फिरोजाबाद।
फिरोजाबाद में शिवहरे समाज के संगठन ‘शिवहरे समाज एकता समिति’ ने बीते गुरुवार को कलचुरी समाज के आराध्य भगवान श्री सहस्त्रबाहु अर्जुन का जन्मोत्सव पूरी आस्था और श्रद्धा के साथ मनाया। संस्था के अध्यक्ष श्री कमल गुप्ता एडवोकेट ने इस अवसर पर कहा कि भगवान सहस्त्रबाहु हमारे समाज के गौरवशाली अतीत का प्रतीक हैं, जिस पर हमें गर्व है। भगवान सहस्त्रबाहु का वंशज होने के नाते हमारी महती जिम्मेदारी है कि समाज को एकजुट करने और युवाशक्ति को सकारात्मक दिशा में प्रवृत्त करने का प्रयास करें।
कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष श्री कमल शिवहरे एडवोकेट तथा वरिष्ठ सदस्य श्री रामजीलाल शिवहरे ने भगवान सहस्त्रबाहु के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन कर किया। श्री रामजीलाल शिवहरे ने कहा कि शिवहरे समेत संपूर्ण कलचुरी समाज अपनी पहचान तेजी से बदल रहा है, समाज में शिक्षा का प्रसार हो रहा है और युवा विभिन्न क्षेत्रों में समाज का नाम रोशन कर रहे हैं। ये समाज के बेहतर भविष्य के शुभ संकेत हैं। श्री मनोज शिवहरे ने कहा कि फिरोजाबाद में शिवहरे समाज के सैकड़ों घर हैं, यदि समाज एकजुट हो जाए तो महानगर के राजनीतिक व सामाजिक पटल पर इसे मजबूत पहचान मिल सकेगी। सुगम शिवहरे ने इस सहस्त्रबाहु जयंती पर समाज को एकजुट करने का संकल्प लेने का आह्वान किया।
श्री कमल गुप्ता एडवोकेट ने अपने अध्यक्षीय भाषण में ओबीसी सर्टिफिकेट बनने में आ रही समस्याओं का मुद्दा उठाते हुए कहा कि एकजुटता ही इसका इसका और ऐसी अन्य समस्याओं का एकमात्र समाधान है। उन्होंने फिरोजाबाद के शिवहरे समाज से उनकी संस्था से जुड़ने का आह्वान किया। कार्यक्रम का समापन भगवान सहस्त्रबाहु को बूंदी और सेव का भोग लगाकर किया गया। कार्यक्रम में सोनू शिवहरे, ललितेश शिवहरे, सुशील शिवहरे, अरुण शिवहरे एवं पंकज शिवहरे आदि मौजद रहे।
Leave feedback about this