November 1, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

सात साल की दृष्टि जायसवाल का कमाल, 1 मिनट में 64 फारवर्ड वॉकओवर कर गिनीज बुक में दर्ज कराया नाम

बड़ौदा/नवसारी।
पूरा देश इन दिनों टोक्यो ओलंपिक की भाला फेंक स्पर्धा में नीरज चोपड़ा को गोल्ड मैडल मिलने का जश्न मना रहा है, और ऐसे मे गुजरात के नवसारी की एक छोटी सी बच्ची ने भी देश को गौरवान्वित कर देने वाली एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। सात वर्षीय दृष्टि जायसवाल ने महज एक मिनट के अंदर 64 से अधिक फारवर्ड वॉकओवर कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में अपना नाम दर्ज करा लिया है।

 

क्या होता है फारवर्ड वॉकओवर
यदि फारवर्ड वॉकओवर के बारे में आप नहीं जानते हों, तो हम बता दें कि यह एक जिम्नास्टिक एक्ट है जिसमें खिलाड़ी अपने हाथों के बल कलाबाजी खाते हुए आगे बढ़ता है। खिलाड़ी पैरों के बल खड़ा होकर आगे झुकता है और हाथ के बल कलाबाजी खाकर वापस पैरों के बल अपनी पूर्व पोजीशन में आ जाता है। इस तक 360 डिग्री घूमने पर एक एक्ट पूरा होता है। यह बहुत मुश्किल करतब होता है। लेकिन, दृष्टि ने बिना रुके लगातार 64 बार यह एक्ट कर लोगों को अचंभे में डाल दिया

नवसारी से इलेक्ट्रॉनिक्स व्यवसायी श्री पंकज जायसवाल और उनकी गृहणी श्रीमती ट्विंकल जायसवाल की पुत्री दृष्टि अभी दूसरी कक्षा में पढ़ रही है। दृष्टि ने 4 अप्रैल को विश्व रिकॉर्ड के लिए वीडियो कैमरे के सामने यह एक्ट किया था, जिसकी रिकार्डिंग और भेजे गए 120 अन्य साक्ष्यों के परीक्षण के बाद 4 अगस्त को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड की ओर उसका नाम दर्ज किए जाने की पुष्टी की गई। इसके बाद बड़ौदा की जानी-मानी मनोचिकित्सक एवं जायसवाल सर्ववर्गीय सभा की प्रदेश सचिव डा. श्रीमती हर्षा जायसवाल ने शिवहरेवाणी को इसकी जानकारी देने के साथ ही दृष्टि के परिवार से संपर्क भी कराया। 

दृष्टि की उपलब्धि से उत्साहित उसकी मम्मी श्रीमती ट्विटंकल जायसवाल ने शिवहरेवाणी को बताया कि मीडिया में इसके समाचार प्रकाशित होने के बाद दृष्टि मानो कोई सेलिब्रिटी बन गई हो। उसके सम्मान में कहीं न कहीं कार्यक्रम हो रहे हैं जिनमें उन्हें भी जाना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि दृष्टि बहुमुखी प्रतिभा वाली बच्ची है, वह 3 साल की उम्र से जिम्नास्टिक की प्रेक्टिस कर रही है। इसके अलावा वह बहुत अच्छी डांसर भी है। दृष्टि अपने 3 भाई-बहनों में सबसे छोटी है। उसका बड़ा भाई आदित्य जायसवाल 14 साल का है और 9वीं कक्षा में पढ़ता है। बहन 10 साल की है और पांचवी की छात्रा है। दोनों ही छोटी बहन की उपलब्धि से बहुत उत्साहित हैं। दादाजी श्री देवीदास जायसवाल और दादी श्रीमती पुष्पा जायसवाल तो अपनी लाडली की सफलता पर फूले नहीं समा रहे हैं। 

वैसे दृष्टि के खाते में यह कोई पहली कामयाबी नहीं है। वह 2018 से जिम्नास्टिक स्पर्धाओं और डांस व मॉडलिंग प्रतियोगिताओं में भाग ले रही है और नवसारी, बड़ौदा और जयपुर में कई अवार्ड जीत चुकी है। वह यूट्यूब पर एक शॉर्ट डाक्युमेंट्री फिल्म में प्रसिद्ध गुजराती अभिनेता हितेन कुमार के साथ भी काम कर चुकी है। दृष्टि अपनी कामयाबी का श्रेय मम्मी को देती हैं, जो लगातार उसके साथ मेहनत करती हैं, उसे जिम्नास्टिक प्रेक्टिस से लेकर डांस क्लास तक में अपने साथ लेकर जाती हैं। आगे क्या करना चाहेगी, इस सवाल पर दृष्टि कहती है कि ओलंपिक में जिम्नास्टिक का गोल्ड मैडल जीतने का सपना है। और, ओलंपिक गोल्ड मैडल विनर नीरज चोपड़ा अब उसके आदर्श बन गए हैं। 
 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video