November 1, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

विजय शिवहरे के नामांकन में शिवहरे समाज का शक्ति प्रदर्शन; जोश के आगे ठंड़ी प़ड़ी 38 डिग्री की गर्मी; जगह-जगह स्वागत

आगरा। 
उत्तर प्रदेश विधान परिषद (स्थानीय निकाय) चुनाव में आगरा-फिरोजाबाद सीट से भाजपा प्रत्याशी विजय शिवहरे ने आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया। नामांकन से पूर्व विजय शिवहरे के समर्थकों के जबरदस्त जूलूस ने लोगों को चौंका दिया। इस दौरान शिवहरे समाज ने भी भारी संख्या में उपस्थिति दर्ज कराकर पहली बार अपनी एकजुटता और राजनीतिक शक्ति का ऐसे जोरदार प्रदर्शन किया। उनके जोश के आगे प्रचंड धूप +-और 39 डिग्री तापमान भी ठंडा पड़ता नजर आया। 
बता दें कि शिवहरे समाज ने विजय शिवहरे के नामांकन जुलूस में अपने शक्ति प्रदर्शन की पहले से ही काफी तैयारियां कर रखी थीं। बीते रोज आगरा और फिरोजाबाद के शिवहरे समाज के प्रतिष्ठित लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर लगातार अपीलें की जा रही थीं। सुभाष पार्क से लेकर कलक्ट्रेट तक समाज के लोगों ने अपने-अपने बैनर लगा रखे थे। शिवहरे युवाओं के संगठन श्री राधे सेवा समिति की ओर आठ विशाल बैनर लगाए गए थे। इन अपीलों का ही असर था कि शिवहरे समाजबंधु अपनी अलग-अलग राजनीतिक प्रतिबद्धताओं के बावजूद विजय शिवहरे के समर्थन में एकजुट नजर आए। 

वाल्मीकी वाटिका पर विजय शिवहरे के पहुंचते ही उनके समर्थकों के साथ शिवहरे समाजबंधुओं ने उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया। विजय शिवहरे को फूलमालाएं पहनाने की होड़ लग गई। अनुमान है कि एक हजार से अधिक मालाएं विजय शिवहरे को पहनाई गईं। विजय शिवहरे ने अपने समर्थकों के साथ पैदल ही एक जुलूस के रूप में कलक्ट्रेट के लिए प्रस्थान किया। जुलूस में एत्मादपुर के विधायक धर्मपाल सिंह, आगरा उत्तर के विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, मेयर नवीन जैन, फिरोजाबाद की मेयर नूतन राठौर, टूंडला विधायक प्रेमपाल सिंह, सिरसागंज के चेयरमैन सोनी शिवहरे, आगरा के जिलाध्यक्ष गिर्राज कुशवाह, महानगर अध्यक्ष भानु महाजन, मथुरा जिलाध्यक्ष मधु शर्मा, फिरोजाबाद के जिलाध्यक्ष वृंदावन लाल गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदौरिया, पूर्व जिलाध्यक्ष श्याम भदौरिया, भाजपा नेत्री बबीता चौहान और भाजपा के सभी पार्षदों समेत कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। 
रास्ते में करीब दस जगह विभिन्न विभिन्न संगठनों और धाकड़ समेत अन्य समाज के लोगों ने उनका अलग-अलग स्वागत किया।. धारान चौराहे पर समर्थकों ने जोरदार आतिशबाजी भी की। स्थिति यह थी कि वाल्मीकी वाटिका से कलक्ट्रेट तक का बमुश्किल आधा किलोमीटर का रास्ता तय करने में दो घंटे लग गए। दोपहर डेढ़ बजे विजय शिवहरे कलक्ट्रेट पहुंचे जहां उन्होंने अपने प्रस्तावकों के साथ नामांकन कक्ष में प्रवेश किया। नामांकन प्रक्रिया मे करीब आधा घंटे लगे, इसके बाद विजय शिवहरे नामांकन कक्ष से बाहर निकले तो समर्थकों ने उसी जोश से उनका स्वागत किया। 

जुलूस मे विजय शिवहरे के सुरक्षा घेरे का प्रभार शिवहरे समाज एकता परिषद के हिमांशु शिवहरे और विकास गुप्ता एडवोकेट ने संभाला। इस सुरक्षा घेरे में विजय शिवहरे के साथ कुछ वरिष्ठ भाजपा नेताओं के अलावा शिवहरे समाज के प्रतिनिधित्व के तौर पर राधाकृष्ण मंदिर समिति के अध्यक्ष अरविंद गुप्ता मौजूद रहे। नामाकंन जुलूस की व्यवस्थाएं युवा भाजपा नेता नीतेश शिवहरे, ब्रजक्षेत्र भाजपा के व्यवसायिक प्रकोष्ठ के सह-संयोजक विकास गुप्ता, भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष गौरव गुप्ता, अमित शिवहरे (ताजगंज) सुगम शिवहरे (फिरोजाबाद) समेत युवा भाजपा नेताओं ने संभाली।  
नामांकन जुलूस में दाऊजी मंदिर समिति के अध्यक्ष बिजनेश शिवहरे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेंद्र राज शिवहरे, महासचिव आशीष शिवहरे (जिज्ञासा पैलेस), उपाध्यक्ष नवनीत गुप्ता (शासकीय ठेकेदार), सचिव वीरेंद्र गुप्ता एडवोकेट, कोषाध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता, सह-कोषध्यक्ष सुनील गुप्ता, धर्मेश शिवहरे (कैलाशपुरी), महेशचंद्र शिवहरे, हरीश शिवहरे (गुड़ियल), सुशील शिवहरे (बबलू भाई), विजय शिवहरे (सिकंदरा) समेत संपूर्ण कार्यकारिणी के साथ ही संरक्षक श्री ब्रजमोहन शिवहरे (प्रिंटिंग प्रेस) भी मौजूद रहे। 

राधाकृष्ण मंदिर के महासचिव मुकुंद शिवहरे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक शिवहरे अस्सो भाई, संजय शिवहरे, ऋषिरंजन शिवहरे, धीरज शिवहरे समेत कार्यकारिणी के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे। शिवहरे समाज एकता परिषद के संस्थापक अध्यक्ष अतुल शिवहरे, संस्थापक एवं संयोजक अमित शिवहरे, महासचिव अंकुर गुप्ता, उपाध्यक्ष डा. गौरव गुप्ता, सत्यप्रकाश गुप्ता लाला (श्रीराम कोल्डड्रिंक्स) अपनी कार्यकारिणी के अन्य सदस्यों के साथ मौजूद रहे। श्रीराधे सेवा समिति के अध्यक्ष धीरज शिवहरे, नीरज शिवहरे, किशन गुप्ता, सुनील शिवहरे, अजय शिवहरे अग्गू, मनोज शिवहरे, गोपाल शिवहरे, तरुन गुप्ता व अन्य सभी सदस्य भी नामांकन जुलूस में रहे। फिरोजाबाद शिवहरे समाज समिति के अध्यक्ष कमल गुप्ता एडवोकेट भी अपनी टीम के साथ मौजूद रहे।
इनके अलावा रवि शिवहरे (सिकंदरा), शिवहरे महासभा के अध्यक्ष मनोज शिवहरे, शिवकुमार गुप्ता (टूंडला), सीमंत साहू, मुन्नालाल शिवहरे, रामजीलाल शिवहरे, शांतिस्वरूप शिवहरे, विकास गुप्ता (गुड्डू), राधाकृष्ण मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष विनय गुप्ता, मुकेश शिवहरे, रवि शिवहरे, धर्मेंद्र शिवहरे (सिकंदरा) अनूप शिवहरे (खंदारी), भाजपा नेता जयप्रकाश शिवहरे, नीरज शिवहरे, कवि शिवहरे, अमित गुप्ता, अरविंद शिवहरे, विशाल शिवहरे, अरुण शिवहरे, विनय शिवहरे, राजीव शिवहरे, रिंकू शिवहरे, मनोज शिवहरे, अवी शिवहरे, हिमांशु शिवहरे, सौरभ शिवहरे, शिव कुमार शिवहरे (शिवम रेस्टोरेंट, फिरोजाबाद)  समेत बड़ी संख्या में समाजबंधु उपस्थित रहे। 
 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video