.jpg)
.jpg)


ग्वालियर।
प्रथम राय महिला मंडल ग्वालियर ने राधा अष्टमी का पावन पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया। इस दौरान महिलाओं ने प्रेम के सबसे बड़े प्रतीक ‘भगवान श्रीकृष्ण और राधारानी’ की पूजा अर्चना कर अपने खुशहाल दांपत्य की कामना की।
समारोह का शुभारंभ हैहयवंशाधिपति भगवान श्री सहस्रबाहु अर्जुन की पूजा अर्चना के साथ हुआ। महिलाओं ने राधा-कृष्ण के भक्तिमय गीत प्रस्तुत किए। आस्था, श्रद्धा और भक्ति की इस संगीतमयी शाम में भगवान श्री कृष्ण और राधारानी के बाल स्वरूपों की मनमोहक झांकियों ने चार चांद लगा दिए। महिलाएं भगवान के बाल-स्वरूपों को अपनी गोद में बिठाने के लिए लालायित नजर आईं और उन्हें ढेर सारे उपहार भी भेंट किए। अंत में सभी ने महिलाओं ने एक-दूसरे को राधा-अष्टमी की शुभकामनाएं दीं। मंडल अध्यक्ष श्रीमती रेखा राय ने सभी का आभार जताया। इस दौरान अंजना राय, रविता राय, बबीता शिवहरे, संगीता राय, भारती राय, शालू राय, प्रिया राय, काजल राय, अर्चना राय, रश्मि शिवहरे समेत मंडल की सभी सदस्य उपस्थित रहीं।
Leave feedback about this