April 24, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

फिरोजाबाद के शिवहरे समाज ने इस तरह मनाया आजादी का जश्न, आगे बढ़ेगी ओबीसी सर्टिफिकेट की जंग

फिरोजाबाद।
फिरोजाबाद में शिवहरे समाज के संगठन ‘शिवहरे समाज एकता समिति’ ने 15 अगस्त को राष्ट्रीय ध्वज फहराकर स्वतंत्रता दिवस मनाया। इस अवसर पर अध्यक्ष श्री कमल गुप्ता एडवोकेट ने जिले में स्वजातीय युवाओं के ओबीसी प्रमाणपत्र नहीं बनाए जाने पर रोष व्यक्त करते हुए समाज से एकजुट होकर संघर्ष करने का आह्वान किया।

सुहागनगर स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पार्क में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ समाज के आराध्य देव भगवान श्री सहस्त्रबाहु अर्जुन के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ। कार्यक्रम संयोजक श्री सुगम शिवहरे ने अध्यक्ष श्री कमल गुप्ता एडवोकेट और वरिष्ठ समाजबंधु श्री राजकुमार शिवहरे एवं श्री रामजीलाल शिवहरे का माल्यार्पण कर स्वागत किया। अध्यक्ष श्री कमल गुप्ता एडवोकेट ने ध्वजारोहण किया जिसके बाद सभी समाजबंधुओं ने राष्ट्रगान गाया। श्री कमल गुप्ता एडवोकेट ने अपने संबोधन में समाज के बच्चों के ओबीसी सर्टिफिकेट नहीं बनाए जाने का मुद्दा उठाते हुए कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों का रवैया बहुत हठधर्मितापूर्ण है, और इसके लिए समाज को एकजुट होकर ठोस पहल करनी चाहिए। पड़ोसी आगरा में जब ऐसी कोई दिक्कत नहीं है तो फिरोजाबाद के प्रशासनिक अफसरों का रवैया पूरी तरह समझ से परे है।

कार्यक्रम के अंत में सभी ने दो मिनट का मौन धारण कर पिछले सालभर के अंदर कोरोना काल के दौरान काल-कवलित हुए समाजबंधुओं को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के उपरांत ने सभी के लिए नाश्ते और मीठी बूंदी की व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम के दौरान किशोर शिवहरे, हिमांशु शिवहरे, सुशील शिवहरे, मनोज शिवहरे, संजीव शिवहरे, राजीव शिवहरे, अमित शिवहरे, विशाल शिवहरे, आशीष शिवहरे उपस्थित रहे। 
 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार, साहित्य/सृजन

    सर्दियों में खस्ता गजक खाए जाओ…सीताराम शिवहरे के गुण

    समाचार, समाज

    … ताकि हिंदीभाषी कलचुरी भी पढ़ सकें श्री नारायण

    वुमन पॉवर, समाचार

    होली पर बिखरे नारी शक्ति के रंग; शिवहरे सशक्त

    शिक्षा/करियर, समाचार

    एमपीपीएससी-2022: विजयपुर के देवांशु शिवहरे पहले ही प्रयास में

    शिक्षा/करियर, समाचार

    छात्राओं ने कहा- थैंक्यू ‘प्रेपसर्ज’! पूर्व मिस इंडिया शिवांकिता

    वुमन पॉवर, समाचार

    हर आंख नम.. सीहोर में बेटियों ने पिता की

    समाचार, साहित्य/सृजन

    सर्दियों में खस्ता गजक खाए जाओ…सीताराम शिवहरे के गुण

    समाचार, समाज

    … ताकि हिंदीभाषी कलचुरी भी पढ़ सकें श्री नारायण

    वुमन पॉवर, समाचार

    होली पर बिखरे नारी शक्ति के रंग; शिवहरे सशक्त

    शिक्षा/करियर, समाचार

    एमपीपीएससी-2022: विजयपुर के देवांशु शिवहरे पहले ही प्रयास में