश शिवहरे एवं अंबर शिवहरे के अलावा दाऊजी मंदिर समिति के सचिव श्री वीरेंद्र गुप्ता एडवोकेट ने व्यवस्थाएं संभालीं। 
इस दौरान राधाकृष्ण मंदिर के अध्यक्ष श्री अरविंद गुप्ता, महासचिव श्री मुकुंद शिवहरे, वरिष्ठ सदस्य श्री जगदीश गुप्ता, रामगोपाल गुप्ता, प्रेमनारायण शिवहरे, श्री राजेंद्र शिवहरे मास्टरसाहब, श्री सुदामा शिवहरे, श्री गोपाल शिवहरे (सेक्टर-8), अनुराग शिवहरे एडवोकेट समेत कई समाजबंधु उपस्थित रहे। साथ ही श्रीमती पिंकी शिवहरे, रचना शिवहरे, साधना शिवहरे, प्रियंका शिवहरे, सुनीता शिवहरे, रितु शिवहरे, पूनम गुप्ता, रजनी शिवहरे, कमला शिवहरे, बीना शिवहरे समेत कई स्वजातीय महिलाओं ने रामकथा के श्रवण का पुण्य अर्जित किया।

 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार, साहित्य/सृजन

    सर्दियों में खस्ता गजक खाए जाओ…सीताराम शिवहरे के गुण

    समाचार, समाज

    … ताकि हिंदीभाषी कलचुरी भी पढ़ सकें श्री नारायण

    वुमन पॉवर, समाचार

    होली पर बिखरे नारी शक्ति के रंग; शिवहरे सशक्त

    शिक्षा/करियर, समाचार

    एमपीपीएससी-2022: विजयपुर के देवांशु शिवहरे पहले ही प्रयास में

    शिक्षा/करियर, समाचार

    छात्राओं ने कहा- थैंक्यू ‘प्रेपसर्ज’! पूर्व मिस इंडिया शिवांकिता

    वुमन पॉवर, समाचार

    हर आंख नम.. सीहोर में बेटियों ने पिता की

    समाचार, साहित्य/सृजन

    सर्दियों में खस्ता गजक खाए जाओ…सीताराम शिवहरे के गुण

    समाचार, समाज

    … ताकि हिंदीभाषी कलचुरी भी पढ़ सकें श्री नारायण

    वुमन पॉवर, समाचार

    होली पर बिखरे नारी शक्ति के रंग; शिवहरे सशक्त

    शिक्षा/करियर, समाचार

    एमपीपीएससी-2022: विजयपुर के देवांशु शिवहरे पहले ही प्रयास में