ग्वालियर।
ग्वालियर में राय महिला मंडल ने वर्ष 2023 में पूरे साल समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने और बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए निरंतर काम करने का संकल्प लिया है। मंडल की अध्यक्ष श्रीमती छाया राय ने सभी पदाधिकारियों एवं सदस्याओं को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें इस साल समाजहित के काम के लिए समर्पित रहने कहा।
पार्षद रेखा राय के आवास पर हुए बीते रोज राय महिला मंडल के ‘नववर्ष मिलन समारोह’ में अध्यक्ष श्रीमती छाया राय ने कहा कि समाज को बेहतर बनाने में महिलाओं की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है, एक पढ़ी लिखी महिला ही एक सुशिक्षित और सुसंस्कृत समाज की गारंटी होती है। लिहाजा समाज के उत्थान के लिए महिलाओं का शिक्षित होना एक आवश्यक शर्त है और राय महिला मंडल इस दिशा में ठोस काम करेगा।
महिला मंडल अध्यक्ष ने वर्ष 2023 के लिए योजना प्रस्तुत करते हुए कहा कि कार्यक्रमों की यह श्रृंखला मकर संक्रांति पर्व से शुरू हो जाएगी।
समारोह में राय महिला मंडल की महामंत्री मीना राय, रेखा राय (पार्षद), आशा राय, सविता राय, ममता राय, कविता राय, पूजा राय, सुहाना राय, पूजा शिवहरे, ममता राय, सरिता राय, वर्षा राय, प्रीती राय, अंचल राय, वैजयंती राय, अनीता राय, नीतू राय, रामसखी राय और रचना राय समेत सभी पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहीं।
Leave feedback about this