नई दिल्ली।
गुजरात कैडर की सीनियर आईपीएस ऑफीसर श्रीमती अर्चना शिवहरे को माओ प्रभावित ओडीशा सेक्टर में सीआरपीएफ का महानिरीक्षक (आईजीपी) नियुक्त किया गया है। वह देश के किसी भी माओवादी हिंसा से प्रभावित क्षेत्र मे सीआरपीएफ की पहली महिला प्रभारी हैं। उनकी नियुक्ति पांच वर्ष के लिए की गई हैं।
वर्ष 2002 बैच की आईपीएस अधिकारी अर्चना शिवहरे गुजरात कैडर के सीनियर आईएएस अधिकारी श्री जयप्रकाश शिवहरे की धर्मपत्नी हैं। 47 वर्षीय श्रीमती अर्चना शिवहरे की पहचान एक तेज-तर्रार और धाकड़ पुलिस अधिकारी के तौर पर हैं और वह गुजरात में सूरत, गांधीनगर समेत कई शहरों में प्रमुख पदों पर सेवाएं दे चुकी हैं। कुछ वर्षों से वह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं। मूलतः राजस्थान की रहने वाली अर्चना शिवहरे ने जयपुर से बीए, एमबीए किया है। आईपीएस बनने के बाद गुजरात में उनकी मुलाकात आईएएस अधिकारी जयप्रकाश शिवहरे से हुई जिनसे विवाह के बाद उन्होंने अपने नाम के साथ शिवहरे उपनाम जोड़ा। वर्ष 2002 के आईएएस अधिकारी श्री जयप्रकाश शिवहरे यूपी के बांदा के रहने वाले हैं। श्री जयप्रकाश शिवहरे आज भी अक्सर बांदा आते हैं जहां उनके बड़े भाई श्री शिवविशाल शिवहरे अपने परिवार के साथ रहते हैं। श्री शिवविशाल शिवहरे बांदा के प्रतिष्ठित स्टोन क्रशर व्यवसायी हैं और सामाजिक क्षेत्र में भी सक्रिय हैं।
समाचार
सीनियर आईपीएस अर्चना शिवहरे बनीं सीआरपीएफ की महानिरीक्षक; बांदा की बहू हैं यह धाकड़ महिला पुलिस अधिकारी
- by admin
- December 18, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 12 months ago
Leave feedback about this