August 5, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

आगराः सरजू गुप्ता ‘काके भाई’ की बिटिया खुशी सड़क हादसे में बुरी तरह घायल, सिर में गंभीर चोटें, आईसीयू में भर्ती

आगरा।
आगरा में शिवहरे समाज के सच्चे सेवाभावी और ‘हमदर्द’,  सहायता को तत्पर रहने वाले श्री सरजू गुप्ता ‘काके भाई’ की बिटिया सुश्री खुशी गुप्ता बीती शाम सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई है। उसके सिर में गंभीर चोटें आई हैं। सिकंदरा क्षेत्र में कैलाशपुरी स्थित शिर्डी साईं अस्पताल के आईसीयू वार्ड में उसका उपचार चल रहा है। 
19 वर्षीय सुश्री खुशी गुप्ता बीती शाम कैलाशपुरी स्थित अपने घर से अपनी योयो गाड़ी (इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी) से पास स्थित मार्केट तक गई थी। लौटते समय कालोनी के बाहर सड़क किनारे खड़ी इको स्पोर्ट्स गाड़ी के ड्राइवर ने अचानक गेट खोल दिया, जिससे खुशी की स्कूटी चपेट में आ गई। खुशी वहीं सड़क पर गिर गई और बेहोश हो गई। हादसा होते ही सड़क पर लोग जमा हो गए। कालोनी के कुछ लोगों ने खुशी को पहचान लिया और तत्काल काकेभाई के घर जाकर उन्हें सूचित किया। इस बीच इको स्पोर्ट्स पर सवार युवकों ने मिलकर खुशी को उठाया और अपनी गाड़ी से ही उसे उसके घर पहुंचाया। 
खुशी की हालत देख घर में सभी लोग घबरा गए। खुशी बेहोश थी, उसके नाक और कान से खून की धार बह रही थी। सिर पर दायीं तरफ बड़ा गुमड़ा पड़ गया था। उसकी गंभीर हालत देख परिजन उसे तत्काल कैलाशपुरी कालेनी में ही शिर्डी साईं अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने आईसीयू में भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया। इस बीच कालोनी और आसपास के लोगों ने इको स्पोर्ट्स गाड़ी को काकेभाई के घर पर खड़ा करा लिया। सूचना मिलने पर काकेभाई के रिश्तेदार और शिवहरे समाज के भी कई लोग वहां पहुंच गए। 
रात सुश्री खुशी गुप्ता का एमआरआई और सीटी स्कैन कराया गया जिसमें खुशी के दायें कान के ऊपर खोपड़ी की हड्डी में फ्रैक्चर और मस्तिष्क में अंदरूनी चोट की पुष्टी हुई है। इस दौरान इको सपोर्ट्स चला रहे युवक के पिता एडवोकेट महेश बघेल भी पहुंच गए जो भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं। देर रात पुलिस ने आरोपी की इको स्पोर्ट्स गाड़ी को ट्रांसपोर्टनगर पुलिस चौकी में खड़ा करा लिया है जिसके बाद आरोपी को उसके पिता श्री महेश बघेल के साथ जाने दिया गया। 
शुक्रवार सुबह समाचार लिखे जाने तक खुशी की स्थिति में मामूली सुधार बताया जा रहा है लेकिन वास्तविक स्थिति दोपहर तक स्पष्ट होगी जब न्यूरोसर्जन खुशी का परीक्षण और जांच रिपोर्ट्स का अध्ययन करेंगे। 
एसएन मेडिकल कालेज में कार्यरत श्री सरजू गुप्ता की पहचान एक ऐसे सह्रदयी और संवेदनशील व्यक्ति के रूप में है जो समाज में हर किसी की यथासंभव सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। बीते दिनों कोरोना काल में कोरोना वॉरियर के रूप में और उसके बाद टीकाकरण अभियान में श्री सरजू गुप्ता ने समाज की बड़ी सेवा की है। 
 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार, समाज

    ‘कलचुरी’ के अंतर्गत हो हमारी गणना, महेश्वर बने ‘राजराजेश्वर

    समाचार

    आगरा के ऐतिहासिक कैलाश मेले में शिवहरे परिवार ने

    Uncategorized, शिक्षा/करियर, समाचार

    रोडवेज चालक की बेटी सीए बनी; झांसी की शिवी

    Uncategorized, समाचार, समाज

    दोस्ती के जज्बे को शिवहरे समाज ने दी 51

    Uncategorized, शिक्षा/करियर, समाचार

    Success Story बाड़ी के क्रिश शिवहरे को पहले ही

    Uncategorized, समाचार, समाज

    फिरोजाबाद में बनेंगे शिवहरे बच्चों के ओबीसी प्रमाण-पत्र; विधायक