वाराणसी।
सावन के पवित्र महीने में बाबा काशी विश्वनाथ की नगरी वाराणसी के नजारे ही और हैं। देशभर से शिवभक्त यहां उमड़ रहे हैं, उफनाई गंगा के तटों पर कांवड़ उठाने वालों का तांता लगा है। हर घाट से ‘हर-हर महादेव’ के जयकारे उठ रहे हैं। और, इन जयकारों में शिवमहिमा की एक आवाज अस्सी घाट स्थित छोटा नागपुर रामजानकी मठ से भी जुड़ रही है जहां आचार्य श्री शिवकुमार दीक्षित इन दिनों शिवपुराण कथा का कह रहे हैं। यह आयोजन आगरा में खंदारी स्थित बैंक कालोनी में रहने वाले एक प्रतिष्ठित शिवहरे परिवार की ओर से कराया जा रहा है।
आगरा में दीवानी कोर्ट के पीछे बैंक कालोनी निवासी ईंट-भट्टा कारोबारी श्री शिवशंकर गुप्ता एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती गीता गुप्ता और पास ही प्रतीक्षा एन्क्लेव निवासी उनके अनुज, पेट्रोलपंप व आबकारी व्यवसायी श्री राजकुमार गुप्ता एवं अनुजवधु श्रीमती मनोरमा गुप्ता ने शिवपुराण कथा का आयोजन कराया है जिसमें आगरा से कई शिवहरे परिवार पहुंचे हुए हैं। कथा कह रहे हैं आचार्य श्री शिवकुमार दीक्षितजी जिन्होंने यूपी सरकार की सेवा में ज्वाइंट कमिशनर (सहकारिता) पद से रिटायर होने के बाद श्रीमदभागवत व शिवपुराण मर्मज्ञ के रूप में देश-दुनिया में ख्याति अर्जित की है। आगरा में कुबेरपुर के निकट गांव रामीगढ़ी के मूलनिवासी स्व. श्री शारदा प्रसाद गुप्ताजी के पुत्रद्वय अपने साथ परिवार, रिश्तेदारों और मित्रों में हर उस व्यक्ति को वाराणसी ले गए हैं जिसने भी शिवपुराण सुनने की इच्छा व्यक्त की। शिवपुराण कथा में आयोजक के लिए पहली शर्त भी यही होती है। आगरा से ट्रेन द्वारा 25 जुलाई को वाराणसी पहुंचे सभी लोगों के ठहरने और भोजन आदि की व्यवस्था कथास्थल रामजानकी मठ के निकट हवेली होटल में की गई है।
कथा का शुभारंभ बीती 27 जुलाई को कलशयात्रा के साथ हुआ। आगरा से गईं सभी शिवहरे महिलाओं ने कलश यात्रा में बड़े उत्साह से भागीदारी की। रामजानकी मठ से निकली कलशयात्रा आसपास के क्षेत्र में घूमती हुई वापस कथास्थल पहुंची जहां पितृ-पूजा और महादेव के पूजन के साथ शिवपुराण कथा का विधिवत श्रीगणेश हुआ। 28 जुलाई से प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से सायं 5 बजे तक शिवपुराण कथा चल रही है। 29 जुलाई को शिवपुराण कथा के दूसरे दिन आचार्य श्री शिवकुमार दीक्षित ने शिव की भक्ति को जीवन में सफलता का मूलमंत्र बताया। उन्होंने कहा कि भगवान शिव की आराधना से ही उन्नति के उत्तम मार्ग प्रशस्त होते हैं। उन्होंने कहा कि कलयुग के पाप तब तक परेशान करेंगे, जब तक शिवपुराण हमारे जीवन में शामिल ना हो जाए, यही शिवपुराण की महिमा है। भगवान शंकर जी मंगल राशि है उनका नाम और ध्यान भी मंगलमय है। सभी शिवभक्त शिवहरे बड़े आनंद से कथा सुनने साथ ही पार्थिव शिवलिंग भी साथ-साथ तैयार रहे हैं।
फिरोजाबाद पेट्रोलपंप एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं फिरोजाबाद में देशी व विदेशी मदिरा के थोक कारोबारी श्री राजकुमार गुप्ता ने शिवहरेवाणी को बताया कि कथा प्रतिदिन दोपहर एक बजे से सायं पांच बजे तक चलेगी। 2 अगस्त को सायं 4 बजे पूर्णाहुति के साथ शिवपुराण कथा वाचन का समापन होगा औऱ अगले दिन 3 अगस्त को दोपहर 12 बजे से विशाल भंडारा होगा।
कथा सुनने के लिए आगरा के प्रतिष्ठित चिकित्सक डा. ज्ञानप्रकाश अपनी धर्मपत्नी श्रीमती अंजू गुप्ता, पुत्र डा. उत्कर्ष गुप्ता एवं पुत्रवधु डा. शिवानी गुप्ता के साथ पहुंचे हुए हैं। बता दें कि डा. शिवानी गुप्ता आयोजक श्री शिवशंकर गुप्ता की पुत्री हैं। इनके अलावा श्रीमती सुमन गुप्ता, बैंक कालोनी निवासी श्री राजेंद्र प्रसाद गुप्ता एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती साधना गुप्ता, स्नेहलता गुप्ता, विनय गुप्ता, पिंकी गुप्ता, अभिमन्यु गुप्ता,, प्रतिभा गुप्ता, राजकुमार गुप्ता उर्फ श्याम, टूंडला से श्री शिवकुमार गुप्ता एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती संदीपिका गुप्ता समेत कई अन्य शिवहरे बंधु शिवपुराण सुनने वाराणसी पहुंचे हुए हैं।
Leave feedback about this