भोपाल।
युवा हैहय क्षत्रिय कलचुरी कलार समाज मध्यप्रदेश के द्वारा भोपाल में कार्यरत सभी सामाजिक संगठनों के सहयोग से तीन दिवसीय श्री सहस्रबाहु भगवान जन्मोत्सव 9 नवंबर से लेकर 11 नवंबर के बीच धूमधाम से मनाया गया। अरेरा कालोनी में ई-8 बसंतकुंज स्थित श्री सहस्रबाहु भगवान मंदिर में हुए तीन दिनी समारोह के अंतिम दिन शाहपुरा तालाब आटे से बने 10,000 दीपकों के प्रकाश से झिलमिला उठा। इस दौरान कलचुरी समाज के 105 समाजसेवियों को सम्मानित किया गया।
9 नवंबर को जन्मोत्सव का शुभारंभ श्री सहस्रबाहु के चित्र के चारों ओर एवं मंदिर परिसर में एक हजार दीप प्रज्जवलित कर किया गया। जन्मोत्सव के दूसरे दिन 10 नवंबर की शाम देश की सीमा पर शहीद हुए सैनिकों और कोरोना वायरस के संक्रमण से दिवंगत हुए स्वजातीय बंधुओं को समर्पित रही। सभी मोमबत्ती और दीप प्रज्ज्वलित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्य समारोह श्री सहस्रबाहु भगवान मंदिर ई-8 वसंत कुंज अरेरा कॉलोनी शाहपुरा भोपाल में 11 नवंबर को हुआ। श्री सहस्रबाहु कलचुरी महासभा के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं श्री सहस्रबाहु भगवान जन्मोत्सव समारोह के संयोजक श्री राजाराम शिवहरे एवं सुनील मालवीय ने माननीय प्रदेश सरकार के मंत्री श्री विश्वास सारंग, विधायक और पूर्व महापौर श्रीमती कृष्णा गौर, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री भगतसिंह कुशवाह, सुश्री राजो मालवीय, श्री एलएन मालवीय, श्री वीरेंद्र पप्पू राय, बजरंग सेना के प्रदेश अध्यक्ष श्री अमरीश राय, श्रीमती कल्पना राय, श्रीमती मालती राय, श्रीमती सुशीला चौकसे आदि अतिथियों को शाल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
जिला महामंत्री श्री शिशुपाल जायसवाल ने बताया है कि कार्यक्रम विगत 24 वर्षो की भांति ही आयोजित किया गया। शुरुआत सुंदरकांड के पाठ से हुई, दोपहर 4 बजे हवन-पूजन आरती पश्चात शाम 6:00 बजे शाहपुरा तालाब में आटे से बने 10,000 दीपक प्रज्वलित कर विसर्जित किए गए। शाहपुरा तालाब का घाट दीपकों की रोशनी से जगमगा उठा। दीपकों को इस तरतीब से सजाया गया कि सांझ का गहराता झुरमुटा ‘कोरोना मुक्त भारत’ और ‘100 प्रतिशत वैक्सीनेशन’ जैसे संदेशों से प्रकाशित हो उठा। आटे के दीपकों को तालाब में विसर्जित किया गया ताकि उनसे तालाब की मछलियों का भरण-पोषण हो सके।
कार्यक्रम में श्री सुनील मालवीय, देवेंद्र चौकसे, जगदीश आर्य, सुदीप जायसवाल, धीरेन्द्र शिवहरे, डॉक्टर विनोद राय, अमरीश राय, हरभजन शिवहरे, शिशुपाल जायसवाल, दिनेश शिवहरे, अनिल राय, ओम प्रकाश गुरेले, रजनीश राय, मुकेश चौकसे, श्रीमती रमा राय, कैलाश जायसवाल, मुकेश चौकसे, जितेंद्र वर्मा, नीलम चौकसे, लालाराम चौकसे, चंद्रा इंटरप्राइजे, यशवंत चौकसे, मनमोहन वर्मा, झलकन सिंह राय, आनंद शिवहरे, प्यारेलाल उमरे, देवेंद्र राय, अंकुश सूर्यवंशी, नरेश शिवहरे, संजय मालवीय, प्रमोद सिंह जायसवाल, काशीराम जायसवाल, राजेश शिवहरे, प्रेम नारायण जायसवाल, बीडी जायसवाल, राम कृष्ण चौकसे, छोटेलाल चौकसे, विनोद चौकसे, बाबूलाल जी चौकसे, आरबी उमरे, रामसेवक राय, अमित चौधरी, संतोष तिलक, आलोक मालवीय, पीडी राय, पीएन राय, आशीष मालवीय, बीएम राय, अनिल शिवहरे, डीएन जयसवाल, रवीन्द्र कुमार जायसवाल, सुनील मालवीय, एमएल राय, डॉक्टर श्वेतल शिवहरे, श्याम स्वरूप कटकवार, अर्जुन लाल डोहरे, अशोक राय ,घनश्याम चौकसे, सुरेन्द्र कुमार राय, गोकुल वर्मा, एनके मालवीय सीए, हेमंत मालवीय, अमरीश राय, नंदकिशोर जयसवाल, अर्जुन जायसवाल, छवी लवी कलेक्शन, प्रशांत मालवीय, मदन लाल चौकसे, श्रीमती साधना शिवहरे, राजकुमार चौकसे, राधेश्याम शिवहरे, अशोक शिवहरे, राम कुमार राय, अरुण जायसवाल, कौशल सूर्यवंशी, गयाप्रसाद राय, दिनेश राय, चतुर्भुज राय, राजेश चौरागढ़े, पीसी मालवीय, डां अमित मदरेले, संजीव चौकसे टीआई, सुरेश चौकसे, बल्लभ शिवहरे, महेश जायसवाल, मेहुल राय, हर्ष वर्मा, नीलेश वर्मा, मूरत सिंह राय, श्याम स्वरूप शिवहरे, महेंद्र मालवीय समेत बड़ी संख्या में समाजबंधु उपस्थित रहे।
समाचार
भोपाल में सहस्रबाहु जन्मोत्सव; 10,000 दीपकों की रोशनी से झिलमिला उठा शाहपुरा तालाब
- by admin
- November 20, 2021
- 0 Comments
- Less than a minute
- 3 years ago
Leave feedback about this