फिरोजाबाद।
फिरोजाबाद में वरिष्ठ भाजपा नेता सुगम शिवहरे ‘लवली’ के संयोजन में निकली राम-बारात की भव्यता की चर्चा इन दिनों शहर में है। चर्चा है कि लेबर कालोनी की रामलीला के 43 साल के इतिहास में इतनी भव्य रामबारात कभी नहीं निकली, और खास बात यह है कि लेबर कालोनी की इस रामबारात ने सदर रामलीला की मुख्य रामबारत की कमी भी पूरी कर दी। लेबर कालोनी के रामलीला मेदान में हर साल होने वाली रामलीला की आयोजक ‘श्री सनातन धर्म रामलीला महोत्सव समिति-2022’ ने रामबारात के शानदार संयोजन के लिए सुगम शिवहरे का आभार व्यक्त किया है।
बता दें कि फिरोजाबाद में सदर और लेबर कालोनी में रामलीला का हर साल आयोजन होता है, जिसके तरह दोनों रामलीला की रामबारातें भव्यता के साथ निकाली जाती हैं। वैसे तो सदर रामलीला की रामबारात शहरवासियों का मुख्य आकर्षण होता है। लेकिन इस बार बारिश के चलते प्रशासन ने रामबारात के आयोजन को निरस्त कर दिया था, लिहाजा शहर के रामभक्तों की आकांक्षा को पूर्ण करने की जिम्मेदारी लेबर कालोनी रामलीला की रामबारात पर आ टिकी। रामबारात के संयोजक सुगम शिवहरे ने बताया कि इतनी बड़ी जिम्मेदारी उनके लिए एक बड़ी चुनौती थी, और सदर रामलीला की रामबारात नहीं निकलने की स्थिति ने यह चुनौती और बड़ी हो गई थी। क्योंकि, अब शहर की निगाह इसी रामबारात पर टिकी थी।
सुगम शिवहरे बताते हैं कि रामबारात की तैयारी तो उन्होंने पिछले हफ्ते ही पूरी कर ली थी लेकिन ऐन वक्त पर सदर रामलीला की रामबारात प्रशासन द्वारा निरस्त किए जाने पर उन्होंने आनन-फानन में योजना को नए सिरे से तैयार किया। बैडों की संख्या बढ़ाई, झांकियां बढ़ाईं। उन्होंने बताया कि रामबारात में भगवान राम और लक्ष्मण के स्वरूपों के साथ बारात में पांच बैंड और 22 झांकियां चल रही थीं। तीन काली के अखाड़े, और एक हनुमानजी का अखाड़ा चल रहा था। हनुमानजी के अखाड़े में हनुमानजी के 12 अलग-अलग स्वरूप चल रहे थे। खास बात यह है कि सभी झांकियां कलाकारों की थीं, कोई यांत्रिक झांकी नहीं थी।
23 सितंबर की शाम साढ़े सात बजे संयोजक सुगम शिवहरे ने भगवान राम की आरती की, स्थानीय विधायक मनीष असीजा ने राम बारात को झंडी दिखाकर रवाना किया। बारात चंद्रवार गेट, पथवारी मंदिर से होती हुई अग्रवाल धर्मशाला, कोटला मोहल्ला, रेलवे स्टेशन होती हुई पुल पार कर देर रात करीब दो बजे लेबर कालोनी के रामलीला मैदान पहुंची। रास्ते में करीब बीस जगहों पर रामबारात का स्वागत किया गया। रामलीला मैदान में रामलीला अध्यक्ष विकास वाजपेयी और मेला संयोजक मयंक भटनागर ने बारात की अगवानी की।
Leave feedback about this