ग्वालियर।
राय महिला मंडल ग्वालियर के तत्वावधान में कलवार, कलार, कलाल समाज के आराध्य राज राजेश्वर भगवान सहस्रबाहु अर्जुन के गुरु दत्तात्रेय भगवान का जन्मोत्सव पारंपरिक तरीके से मनाया गया। बाड़ा क्षेत्र में सेंट्रल लाइब्रेरी के निकट श्री दत्तात्रेय मंदिर में महिला मंडल की पदाधिकारियों और अन्य समाजबंधुओं ने भगवान दत्तात्रेय की पूजा अर्चना कर आरती की।
आपको बता दें कि दत्तात्रेय भगवान को सहस्त्रबाहु अर्जुन का गुरु माना जाता है। दत्तात्रेय के आशीर्वाद से ही राजा कृतवीर्य के पुत्र अर्जुन को सहस्रबाहु अर्जुन का नाम मिला। सहस्रबाहु का शाब्दिक अर्थ ‘हजार भुजाओं वाला’ होता है। मार्गशीर्ष पूर्णिमा को गुरु दत्तात्रेय का जन्मदिवस माना जाता है। 27 दिसंबर को राय महिला मंडल ग्वालियर की सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने बाडा स्थित दत्तात्रेय मंदिर में पूजा अर्चना कर भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान प्रतिष्ठित समाजसेवी भी उपस्थित रहे। सभी ने भगवान से समाज कल्याण की मंगलकामना की। इसके बाद सभी ने अल्पाहार का आनंद लिया।


पूजा अर्चना के दौरान राय महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती छाया राय, महामंत्री मीना राय, आशा राय, सबिता राय, ममता राय, वरिष्ठ समाजसेवी श्रीमती अरुणा गुप्ता जी, वरिष्ठ समाजसेवी कमल जायसवालॉ, प्रदीप जायसवाल, रामस्वरूप जायसवाल, हुक्म जायसवाल, जितेन्द्र जायसवाल, पंकज जायसवाल, रामप्रकाश शिवहरे, नरेश शिवहरे, अशोक राय, युवा समाजसेवी सुग्रीव राय, हरिओम राय, नरेन्द्र राय कलार, हर्ष राय समेत अनेक समाजबंधु उपस्थित रहे।


Leave feedback about this