आगरा।
विश्व की 9 शक्तिपीठों में से एक कैला देवी (करौली, राजस्थान) का दरबार 24 नवंबर को आगरा के शिवहरे समाज की आस्था के रंग में सराबोर नजर आएगा। आगरा-फिरोजाबाद विधान परिषद सीट से निर्वाचित भाजपा विधायक श्री विजय शिवहरे एवं उनके भाइयों ने कैला देवी दरबार में पोशाक, छप्पन भोग, फूलबंगला और जागरण का भव्य आयोजन किया है जिसमें परिवारीजनों, रिश्तेदारों, मित्रगणों के साथ ही आगरा से शिवहरे समाज से भी खासी संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना है।
आयोजक परिवार के प्रमुख श्री बिजनेश शिवहरे (अध्यक्ष, दाऊजी मंदिर समिति) ने बताया कि वैसे तो कैला देवी के दरबार में यह आयोजन उनके परिवार की ओऱ से हर वर्ष किया जाता है लेकिन कोरोना महामारी के कारण लंबे अंतराल से यह हो नहीं पा रहा था। लिहाजा परिवार ने इस बार सभी को साथ लेकर मइया के दरबार में परंपरागत हाजिरी देने का निर्णय लिया है। 24 नवंबर को सुबह छप्पन भोग के दर्शन होंगे, दोपहर को भंडारा और रात्रि में देवी जागरण का आयोजन किया गया है। सभी भाइयों बिजनेश शिवहरे, मुकेश शिवहरे, विजय शिवहरे, रवि शिवहरे ‘बॉबी’ और अजय शिवहरे ‘अग्गु’ ने अपने रिश्तेदारों, मित्रों और समाजबंधुओं को मां के पवित्र दरबार में आमंत्रित किया है।
Leave feedback about this