शिवपुरी।
मध्य प्रदेश के शिवपुरी में कलचुरी शिवहरे समाज ने भगवान सहस्रबाहु जयंती के उपलक्ष में विवाहयोग्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जिसमें 40 युवतियों समेत 100 से अधिक ने युवाओं ने मंच पर आकर अपने परिचय दिए। मानस भवन में हुए परिचय सम्मेलन में कई रिश्तों की बात शुरू हुई।
सम्मेलन में शिवपुरी के अलावा गुना, ग्वालियर, दतिया, श्योपुर, विजयपुर, झांसी, भिण्ड, मुरैना, निवाड़ी, टीमकगढ़, अशोकनगर, राजस्थान के कस्बाथाना, सुमरानिया, कोटा, बारां जैसे शहरों से बड़ी संख्या में विवाह योग्य युवक-युवती अपने अभिभावकों के साथ सम्मेलन में पहुंचे थे। शिपुरी कलचुरी शिवहरे समाज के आजीवन संरक्षक डॉ. रामकुमार शिवहरे ने बताया कि परिचय सम्मेलन के परिणाम उत्साहवर्धक रहे और उम्मीद है कि इस परिचय सम्मेलन के माध्यम से कई जोड़ो के संबंध तय होंगे। इसके बाद अगली कड़ी के रूप में समाज द्वारा युवक-युवतियों के सामूहिक विवाह भी कराए जाएंगे।
मंचासीन मालवा ग्रुप के चेयरमैन श्री लक्ष्मीनारायण शिवहरे ने कार्यक्रम की सफलता के लिए आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि परिचय सम्मेलन सामाजिक कुंभ होते हैं जिनमें सभी समाजबंधुओं को भागीदारी करना चाहिए। मुख्य अतिथि के रूप में भोपाल की महापौर श्रीमती मालती राय की गरिमापूर्ण उपस्थिति रही। विशिष्ट अतिथि नरेन्द्र बिरथरे, राजू बाथम, हरवीर सिंह रघुवंशी, माखनलाल राठौर ने अपने उद्बोधन में शिवहरे समाज के आराध्य देव भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन के व्यक्तित्व की खूबियां का बखान करते हुए कहा कि कलचुरी शिवहरे समाज सामाजिक रूप से बहुत जागरूक है और उनके द्वारा परिचय सम्मेलन का आयोजन समाज को आगे बढ़ाने की दिशा में एक रचनात्मक पहल है। उन्होंने कहा कि यदि हम बहुओं को बेटियों की तरह समझेंगे तो परिवार में कभी भी समन्वय नहीं बिगड़ेगा। मंच का संचालन संयुक्त रूप से पवन शिवहरे, राहुल शिवहरे एवं इंदौर से पधारीं श्रीमती निधि शिवहरे ने किया। जिलाध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे एवं कार्यक्रम अध्यक्ष पवन शिवहरे ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
समारोह में पधारे अतिथियों का हुआ सम्मान
कल्चुरी शिवहरे समाज के परिचय सम्मेलन में लगभग 200 से अधिक अतिथियों और समाज के गणमान्य नागरिकों का आयोजकगणों ने सम्मान किया। इस अवसर पर शॉल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। इसके पश्चात समारोह स्थल पर अन्नकूट भण्डारे का आयोजन किया जिसमें सभी अतिथियों और कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
सुचयन स्मारिका का विमोचन
युवक-युवती परिचय सम्मेलन के दौरान अतिथियों ने कल्चुरी शिवहरे समाज शिवपुरी द्वारा प्रकाशित सुचयन स्मारिका का भी विमोचन किया। इस पत्रिका में विवाह योग्य युवक-युवतियों के फोटो सहित बायोडाटा है जिनके जरिये विवाह योग्य युवक-युवती के अभिभावक उनके लिए उचित जोड़े का चयन कर सकेंगे।
इनकी रही उपस्थिति
इस अवसर पर एडवोकेट एमएल राय भोपाल, निवाड़ी जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरोज राय, श्रीमती कमला-लक्ष्मीनारयण शिवहरे, भाजपा जिहलाध्यक्ष राजू बाथम, पूर्व विधायक महेन्द्र यादव, राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त पूर्व विधायक नरेन्द्र बिरथरे, पूर्व विधायक माखनलाल राठौर, नपाध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा, उपाध्यक्ष श्रीमती सरोज-रामजी व्यास, एसडीएम गणेश जायसवाल, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हरवीर सिंह रघुवंशी, श्रीमती अंजना-हरीबाबू शिवहरे पार्षद नगर निगम ग्वालियर, गायत्री शिवहरे, प्रसिद्ध कवियत्री एवं साहित्यकार श्रीमती सीमा-नवीन शिवहरे भोपाल, जिला पंचायत सदस्य अमित राय, विधायक सुदेश राय, दैनिक हिन्दुस्तान एक्सप्रेस के प्रधान संपादक चंद्रप्रकाश शिवहरे, कलचुरी शिवहरे समाज के आजीवन संरक्षक और तरूण सत्ता के प्रधान संपादक डॉ. रामकुमार शिवहरे, जिलाध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे, महामंत्री संतोष शिवहरे, रविन्द्र शिवहरे हंस बिल्डिंग, लालजी शिवहरे, सीताराम शिवहरे, मनोज शिवहरे, तरूण शिवहरे, कुशल शिवहरे, मोहित शिवहरे, चिराग शिवहरे, भागीरथ शिवहरे, महिला जिलाध्यक्ष श्रीमती सीमा शिवहरे, युवा जिलाध्यक्ष पवन शिवहरे, महिला संरक्षक श्रीमती मीरा चौकसे, श्रीमती ऊषा शिवहरे, श्रीमती रेणु शिवहरे, श्रीमती रश्मि शिवहरे, श्रीमती निशा शिवहरे, कोलारस नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका-सुरेन्द्र (सोंटू) शिवहरे, श्रीमती नीलम शिवहरे आदि उपस्थित थीं।
Leave feedback about this