November 21, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार समाज

आगरा के परिचय सम्मेलन के पंजीकरण फार्म इटावा में भी उपलब्ध हुए; यहां वैश्य पहचान को जीते हैं कलचुरी समाज के सभी उपवर्ग

इटावा।
आगरा में शिवहरे समाज के तत्वावधान में आगामी 19 नवंबर को होने वाले प्रथम कलचुरी विवाहयोग्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन के पंजीकरण फार्म अब इटावा में भी उपलब्ध करा दिए गए हैं। जल्द ही इटावा के स्वजातिय (शिवहरे, गुलहरे, पोरवाल, परनामी आदि) परिवारों से स्थानीय प्रतिनिधियों द्वारा संपर्क भी शुरू कर दिया जाएगा। 
इटावा के गारमेंट व्यवसायी श्री विशाल शिवहरे के मुख्य बाजार स्थित ‘शुभ-लग्न’ शोरूम में बीते दिनों एक बैठक आयोजित की गई जिसमें इटावा के प्रमुख वैश्य नेता श्री रामशरण गुप्ता (शिवहरे), श्री हरिओम गुप्ता (गुलहरे) एवं श्री मनु गुप्ता (पोरवाल) के साथ अन्य स्वजातिय बंधुओं ने भी शिरकत की। आगरा से परिचय सम्मेलन की संयोजक ‘शिवहरेवाणी’ के संपादक श्री सोम साहू, राधाकृष्ण मंदिर समिति के उपाध्यक्ष श्री रिषीरंजन शिवहरे और फिरोजाबाद के युवा भाजपा नेता श्री सुगम शिवहरे ‘लवली’ भी इस बैठक में उपस्थित रहे। इस दौरान इटावा के सामाजिक कार्यकर्ता श्री मनोज गुप्ता (शिवहरे) एवं श्री राजेश गुप्ता ‘एलआईसी’ से भी वार्ता हुई। बैठक में इटावा के समाज प्रतिनिधियों ने आश्वस्त किया कि उनके यहां से समाज के चारों उपवर्गों (शिवहरे, गुलहरे, पोरवाल एवं परमानी) के परिवारों के बीच आयोजन का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। प्रमुख स्थानों पर बैनर भी लगा दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इटावा से विवाहयोग्य बच्चों के अधिकतम बायोडेटा उपलब्ध कराए जाएंगे, साथ ही परिचय सम्मेलन में भागीदारी के लिए उन्हें प्रेरित भी किया जाएगा। फिलहाल इच्छुक समाजबंधु फार्म प्राप्त करने के लिए श्री रामशरण गुप्ता (9412283076), श्री हरिओम गुप्ता (9219667282), श्री मनु गुप्ता (7017151120) अथवा श्री विशाल शिवहरे (7417439492) से संपर्क कर सकते हैं। श्री रामसरण गुप्ता ने कहा कि सितंबर माह के प्रथम सप्ताह में वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुमंत गुप्ता की एक प्रेस कांफ्रेंस होनी है, जिसमें उनसे इस परिचय सम्मेलन का जिक्र करते हुए स्थानीय समाज से इसमें भागीदारी की अपील करने का आग्रह करेंगे। मैनपुरी निवासी श्री सुमंत गुप्ता गुलहरे समाज का प्रतिनिधित्व करते हैं। 
आपको बता दें कि इटावा में कलचुरी समाज के चार उपवर्गों ‘शिवहरे, गुलहरे, पोरवाल और परनामी’ के एक हजार से अधिक परिवार रहते हैं। इनमें सबसे अधिक परिवार गुलहरे हैं। खास बात यह है कि यहां कलचुरी समाज का कोई अपना संगठन या समूह नहीं है, बल्कि वे वैश्य संगठनों से जुड़े हुए हैं, और इसी पहचान को जीते हैं। यहां चारों उपवर्गों में एक-दूसरे के यहां वैवाहिक संबंध हैं और ये निकट रिश्तेदारियों में बंधे है। इटावा में कलचुरी समाज के राजनीतिक और सामाजिक प्रभाव का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इटावा नगर पालिका की नवनिर्वाचित चेयरमैन श्रीमती ज्योति गुप्ता एक गुलहरे परिवार से हैं। उनके पति श्री कुलदीप गुप्ता संटू समाजवादी पार्टी के नेता हैं और पूर्व में नगर पालिका चेयरमैन भी रह चुके हैं। इस बार चेयरमैन पद के लिए भाजपा से टिकट की दावेदारी में श्री रामशरण गुप्ता (शिवहरे) की पत्नी श्रीमती शोभा गुप्ता और श्री अन्नू गुप्ता (गुलहरे) की धर्मपत्नी श्रीमती विनीता गुप्ता का नाम भी काफी तेजी से चला था लेकिन पार्टी ने कुसुम दुबे को टिकट दी थी, जिन्हें सपा की श्रीमती ज्योति संटू गुप्ता से हार का सामना करना पड़ा। 
यह सवाल हो सकता है कि इतना प्रभावशाली होने के बावजूद कलचुरी समाज का फिलहाल कोई अपना संगठन क्यों नहीं है, और ना ही कोई व्हाट्सएप ग्रुप है। दरअसल इसका कारण इटावा की राजनीतिक और सामाजिक स्थिति में निहित है। इटावा जातीय राजनीति का गढ़ रहा है। यहां यादव समाज और इसकी वजह से समाजवादी पार्टी का विशेष प्रभाव है। सैफई इसी जिले में है। सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के भाई श्री शिवपाल यादव और डा. रामगोपाल यादव इटावा नगर में निवास करते हैं। श्री विशाल शिवहरे का कहना है कि यहां वैश्य समाज के सभी वर्गों ने एकजुट होकर अपना राजनीतिक अस्तित्व बनाया है, और अब वैश्य समाज राजनीतिक व सामाजिक लिहाज से किसी भी तरह यादव समाज से कम प्रभावशाली नहीं है। इसकी पहचान आर्थिक रूप से मजबूत व्यापारिक समूह की भी है। यही वजह है कि यहां कलचुरी समाज के चारों उपवर्ग (शिवहरे, गुलहरे, पोरवाल और परनामी) वैश्य पहचान को जीते हैं और वैश्य समाज एकता परिषद के जुड़े हुए हैं। वैश्य समाज के सभी वर्गों में इनके वैवाहिक संबंध हैं, निकट रिश्तेदारियां हैं।

 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video