आगरा।
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन आगरा का शिवहरे समाज पूरी तरह राममय नजर आया। ज्यादातर शिवहरे परिवारों के घर रामनाम की झंडियों और विद्युत झालरों से सजे रहे। रामायण और सुंदरकांड के पाठ हुए, प्रसादी-भंडारे चले। भाजपा विधायक श्री विजय शिवहरे की ओर से धाकरान चौराहे पर आतिशबाजी कराई गई। सेंटजोंस, सरस्वती शिशु मंदिर (सुभाषपार्क) समेत कई पंडालों में उन्होंने भगवान राम की आरती की, चामुंडा मंदिर में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ एलईडी स्क्रीन पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के संबोधन का सीधा प्रसारण भी देखा।
वैसे भी भगवान राम के प्रति आगरा के शिवहरे समाज की आस्था रही है। यहां शिवहरे समाज की दोनों धरोहरों में राम दरबार स्थापित है। सदरभट्टी चौराहा स्थित दाऊजी मंदिर में राम दरबार की स्थापना स्व. श्री पन्नालाल के परिवार की ओर से सत्तर की दहाई में स्थापित कराया गया था। कल यहां रामदरबार समेत पूरे मंदिर को फूलों और गुबारों से सजाया गया, सुंदरकांड के साथ भगवान राम की विशेष पूजा-अर्चना की गई औऱ प्रसाद वितरण हुआ। वहीं स्व. श्री पन्नालाजी के नाती श्री रवि गुप्ता ने बोदला स्थित अपने प्रतिष्ठान ‘ए टु जेड’ परिसर के मंदिर में भी राम दरबार स्थापित कराए गए हैं जहां बीते दो दिन अखंड रामायण पाठ चला और कल समापन के पश्चान भोजन प्रसादी का आयोजन हुआ।
वहीं लोहामंडी में आलमगंज स्थित समाज की धरोहर राधाकृष्ण मंदिर में श्री कुलभूषण गुप्ता ‘रामभाई’ द्वारा प्रतिष्ठित कराए गए रामदरबार में भी सुंदरकांड का पाठ शिवहरे महिलाओं ने किया। शाम को पूरे मंदिर को दीपकों से सजाकर दिवाली मनाई गई। अपने मधुर कंठ से सुंदरकांड पाठ की सुंदर प्रस्तुति के लिए मशहूर रामभाई ने पूरे दिन शहर में करीब एक दर्जन कार्यक्रमों में सुंदरकाड व भजन गायन किया। ताजगंज में श्री किशन शिवहरे (पूर्व अध्यक्ष, दाऊजी मंदिर आगरा) के ताजगंज स्थित पारिवारिक मंदिर में भी विशेष पूजा अर्चना की गई।
वहीं भारद्वाज आश्रम (हरिया की बगीची) में श्री नवनीत गुप्ता (शासकीय ठेकेदार) की ओर से भक्तों को हनुमान चालीसा और राम रक्षा स्त्रोत का वितरण कराया गया। यहां राम दरबार में विशेष पूजा-अर्चना आश्रम समिति की ओर से कराई गई थी। इस रामदरबार की स्थापना श्री नवनीत गुप्ता के दादा कीर्तिशेषस्व. श्री ह्रदयनारायण गुप्ता ने कराई थी।
इसके अतिरिक्त नाई की मंडी स्थित शिवहरे गली में शिवहरे परिवारों ने सुंदरकांड का पाठ कराया, जिसके बाद भोजन-प्रसादी का आयोजन किया गया। शाहगंज में आनंदपुरम कालोनी के मंदिर में भी शिवहरे परिवारों के सहयोग से राम पूजा-अर्चना का भव्य कार्यक्रम हुआ। सिकंदरा चौराहा पर वरिष्ठ भाजपा नेता श्री केके शिवहरे के पुत्रों श्री अंशुल शिवहरे (पूर्व अध्यक्ष, शिवहरे समाज एकता परिषद) और हिमांशु शिवहरे के साथ ही उन्हीं के परिवार के श्री राहुल शिवहरे, श्री निखिल शिवहरे, श्री अभिनव शिवहरे, श्री मनोज शिवहरे, श्री तनु शिवहरे और श्री संजय शिवहरे की ओर से भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें 200 किलो खीर और 200 किलो खिचड़ी वितरित की गई। बोदला चौराहा पर शिवहरे समाज एकता परिषद के सचिव श्री सत्यप्रकाश शिवहरे ‘लाला भाई’ की ओर से अपने प्रतिष्ठान ‘श्रीराम कोल्डड्रिंक्स’ पर भगवान राम की विशेष पूजा अर्चना के पश्चात बूंदी-लड्डु के भंडारे का आयोजन किया गया। इसके बाद जोरदार आतिशबाजी भी की गई। ट्रांसयमुना कालोनी में श्री अतुल गुप्ता (संस्थापक अध्यक्ष, शिवहरे समाज एकता परिषद) की ओर से अपने प्रतिष्ठान/आवास पर भंडारे व आतिशबाजी का आयोजन किया गया।
भाजपा विधायक श्री विजय शिवहरे के लिए कल का पूरा दिन भगवान राम के नाम रहा। सुबह उन्होंने चामुंडा मंदिर में पूजा अर्चना के पश्चात वहीं बड़ी एलईडी स्क्रीन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण का सीधा प्रसारण देखा। इसके बाद सुभाषपार्क स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में भगवान राम और माता सीता की आरती की। सेंट जोंस चौराहा पर हुए कार्यक्रम में भी श्री विजय शिवहरे से ही आरती कराई गई। इसके अलावा शहर में कई जगह आरती के लिए उन्हें आमंत्रित किया गया था, जहां वह पहुंचे भी। नुनिहाई क्षेत्र में कंबल वितरण किये। शाम को धाकरान चौराहा पर उनकी ओर से जोरदार आतिशबाजी कराई गई।
Uncategorized
‘राममय’ हुआ आगरा का शिवहरे समाज; दोनों धरोहरों में दिवाली; जगह-जगह भंडारे; विधायक विजय शिवहरे ने कराई आतिशबाजी
- by admin
- January 23, 2024
- 0 Comments
- Less than a minute
- 1 year ago






















Leave feedback about this