August 2, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

सतीश जायसवाल तीसरी बार ग्वालियर के निर्विरोध अध्यक्ष, एक और बड़े सामाजिक आयोजन की तैयारी

ग्वालियर।
ऊर्जावान समाजसेवी श्री सतीश जायसवाल को लगातार तीसरी बार कलचुरी महासंघ ग्वालियर का अध्यक्ष चुना गया है। बीते रोज महासंघ की एक बैठक में सभी सदसयों व पदाधिकारियों ने एकस्वर से सतीश जायसवाल के नेतृत्व की सराहना करते हुए उन्हें एक बार फिर निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित किया। अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अशोक जायसवाल (इंदौर) ने श्री सतीश जायसवाल को बधाई देते हुए उन्हें एक और सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं दी हैं। 
बता दें कि 70 वर्षीय श्री सतीश जायसवाल के नेतृत्व में महासंघ ग्वालियर में कलचुरी समाज के कई सामाजिक आयोजन करा चुका है। बीते वर्ष फरवरी में महासंघ ने उन्हीं के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में कलचुरी संत समागम का भव्य आयोजन किया था, जो देशभर में चर्चित रहा था। सरल स्वभाव के श्री सतीश जायसवाल की पहचान एक ऐसे सह्रदयी समाजसेवी की है जो सामाजिक कार्यों के लिए हरदम तत्पर रहते हैं और ग्वालियर के बाहर अखिल भारतीय स्तर पर अपनी विशिष्ट पहचान रखते हैं। 

तेजतर्रार अधिकारी गणेश जायसवाल का सम्मान
बैठक में तेजतर्रार युवा प्रशासनिक अधिकारी श्री गणेश जायसवाल की उपस्थिति खास रही। शिवपुरी के एडीएम श्री गणेश जायसवाल एक व्यक्तिगत यात्रा पर ग्वालियर आए हुए थे। बैठक में महासंघ ने श्री गणेश जायसवाल को सम्मानित किया। श्री गणेश जायसवाल ने महासंघ पदाधिकारियों का परिचय लिया और सामाजिक विषयों पर चर्चा की। बता दें कि श्री गणेश जायसवाल हाल ही में एडीएम के रूप पदोन्नत हुए हैं। इससे पहले वह शिवपुरी में ही एसडीएम के रूप में तैनात थे।

तीसरी बार निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित होने पर श्री सतीश जायसवाल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह जल्द ही अपनी नवीन कार्यकारिणी का गठन करेंगे। उन्होंने कहा कि ग्वालियर में परिचय सम्मेलन और कलचुरी अधिवेशन के भव्य आयोजन करना उनका अगला लक्ष्य है जिसके बारे में अभी विस्तार से चर्चा करना उचित नहीं होगा। नवीन कार्यकारिणी के साथ इसकी रूपरेखा तैयार की जाएगी। 
बैठक में कलचुरी महासंघ ग्वालियर के संजय जायसवाल, योगेश शिवहरे, सुग्रीव राय, हरिमोहन शिवहरे, हरिओम राय, महेश जायसवाल, नरेंद्र राय कलार, दीपक राय, अनिल राय के अलावा कलचुरी महिला महासंघ की श्रीमती अरुणा गुप्ता, श्रीमती अर्चना जायसवाल, श्रीमती रेखा जायसवाल, श्रीमती ज्योति राय शामिल रहे। 
 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार

    आगरा के ऐतिहासिक कैलाश मेले में शिवहरे परिवार ने

    Uncategorized, शिक्षा/करियर, समाचार

    रोडवेज चालक की बेटी सीए बनी; झांसी की शिवी

    Uncategorized, समाचार, समाज

    दोस्ती के जज्बे को शिवहरे समाज ने दी 51

    Uncategorized, समाचार, समाज

    ‘जेवाईएफ मुंबई’ ने जीता ‘कलाल सुपर प्रीमियर लीग’ का

    Uncategorized, शिक्षा/करियर, समाचार

    Success Story बाड़ी के क्रिश शिवहरे को पहले ही

    Uncategorized, समाचार, समाज

    फिरोजाबाद में बनेंगे शिवहरे बच्चों के ओबीसी प्रमाण-पत्र; विधायक