धौलपुर/बाड़ी।
आगरा में आगामी 19 नवंबर को सूरसदन में होने वाले ‘प्रथम कलचुरी युवक-युवती परिचय सम्मेलन’ में धौलपुर-बाड़ी के शिवहरे समाजबंधु अपने विवाहयोग्य बच्चों के साथ बढ़-चढ़कर भागीदारी करेंगे। शिवहरे (कलाल) समाज, धौलपुर के अध्यक्ष श्री रवि शिवहरे ने शिवहरे समाज आगरा के प्रतिनिधियों को यह भरोसा दिया है। शिवहरे समाज, आगरा के प्रतिनिधियों का धौलपुर-बाड़ी में जोरदार स्वागत-सत्कार किया गया।
शिवहरे समाज, आगरा के प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ भाजपा नेता एवं जिला सहकारी उपभोक्ता भंडार समिति के चेयरमैन श्री केके शिवहरे, परिचय सम्मेलन की संयोजक ‘शिवहरेवाणी’ के संपादक श्री सोम साहू, सामाजिक कार्यकर्ता श्री विजय पवैया और फिरोजाबाद के युवा भाजपा नेता श्री सुगम शिवहरे शामिल थे। यात्रा का पहला पढ़ाव धौलपुर में बस स्टैंड के पास श्री अशोक शिवहरे के प्रतिष्ठान ‘शिवहरे फर्नीचर हाउस’ था, जहां अध्यक्ष श्री रवि शिवहरे के साथ श्री रामू जायसवाल (टायर वाले), श्री हरीबाबू शिवहरे (साईं शूज स्टोर), श्री गोविंद गुप्ता, श्री श्यामू जायसवाल व श्री रवि शिवहरे (बाबा) ने आगरा के स्वजातीय बंधुओं का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस दौरान परिचय सम्मेलन की योजना को लेकर तमाम चर्चाएं हुईं। यहां जलपान के बाद सभी लोग बाड़ी के लिए रवाना हुए।
बाड़ी में प्रतिष्ठित समाजसेवी श्री भगवान स्वरूप शिवहरे के नए आवास पर एक बैठक का आयोजन किया जिसमें कई स्थानीय शिवहरेबंधुओं ने शिरकत की। वयोवृद्ध समाजसेवी श्री भगवान स्वरूप शिवहरे एवं श्री मिट्ठनलाल शिवहरे ने भगवान सहस्रबाहु अर्जुन के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर बैठक का शुभारंभ किया। श्री रवि शिवहरे ने आगरा के स्वजातीय बंधुओं को पगड़ी बाधंकर मंचासीन कराया। श्री सोम साहू ने अपने संबोधन में आगरा में होने वाले परिचय सम्मेलन की विस्तार से जानकारी देते हुए धौलपुर-बाड़ी से अधिक से अधिक विवाहयोग्य युवक-युवतियों के बायोडेटा भेजने का आग्रह किया। श्री केके शिवहरे ने कहा कि यह केवल युवक-युवती परिचय सम्मेलन नहीं है, अपितु इसे स्वजातीयबंधुओं का परिचय सम्मेलन भी मानकर अधिकाधिक संख्या में भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने स्थानीय समाजबंधुओं से तन-मन के सहयोग का आग्रह करते हुए धौलपुर-बाड़ी में समाज के एक-एक परिवार से संपर्क कर उनके विवाहयोग्य बच्चों का बायोडेटा भिजवाने और परिचय सम्मेलन को अपना आतिथ्य प्रदान करने का अनुरोध किया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे श्री भगवान स्वरूप शिवहरे ने सभी समाजबंधुओं से परिचय सम्मेलन में अपने विवाहयोग्य बच्चों के साथ भागीदारी करने की अपील की। बैठक में श्री मयंक शिवहरे, श्री ओमप्रकाश जायसवाल (बसेड़ी), श्री योगेंद्र शिवहरे, श्री राजेंद्र कुमार शिवहरे ‘राजू’, श्री अनुज शिवहरे ‘सोनू’, श्री संजीव शिवहरे, श्री दीपक शिवहरे एवं श्री रामू जायसवाल भी उपस्थित थे। इसके बाद आगरा के प्रतिनिधियों ने महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती पायल शिवहरे (पत्नी श्री अनुज शिवहरे ‘सोनू’) से उनके निवास पर भेंट की, जहां मंडल की कोषाध्यक्ष श्रीमती वंदना शिवहरे (पत्नी श्री शेखर शिवहरे) भी उपस्थित थीं। महिला मंडल ने सभी स्थानीय परिवारों तक आयोजन की जानकारी पहुंचाने और विवाहयोग्य बच्चों के फार्म भरवाने का आश्वासन दिया।
धौलपुर-बाड़ी के शिवहरे-जायसवाल समाज की बात करें तो धौलपुर शहर में तो समाज के गिने-चुने परिवार ही हैं, लेकिन बाड़ी और निकटवर्ती चिलाचोंद नगर में खासी संख्या में शिवहरे परिवार हैं। श्री रवि शिवहरे ने बताया कि बाड़ी में शिवहरे समाज के 75 से अधिक परिवार हैं। श्री रवि शिवहरे ने बताया कि वयोवृद्ध समाजसेवी श्री भगवान स्वरूप शिवहरे एवं श्री मिट्ठनलालजी शिवहरे की पहल एवं प्रयास से समाज ने हाल ही में 400 वर्ग गज का एक भूखंड तुलसीवन रोड पर खरीदा है जिस पर एक धर्मशाला का निर्माण शीघ्र कराया जाएगा। जिला स्तर पर पूरा समाज ‘शिवहरे (कलाल) समाज, धौलपुर’ के एकमात्र संगठन के तले एकजुट है जिसके अध्यक्ष श्री रवि शिवहरे स्वयं भी मूलतः बाड़ी से ही हैं, वर्तमान में धौलपुर रहते हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में संगठन की कमान युवाओं के हाथ में हैं लेकिन वे हर मामले में बुजुर्गों के मार्गदर्शन में ही आगे बढ़ते हैं। संगठन के महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती पायल शिवहरे गवर्नमेंट टीचर हैं। श्री रवि शिवहरे ने बताया कि श्रीमती पायल के अध्यक्ष बनने के बाद से महिला मंडल की पूरी सक्रियता से काम कर रहा है। महिला मंडल से जुड़ने के बाद समाज की महिलाएं अब सामाजिक और राजनीतिक गतिविधियों में आत्मविश्वास से भाग लेती नजर आती हैं। महिला मंडल की श्रीमती वंदना शिवहरे भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष हैं। साथ ही भाजपा की परिवर्तन यात्रा की संयोजिका हैं। वहीं उनकी जेठानी श्रीमती रोशनी शिवहरे (पत्नी स्व. श्री अशोक शिवहरे) कांग्रेस सेवादल की जिला महासचिव है। जबकि श्रीमती आरती शिवहरे (पत्नी श्री राजेश शिवहरे) कांग्रेस सेवादल की अध्यक्ष हैं। ‘बुजुर्गों के लिए आदर-भाव, महिलाओं के प्रति सम्मान और अतिथि-सत्कार’ के संस्कारों से समृद्ध धौलपुर-बाड़ी के शिवहरे समाज की आत्मीयता की अमिट छाप हम अपने हृदय में लेकर लौटे हैं।
समाचार
समाज
नेक संस्कारों से समृद्ध धौलपुर-बाड़ी का शिवहरे समाज; आगरा के परिचय सम्मेलन में बड़ी भागीदारी का भरोसा दिया; स्वागत से अभिभूत आगरा के प्रतिनिधि
- by admin
- September 4, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 1 year ago
Leave feedback about this