April 14, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

आगरा नगर निगम से रिटायर हुईं रागिनी शिवहरे; 40 वर्षों से अधिक अवधि की सेवा; निगम में समाजबंधुओं का ‘सहायता केंद्र’ थीं रागिनी

आगरा।
आगरा के किसी शिवहरे समाजबंधु को जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्र बनवाना हो, टैक्स का कोई मामला हो या फिर नगर निगम से पड़ने वाले आए-दिन के अन्य जरूरी काम कराने हों, तो अक्सर रागिनी शिवहरे की सहायता से इनकी जटिल और उलझाऊ प्रक्रियाओं से खासी राहत मिल जाती है। 40  वर्ष से अधिक लंबी सेवा के बाद रागिनी शिवहरे बीते शनिवार को नगर निगम से रिटायर हो गई हैं। रिटायरमेंट पर नगर निगम कर्मियों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी, इस अवसर पर उनके परिवारीजन भी उपस्थित रहे। 

श्रीमती रागिनी शिवहरे आगरा नगर निगम के ताजगंज जोन में टैक्स विभाग में प्रथम श्रेणी क्लर्क के पद से रिटायर हुई हैं। हल्का मदन, नाई की मंडी निवासी स्व. श्री बुलाकी दास शिवहरे के पुत्री श्रीमती रागिनी शिवहरे 19 वर्ष की आयु से नगर निगम को सेवाएं प्रदान कर रही हैं। वह टेलीफोन आपरेटर से शुरूआत कर हाउस टैक्स, टोल टैक्स (चुंगी), स्वास्थ्य विभाग, नजूल विभाग औऱ निर्माण विभाग में भी काम कर चुकी हैं। उनके रिटायर होने के बाद नगर निगम में अब कोई शिवहरे नहीं रहा, जो स्वजातीय होने का लिहाज कर शिवहरेबंधुओं को विशेष सहायता प्रदान कर सके। श्रीमती रागिनी से पहले श्री श्यामलालजी शिवहरे से समाजबंधुओं को काफी मदद मिलती थी जो करीब दो दशक पहले नगर निगम से रिटायर हो चुके हैं। श्रीमती रागिनी शिवहरे के पति स्व. श्री शैलेंद्र शिवहरे  ‘शैलू’ प्रतिष्ठित  आबकारी व्यवसायी थे, दो वर्ष पूर्व उनका आकस्मिक निधन हो गया था।  श्रीमती रागिनी की दो पुत्रियां हैं, बड़ी पुत्री नेहा शिवहरे विवाहित हैं और अपने पति सचिन खंडेलवाल के साथ ग्वालियर में रहती हैं। जबकि, छोटी पुत्री सुश्री तान्या शिवहरे आगरा में सदर स्थित एचडीएफसी बैंक में काम करती हैं।

शनिवार को नगर निगम के ताजगंज जोन कार्यालय में श्रीमती रागिनी शिवहरे का विदाई समारोह हुआ। इस दौरान नगर निगम के अधिकारियो व कर्मियों के साथ ही उनके परिवारीजन भी मौजूद रहे। नगर निगम कर्मियों की ओऱ से सम्मानित किए जाने के बाद श्रीमती रागिनी शिवहरे ग्वालियर रोड पर मधुनगर स्थित अपने घर पहुंची जहां परिवारीजनों ने ढोल-ताशों से उनकी सेवानिवृत्ति का स्वागत किया। इस दौरान उनके जेठ श्री सुभाषचंद्र शिवहरे (रिटायर्ड आरटीओ) एवं जेठानी श्रीमती ऊषारानी शिवहरे, जेठ श्री रवि शिवहरे एवं जेठानी श्रीमती शालिनी, भतीजे श्री विनय शिवहरे (आर्चीज गैलरी) व श्री कशिश शिवहरे एवं भतीजाबहू श्रीमती अनीता विनय शिवहरे, पुत्री सुश्री तान्या शिवहरे, भतीजी सुश्री श्रेया शिवहरे, भाई-भाभी श्री संजय शिवहरे (राधाकृष्ण मंदिर समिति) एवं श्रीमती आरती शिवहरे समेत कई अन्य रिश्तेदार व समाजबंधु भी उपस्थित रहे। 
दाऊजी मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री बिजनेश शिवहरे एवं राधाकृष्ण मंदिर के अध्यक्ष श्री अरविंद गुप्ता ने श्रीमती रागिनी शिवहरे को रिटायरमेंट के बाद सुखद जीवन की शुभकामनाएं दी है। दाऊजी मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष श्री किशन शिवहरे एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती नीरजा शिवहरे  ने श्रीमती रागिनी शिवहरे को शुभकामनाएं और आशीष देते हुए कहा कि काम से रिटायर होने का अर्थ जीवन से रिटायर होना नहीं, बल्कि यह एक नए स्वतंत्र जीवन की शुरुआत है। बता दें कि श्रीमती नीरजा शिवहरे एवं श्री किशन शिवहरे, रागिनी शिवहरे के नन्द- ननदोई हैं।
 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार, साहित्य/सृजन

    सर्दियों में खस्ता गजक खाए जाओ…सीताराम शिवहरे के गुण

    समाचार, समाज

    … ताकि हिंदीभाषी कलचुरी भी पढ़ सकें श्री नारायण

    वुमन पॉवर, समाचार

    होली पर बिखरे नारी शक्ति के रंग; शिवहरे सशक्त

    शिक्षा/करियर, समाचार

    एमपीपीएससी-2022: विजयपुर के देवांशु शिवहरे पहले ही प्रयास में

    शिक्षा/करियर, समाचार

    छात्राओं ने कहा- थैंक्यू ‘प्रेपसर्ज’! पूर्व मिस इंडिया शिवांकिता

    वुमन पॉवर, समाचार

    हर आंख नम.. सीहोर में बेटियों ने पिता की

    समाचार, साहित्य/सृजन

    सर्दियों में खस्ता गजक खाए जाओ…सीताराम शिवहरे के गुण

    समाचार, समाज

    … ताकि हिंदीभाषी कलचुरी भी पढ़ सकें श्री नारायण

    वुमन पॉवर, समाचार

    होली पर बिखरे नारी शक्ति के रंग; शिवहरे सशक्त

    शिक्षा/करियर, समाचार

    एमपीपीएससी-2022: विजयपुर के देवांशु शिवहरे पहले ही प्रयास में