शिवपुरी
सामाजिक सेवा में बढ़-चढ़कर भाग लेने वालीं श्रीमती सीमा शिवहरे को भाजपा महिला मोर्चा का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। पार्टी के जिला नेतृत्व ने अपेक्षा की है कि श्रीमती सीमा शिवहरे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की जन-कल्याणकारी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाकर अधिक से अधिक महिलाओं को पार्टी से जोड़ेंगी। वहीं, श्रीमती सीमा शिवहरे ने पार्टी संगठन का आभार व्यक्त करते हुए नए दायित्वों का पूर्ण जिम्मेदारी से निर्वहन करने का भरोसा दिया है।
बता दें कि शिवपुरी में कलार बाग निवासी श्रीमती सीमा शिवहरे कई सामाजिक संगठनों से जुड़ी हुई हैं। वह ओबीसी महासभा मध्य प्रदेश की अध्यक्ष हैं, और मानवाधिकार आयोग की प्रदेश महासचिव भी हैं। कलचुरी समाज की बात की जाए तो अखिल भारतीय कलचुरी समवर्गीय महासभा की राष्ट्रीय संगठन मंत्री होने के साथ ही कलचुरी समाज की महिला जिलाध्यक्ष भी हैं। जेसीआई डायनेमिक ग्रुप, मानव वेलफेयर सोसाइटी, मानव अधिकार आयोग, संजीवनी फैंस क्लब जैसी कई अन्य समाजसेवी संस्थाओं में भी वह सक्रिय हैं।
मोटर पार्ट्स व्यवसायी श्री दिनेश शिवहरे की धर्मपत्नी श्रीमती सीमा सीमा शिवहरे ने शिवहरेवाणी को बताया कि समाजसेवा में उनका पारिवारिक जुड़ाव रहा है। पापा डा. लक्ष्मण महाजन पशु चिकित्सक थे, जो महिलाओं के सशक्तीकरण के पक्षधर थे। उन्होंने हमेशा खेलकूद, सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए हमें प्रोत्साहित किया। आठवीं की पढ़ाई के बाद आईटीआई की और इसके बाद नवीं क्लास में पढ़ने के दौरान ही उनका विवाह श्री दिनेश शिवहरे से हो गया जो मोटरपार्ट्स व्यवसायी हैं और ट्रैक्टर की एजेंसी भी है। सीमा बताती हैं कि ससुराल में उन्हें खुला माहौल मिला और शादी के बाद बीए तक पढ़ाई की। ससुर स्व. श्री काशीराम शिवहरे और सासू मां स्व. श्रीमती रामबाई शिवहरे की प्रेरणा और सहयोग से सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय हुईं। अब तीन बेटियों निधि, शिवांगी और वंशिका तथा पुत्र देवांश शिवहरे के सहयोग से आज भी सामाजिक क्षेत्र में सक्रियता बनी हुई है।
सीमा शिवहरे का कहना है कि समाज और देश की सेवा करना, शोषित-वंचित वर्ग और महिलाओं के अधिकारों के लिए लड़ना ही उनके सामाजिक जीवन का उद्देश्य है। उनका कहना है कि सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में महिलाओं को घर से लेकर बाहर तक, हर कदम पर संघर्ष करना पड़ता है, यही उनके साथ भी हुआ। लेकिन, पति ने हमेशा उनका साथ दिया। उनके सोशल वर्क को देखते हुए ओबीसी महासभा ने उन्हें जिला अध्यक्ष का दायित्व दिया, फिर प्रदेश महासचिव बनाया और वर्तमान में प्रदेश अध्यक्ष के पद पर हैं।
श्रीमती सीमा शिवहरे ने बताया कि राजनीति में उन्हें ज्यादा समय नहीं हुआ है, लेकिन भाजपा ज्वाइन करने के बाद उन्होंने लगातार पार्टी के लिए काम किया, जिसे देखते हुए उन्हें भाजपा महिला मोर्चा का जिला अध्यक्ष बनाया गया है। सीमा का मानना है कि सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में महिलाओं की भूमिका निर्णायक है और उनके आगे बिना समाज और देश का उत्थान संभव नहीं है।
Leave feedback about this