May 14, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
बिज़नेस

Relax के लिए Relaxo…आगरा के सदर में विनय शिवहरे के एक्सक्लूसिव शोरूम की ओपनिंग

आगरा।
कंफर्ट और ड्यूरेबिलिटी के चलते देश के सबसे लोकप्रिय ब्रांडों में शुमार ‘रिलैक्सो फुटवियर’ के चाहने वालों के लिए अच्छी खबर है। सदर क्षेत्र में रविवार 27 जुलाई को ‘रिलेक्सो फुटवियर’ के शोरूम का उदघाटन हुआ है जो आगरा में कंपनी का पहला  एक्सक्लूसिव शोरूम है जहां ग्राहकों को रिलेक्सो के सभी ब्रांडों की हर रेंज कंपनी द्वारा निर्धारित दामों पर उपलब्ध होगी। 
शोरूम का उदघाटन वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन-यज्ञ से हुआ जिसमें प्रोपराइटर श्री विनय शिवहरे ‘पिंटू भाई’ और उनके परिवार के सदस्यों ने भाग लिया। इससे पूर्व श्री विनय शिवहरे के पिताश्री श्री सुभाषचंद्र शिवहरे (रिटायर्ड  डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर)  एवं माताजी श्रीमती ऊषारानी शिवहरे ने फीता काटकर सबसे पहले शोरूम में प्रवेश किया। श्री विनय शिवहरे ‘पिंटू’, उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अनीता शिवहरे, पुत्र  चैतन्य  शिवहरे, पुत्रियां दृष्टि और सृष्टि उनके साथ थे। तत्पश्चात परिजनों ने शोरूम के देवालय में दीप प्रज्ज्वलित कर प्रतिष्ठान के उज्ज्वल भविष्य कर मंगल कामना की। हवन-यज्ञ के साथ विधिवत उदघाटन के बाद सभी आगंतुकों ने प्रसाद ग्रहण किया और मनपसंद फुटवियर खरीदे। 
उदघाटन समारोह में श्री विनय शिवहरे  की मदर इन लॉ  एवं  ग्वालियर में डबरा नगर पालिका की पूर्व चेयरपर्सन श्रीमती सुमन शिवहरे  पत्नी श्री हरीबाबू शिवहरे, चाचाजी श्री रवि शिवहरे,  चाचीजी श्रीमती रागिनी शिवहरे,   कजिन श्रीमती नेहा खंडेलवाल, मामा श्री अऱविंद गुप्ता (अध्यक्ष, राधाकृष्ण मंदिर समिति, लोहामंडी, आगरा), शिवहरेवाणी के संपादक श्री सोम साहू, फोटो जर्नलिस्ट श्री अमित शिवहरे और श्री सुरेश महाजन, श्री डीएस चौहान समेत काफी संख्या में मित्रगण उपस्थित रहे। रिलेक्सो फुटवियर के कारपोरेट ऑफिस से श्री आशीष त्यागी, श्री कमल कुमार एवं श्री अमित सिंह उदघाटन समारोह में विशेष तौर पर आए थे। कार्यक्रम की व्यवस्थाएं स्टाफ ने संभालीं।

कई लोकप्रिय ब्रांड
रिलेक्सो फुटवियर देश की दूसरी सबसे बड़ी फुटवियर निर्माता कंपनी है। इसके सभी ब्रांड ग्राहकों के बीच लोकप्रियता  के शीर्ष पर हैंः-
 स्पार्क्स  (Sparx) के स्लीपर, सैंडल और शूज ने फुटवियर मार्केट में सबसे बड़ी भागीदारी कायम कर ली है।  यह एक ऐसा ब्रांड है जो फुटवियर इंडस्ट्री में किसी पहचान का मोहताज नहीं, और हर वर्ग के ग्राहकों की पसंद बन गया है।
 फ्लाइट (Flite) और  बहमास (Bahmas) ब्रांड के स्लीपर्स भी  अपने बेमिसाल कंफर्ट और मजबूती के चलते ग्राहकों का पसंदीदा ब्रांड बन गए हैं। घर के अंदर चिकनी सतह पर इसकी मजबूत  पकड़  इसे पहनने वालों को कॉन्फिडेंस  प्रदान करती है।
 बोस्टन (Bostan) इस कंपनी का सबसे तेजी से उभरता ब्रांड है, जिसके कई तरह के मेन्स शूज मार्केट में आ चुके हैं। माइक्रोलैदर के बने बोस्टन ब्रांड के शूज स्मार्ट लुक, मजबूती, कंफर्ट और किफायती दामों के बल पर मार्केट में देशी-विदेशी कंपनियों के महंगे ब्रांडों को बड़ी चुनौती पेश कर रहे हैं।
मैरी जेन (Marry Jane) ब्रांड के उत्पाद महिलाओं को घरेलू, ऑफिस या पार्टीज के लिए हर रेंज की लेडीज चप्पलें, सैंडल और शूज उपलब्ध करा रहे हैं। 
किड्स फन (Kids Fun)  ब्रांड के फैन्सी और टिकाऊ चप्पल, सैंडल और शूज बच्चों  को  फुलटूश मस्ती और उछल-कूद करने की आजादी प्रदान करते हैं। पेरेंट्स भी बच्चों को इसे पहनाते हैं तो  पैर  का साइज बढ़ने पर ही उनके लिए नई जोड़ी खरीदने की जरूरत पड़ती है।

कंपनी के श्री आशीष त्यागी ने बताया कि कंपनी के उत्पादों की रेंज इतनी व्यापक है कि ग्राहक को एक साधारण दुकान पर समस्त उत्पाद मिल पाना मुश्किल होता है। उन्होंने कहा कि आगरा में अब तक कंपनी का कोई शोरूम नहीं था, लेकिन अब इस शोरूम के खुलने से ग्राहकों को सहूलियत होगी। सभी ने शोरूम के स्वामी श्री विनय शिवहरे ‘पिंटू’ को शुभकामनाएं दीं।  
बता दें कि श्री विनय शिवहरे ‘पिंटू’ आगरा के सबसे पॉश सदर बाजार में करीब बीस वर्षों से आर्चीज गैलरी का संचालन कर रहे हैं और उनका जी एंड जी इंटरप्राइजेज का यह प्रतिष्ठान महानगर में आर्चीज ब्रांड के कलात्मक उत्पादों और  गिफ्ट आइटम्स की सबसे बड़ी गैलरी है।
 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video