November 23, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

राहुल गांधी की यात्रा में केसरिया झंडे और ‘जय सिया राम’ के जयकारे; अनुज शिवहरे ने सजाई राम दरबार की झांकी, रामसेना के पंडाल में पहुंचे अखिलेश यादव

आगरा।
आगरा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ मार्ग पर केसरिया ध्वजों और राम दरबार की झांकी व ‘जय सिया राम’ के बैनर के साथ खड़े युवाओं ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को ठहरने पर मजबूर कर दिया। अखिलेश गाड़ी से उतरकर रामसेना के युवा कार्यकर्ताओं के बीच आ पहुंचे तो उत्साहित युवाओं में उनके साथ सेल्फी लेने की होड़ लग गई। इन चंद मिनटों के दौरान गाड़ियों के लंबे काफिले को भी रुकना पड़ गया जिसमें एक गाड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी सवार थे।
‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के स्वागत के लिए हाथी घाट पर कामाख्या मंदिर के सामने इस स्वागत पंडाल का आयोजन रामसेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुज शिवहरे ‘शैंकी’ की ओर से किया गया था। इस शिविर में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता, समाजसेवी और कार्यकर्ता भी राहुल गांधी और अखिलेश यादव की यात्रा के स्वागत के लिए पहुंचे थे। यात्रा में आगे चल रही अखिलेश यादव की गाड़ी वहां पहुंची तो समर्थकों ने उन्हें घेर लिया। समर्थकों के इसरार पर अखिलेश यादव गाड़ी से उतरकर पंडाल में पहुंचे। इस दौरान ‘जय सिया राम’ और ‘अखिलेश यादव जिंदाबाद’ के नारों से पंडाल गूंज उठा। अखिलेश बमुश्किल 3-4 मिनट पंडाल में रहे, समर्थकों के साथ फोटो खिंचवाई। उनके जाने के बाद लोगों को राहुल गांधी का बेसब्री से इंतजार था लेकिन उनकी गाड़ी तेजी से वहां से गुजर गई। उन्हें मुस्कराकर हाथ हिलाते हुए देखा गया। इस दौरान ‘राहुल गांधी जिंदाबाद’ के जोरदार नारे उठे।

सूत्रों के अनुसार, हाथी घाट पहुंचने तक यात्रा अपने निर्धारित शेड्यूल से करीब डेढ़ घंटा लेट हो चुकी थी, लिहाजा आगे के व्यस्त शेड्यूल को देखते हुए राहुल गांधी वहां रुक नहीं सके। अनुज शिवहरे ने बताया कि शिविर में बड़ी संख्या में जुटे कांग्रेस नेता, कार्यकर्ता और समर्थक राहुल-प्रियंका के नहीं रुकने से कुछ निराश जरूर थे लेकिन अखिलेश यादव ने उनके बीच जाकर इस मलाल को धो दिया। अखिलेश ने सभी का उत्साहवर्धन किया, कार्यकर्ताओं के साथ फोटो खिंचाए, और कई लोगों को सेल्फी लेने का मौका भी दिया।
क्या है राम सेना
आपको बता दें कि राम सेना का गठन भगवान राम के नाम पर हो रही नफरत की ‘गंदी राजनीति’ को खत्म करने और देश में सच्चा रामराज्य लाने के उद्देश्य से संत श्री विष्णु विनोदम ने किया था, जिसका राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अनुज शिवहरे को बनाया गया है। यह वही राम सेना है जिसने 2019 के आम चुनाव में वाराणसी संसदीय क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपना प्रत्याशी उतारा था, और बाद में कांग्रेस प्रत्याशी को समर्थन दिया था। राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुज शिवहरे इन दिनों आगरा में स्लॉटर हाउस में अवैध कटान के भ्रष्टाचार का मुद्दा पूरे जोर-शोर से उठा रहे हैं। नार्थ ईदगाह कालोनी निवासी अनुज शिवहरे ने कहा कि राम सेना ने ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ का जोरदार स्वागत कर आगरा से मोहब्बत का संदेश देने का काम किया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और अखिलेश यादव की जोड़ी ने तेजी से सूबे की सियासत के रुख को बदला है। उन्होंने कहा कि जनता अब बदलाव चाहती है, और कांग्रेस में देश का भविष्य देख रही है।
ये रहे मौजूद
शिविर में राम सेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता सोनू अग्रवाल, राष्ट्रीय महासचिव चंद्रमोहन जैन एवं राजेश त्यागी, रोहित धनगर, चरन जीत सिंह, चंद्रशेखर कुमार, मनोज शर्मा, कुमार गौरव, सीए अजय गुप्ता, अनिल शर्मा, मोहित साहनी, अफसर अहमद, योगेश कौशल, बबलू गुप्ता आदि शामिल हुए।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video