November 21, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

धौलपुर के कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल को शिवहरे समाज ने दी भावपूर्ण विदाई, बाड़ी में भव्य समारोह; 30 मई को होने जा रहे रिटायर

बाड़ी (धौलपुर)। 
धौलपुर के जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार जायसवाल 30 मई को रिटायर होने वाले हैं। यह जनता के बीच उनकी लोकप्रियता का ही प्रमाण है कि बीते करीब पंद्रह दिन से जिले में जगह-जगह अलग-अलग सामाजिक संस्थाओं द्वारा उनके विदाई समारोह आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में, बीते रोज बाड़ी में शिवहरे कलाल समाज धौलपुर ने उन्हें भावपूर्ण विदाई दी।
बाड़ी के मथुरा पैलेस में हुअ इस भव्य विदाई समारोह में  भावुक हुए श्री राकेश कुमार जायसवाल ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन के 22 साल धौलपुर मे गुजारे हैं। यहीं तहसीलदार के रूप में पिता की तैनाती के दौरान पढ़ाई-लिखाई की, फिर ढाई वर्ष एसडीएम के रूप में बीते और गत तीन वर्षों से यहां कलक्टर हैं। अब रिटायरमेंट की बेला में जिस प्रकार उनके विदाई समारोह आयोजित किए जा रहे हैं, उसकी मैंने कल्पना नहीं की थी। मैं तो सोच रहा था कि रिटायरमेंट के चार-पांच महीने बाद लोगों से अपने कार्यकाल के बारे में पूछूंगा लेकिन आप लोगों ने रिटायरमेंट से पहले ही मुझे पास की शानदार मार्कशीट दे दी है। उन्होंने कहा कि चूंकि यह विदाई समारोह मेरे समाज की ओर से है, लिहाजा मेरे दिल के बहुत करीब भी है। उन्होंने जिले में शिवहरे कलाल समाज के भविष्य को बेहतर बताते हुए समाजबंधुओं से कहा कि आप सभी को अपने बच्चों की उच्च शिक्षा पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान देना चाहिए, ताकि समाज का नाम रोशन हो। वहीं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती विनिता जायसवाल ने शिवहरे मातृशक्ति से दहेज प्रथा के उन्मूलन के लिए सक्रिय योगदान करने का आह्वान किया, साथ ही कहा कि समाज में बेटे और बेटी के बीच किसी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए, और इसमें महिलाओं की भूमिका और जिम्मेदारी कहीं अधिक महत्वपूर्ण है।
इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष रवि शिवहरे ने बताया कि श्री राकेश कुमार जायसवाल ने धौलपुर के कलक्टर के रूप में अपनी तैनाती के दौरान जिस प्रकार समाजहित के हर कार्य में व्यक्तिगत रूचि ली है, उसने स्वजातीय बंधुओं का ह्रदय जीत लिया है। धौलपुर का शिवहरे कलाल समाज हमेशा उनका आभारी रहेगा। इससे पूर्व रवि शिवहरे के साथ ही उपाध्यक्ष राजू शिवहरे, मंत्री रामदास शिवहरे, कोषाध्यक्ष दीपक शिवहरे ने श्री राकेश कुमार जायसवाल का फूलों की माला और साफा पहनाकर स्वागत किया। समाज के संरक्षकगण भगवान स्वरूप, मिट्टन लाल, देवेंद्र रामस्वरूप एवं पूर्व अध्यक्ष बनवारीलाल ने समाज की ओर से उन्हें स्मृति चिह्न भेंट किया। 
महिला मंडल की ओर से अध्यक्ष पायल शिवहरे, उपाध्यक्ष नीतू शिवहरे, महामंत्री रोशनी शिवहरे, कोषाध्यक्ष वंदना शिवहरे ने श्रीमती विनीता जायसवाल का माला व शॉल पहनाकर स्वागत किया। महिला मंडल की कार्यकारिणी सदस्य भावना शिवहरे, ममता शिवहरे, मंजू शिवहरे, आरती शिवहरे, सुनीता शिवहरे, शालिनी शिवहरे, लक्ष्मी शिवहरे, संगठन मंत्री तारा शिवहरे एवं धौलपुर से श्रीमती सुनीता शिवहरे, निर्मला शिवहरे, रेखा जायसवाल एवं रानी शिवहरे ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर पधारे हुए उपखंड अधिकारी राधेश्याम मीणा का रामू जायसवाल, बिल्लू कोठारी, संजय जायसवाल (बसेड़ी) एवं जगन्नाथ शिवहरे (धौलपुर) ने स्वागत किया। कार्यक्रम में श्री राकेश कुमार जायसवाल ने समाज के भामाशाहों और उभरती प्रतिभाओं को स्मृति चिह्न प्रदान किए। अंत में अध्यक्ष रवि शिवहरे ने सभी का आभार व्यक्त किया। भोजन के साथ समापन हुआ। 
कार्यक्रम धौलपुर से लक्ष्मी नारायण, श्याम, रवि, बाबास अशोक एवं युवा विकास समिति के अध्यक्ष योगेंद्र शिवहरे एवं उनकी कार्यकारिणी, बाड़ी से रामनाथ शिवहरे, जमुनादास शिवहरे, कमलेश शिवहरे, अनुज, सरजू, संजीव, रोशन, कमलेश, राजेश, गोपाल, भरोसी, पप्पू, कृष्ण मुरारी, रामस्वरूप, ललित, राहुल, केशव, भगवान दास, गुलाबचंद, केशव, रोशन, दीपक, विजय, राकेश, शेखर, मोनू, दीपक, मनीष, विष्णु सहित समाज के पुरुष एवं महिला काफी संख्या में एकत्रित हुए।
 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video