April 16, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार समाज

परिचय सम्मेलन के पंजीकरण फार्म के लिए फिरोजाबाद में बनाए सात प्वाइंट; जिले से अधिकतम भागीदारी का लक्ष्य; शिवहरे समाज एकता समिति की बैठक

 

फिरोजाबाद।
आगरा में आगामी 19 नवंबर को होने जा रहे कलचुरी युवक-युवती परिचय सम्मेलन के पंजीकरण फार्म वितरण के लिए फिरोजाबाद महानगर में सात स्थान निर्धारित कर दिए गए हैं। इस संबंध में शिवहरे समाज एकता समिति फिरोजाबाद की बीते रोज हुई एक अहम बैठक में तय किया गया कि जिले से अधिक से अधिक विवाहयोग्य युवक-युवतियों की भागीदारी इस परिचय सम्मेलन में सुनिश्चित की जाएगी। 
शिवहरे समाज एकता समिति के अध्यक्ष कमल गुप्ता एडवोकेट की अध्यक्षता में हुई बैठक में परिचय सम्मेलन के लिए पंजीकरण फार्म हेतु महानगर में जो सात प्वाइंट तय किए गए हैं, जो निम्न प्रकार हैः-

1. शिवहरे मोबाइल प्वाइंट, सुहागनग (रामजीलालजी शिवहरे, मो. 9639216435)
2. शिवम गारमेंट्स, चंद्रवार गेट पुल के निकट (शिवम गुप्ता, मो. 9152532546)
3. वैरायटी गारमेंट, जलेसर रोड (विकास शिवहरे, मो. 9897621547)
4. हनुमंत रेडीमेड, 14-चंद्रवार गेट (सुगम शिवहरे, मो. 8755790814)
5. शिवहरे कैमिकल, रामलीला चौराहा, जानकीद्वार के सामने (अजय शिवहरे, मो. 9837270871)
6. भगवती किराना स्टोर, किरन मैरिज होम के सामने, कोटला रोड (धर्मेंद्र शिवहरे, मो. 8864860462)
7. कमल गुप्ता एडवोकेट, राधाकृष्ण मंदिर के बगल में ( मो. 9412265524) 
आपको बता दें कि फिरोजाबाद जिले के कस्बा जसराना में व्यापार संगठन के अध्यक्ष श्री नवीन शिवहरे (मो.9412875723) और टूंडला में मेन मार्केट स्थित हनी कन्फैक्शनरी पर भी पंजीकरण फार्म उपलब्ध करा  दिए हैं।

कोषाध्यक्ष अवी गुप्ता के ‘मुरुगन ट्रांसपोर्ट’ कार्यालय पर हुई बैठक में कहा गया कि फिरोजाबाद महानगर में शिवहरे समाज के लगभग 150 परिवार हैं। समिति के सदस्य अपने आसपास रहने वाले परिवारों से संपर्क कर उन्हें परिचय सम्मेलन के आयोजन से अवगत कराएं और अपने विवाहयोग्य बच्चों के बायोडेटा भेजने के लिए उन्हें प्रेरित करें। इस संबंध में एक पखवाड़े बाद समीक्षा बैठक का आयोजन किया जाएगा। 
ओबीसी सर्टिफिकेट के लिए आंदोलन करेगा समाज
बैठक में शिवहरे समाज के बच्चों के ओबीसी सर्टिफिकेट बनने में आ रही दिक्कतों पर भी चर्चा की गई। इस मुद्दे पर समाजबंधुओं ने जबरदस्त आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि अधिकारियों की अनदेखी से समाज आजिज आ चुका है। पड़ोसी आगरा समेत सभी जनपदों में शिवहरे समाज के बच्चों के ओबीसी सर्टिफिकेट बन रहे हैं लेकिन फिरोजाबाद में समाजबंधु सालों से ये प्रमाण-पत्र नहीं बनवा पा रहे हैं। बैठक में तय हुआ कि समाज इस मुद्दे पर एक बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार करे। इस संबंध में आंदोलन का रोडमैप जल्द तय किया जाएगा। 
बैठक की अध्यक्ष कमल गुप्ता एडवोकेट ने की, संचालन महामंत्री सुगम शिवहरे ‘लवली’ ने किया। बैठक में कोषाध्यक्ष अवी गुप्ता, कार्यालय प्रभारी रामजीलाल शिवहरे, रमेशचंद्र गुप्ता, गोपाल गुप्ता, मनोज गुप्ता (तिलक नगर), संतोष गुप्ता, शंकर गुप्ता, विमल कुमार शिवहरे, कमलेश कुमार शिवहरे, सुधीर कुमार गुप्ता, सुशील कुमार, अजय शिवहरे, अरुन शिवहरे, विशाल शिवहरे, संजीव गुप्ता आदि उपस्थित रहे। 
 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार, साहित्य/सृजन

    सर्दियों में खस्ता गजक खाए जाओ…सीताराम शिवहरे के गुण

    समाचार, समाज

    … ताकि हिंदीभाषी कलचुरी भी पढ़ सकें श्री नारायण

    वुमन पॉवर, समाचार

    होली पर बिखरे नारी शक्ति के रंग; शिवहरे सशक्त

    शिक्षा/करियर, समाचार

    एमपीपीएससी-2022: विजयपुर के देवांशु शिवहरे पहले ही प्रयास में

    शिक्षा/करियर, समाचार

    छात्राओं ने कहा- थैंक्यू ‘प्रेपसर्ज’! पूर्व मिस इंडिया शिवांकिता

    वुमन पॉवर, समाचार

    हर आंख नम.. सीहोर में बेटियों ने पिता की

    समाचार, साहित्य/सृजन

    सर्दियों में खस्ता गजक खाए जाओ…सीताराम शिवहरे के गुण

    समाचार, समाज

    … ताकि हिंदीभाषी कलचुरी भी पढ़ सकें श्री नारायण

    वुमन पॉवर, समाचार

    होली पर बिखरे नारी शक्ति के रंग; शिवहरे सशक्त

    शिक्षा/करियर, समाचार

    एमपीपीएससी-2022: विजयपुर के देवांशु शिवहरे पहले ही प्रयास में