आगरा।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की झांकियों के लिए कभी आगरा और आसपास के जिलों में मशहूर रहे शिवहरे समाज की धरोहर राधाकृष्ण मंदिर में इस बार जन्माष्टमी महोत्सव पर अदभुत रंगों और खुश्बुओं वाले फूलों की सजावट मन मोह लेगी। फूलबंगले के लिए दिल्ली से फूल मंगाए गए हैं, खूबसूरत पोशाकें वृंदावन के प्रसिद्ध कारीगरों से तैयार कराई गई हैं। जन्माष्टमी की शाम को मंदिर परिसर ‘फूलों की घाटी’ में तब्दील हो जाएगा जहां रात 9 बजे से भजन संध्या का आयोजन होगा और रात 12 बजे अंतरराष्ट्रीय कथावाचक और धर्म-मर्मज्ञ पं. अनिल चतुर्वेदी ‘शास्त्री’ के मंत्रोच्चार के बाद कन्हाई जन्म लेंगे।
राधाकृष्ण मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री अरविंद गुप्ता और महासचिव श्री मुकुंद शिवहरे की देखरेख में आज मंदिर परिसर में पूरे दिन जन्माष्टमी की तैयारियां चलती रहीं। मंदिर परिसर को आकर्षक कृत्रिम फूलों से सजाया गया है, जो रात को रंग-बिरंगी लाइट्स में अदभुत छटा बिखेरेंगे। महासचिव श्री मुकुंद शिवहरे ने बताया कि जन्माष्टमी की संध्या पर राधाकृष्ण दरबार में फूलबंगला सजाया जाएगा, जिसके लिए दिल्ली से अदभुत रंगों और खुश्बू वाले प्राकृतिक फूल मंगाए गए हैं। सोमवार सुबह ही ये फूल मंदिर को प्राप्त हो जाएंगे जिनसे कुशल कारीगरों द्वारा फूलबंगला बनाया जाएगा। फूलबंगले में सुसज्जित हिंडोले में लड्डूगोपालजी अपने भक्तों को दर्शन देंगे।
श्री मुकुंद शिवहरे ने बताया कि जन्माष्टमी महोत्सव के लिए राधाकृष्ण दरबार, राम दरबार, दुर्गा माता, हनुमानजी और शिव दरबार के लिए आकर्षक पोशाकें तैयार कराई गई हैं। खास बात यह है कि इस बार रेडीमेड ड्रेस के बजाय वृंदावन के बाजार से कपड़ा लेकर वृंदावन के ही कुशल कारीगरों से पोशाक तैयार कराई गई हैं जो सुबह प्राप्त हो जाएंगी। रानी और हरे रंग के बेल-बूटेदार डिजाइन वाले कपड़े से तैयार पोशाक में राधाकृष्ण और सभी दरबारों की अदभुत छटा भक्तों का मन मोह लेंगी।
मंदिर प्रबंध समिति के वरिष्ठ सदस्य श्री रामगोपाल गुप्ता की देखरेख में सुबह से पूरे मंदिर की साफ-सफाई कराई गई। पंजीरी और चरणामृत की प्रसादी तैयार कराने की जिम्मेदारी वरिष्ठ सदस्य श्री जगदीशचंद्र गुप्ता को दी गई है। प्रसादी मंदिर की रसोई में ही तैयार की जाएगी। रात 12 बजे भगवान लड्डूगोपालजी के अभिषेक और महाआरती के पश्चात प्रसादी का वितरण किया जाएगा। इससे रात 9 बजे से मंदिर परिसरों में भजन संध्या होगी, जिसमें भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति के रस से सराबोर भजनों की संगीतमयी प्रस्तुति होगी। इसमें राधाकृष्ण मंदिर महिला समिति की सदस्यों की भी भागीदारी रहेगी।
जन्माष्टमी महोत्सव की व्यवस्थाओं में मंदिर समिति के उपाध्यक्ष श्री अशोक शिवहरे ‘अस्सो भाई’, कोषाध्यक्ष श्री कुलभूषण गुप्ता ‘राम भाई’, सचिव श्री धीरज शिवहरे, सह-उपाध्यक्ष श्री ऋषिरंजन शिवहरे समेत समिति के सभी सदस्य सहयोग कर रहे हैं।
Leave feedback about this