फिरोजाबाद।
भाजपा के प्रदेश मंत्री विजय शिवहरे के आगरा-फिरोजाबाद सीट से विधायक (एमएलसी) निर्वाचित होने के बाद से उनके स्वागत और सम्मान का सिलसिला जारी है। अब फिरोजाबाद का शिवहरे समाज ‘शिवहरे समाज एकता समिति’ के बैनर तले आगामी आठ जून को एक भव्य कार्यक्रम में उनका अभिनंदन करेगा।
शिवहरे समाज एकता समिति के अध्यक्ष श्री कमल गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि 8 जून को पूर्वाह्न 11 बजे कंपनी बाग चौराहे पर श्री विजय शिवहरे का अभिनंदन किया जाएगा। बता दें कि एमएलसी बनने के बाद विजय शिवहरे पहली बार फिरोजाबाद नगर आ रहे हैं। 8 जून को विजय शिवहरे सबसे पहले कंपनी बाग चौराहा पहुंचेंगे जहां वह स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का माल्यार्पण करेंगे। इसके पश्चात वहां बडी संख्या में उपस्थित समाजबंधुओं के बीच श्री विजय शिवहरे को स्वागत व अभिनंदन किया जाएगा।
समिति के संस्थापक एवं संगठन मंत्री श्री सुगम शिवहरे ने बताया कि कंपनी बाग चौराहे पर अभिनंदन समारोह के पश्चात श्री विजय शिवहरे की एक सभा बाईपास रोड स्थित शिवम रेस्टोरेंट में होगा जहां वह समाजबंधुओं को संबोधित करेंगे। स्वरुचि भोज के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।
शिवहरे समाज समिति के महासचिव मनोज शिवहरे, सहसचिव अनिल शिवहरे, उपाध्यक्ष ललितेश गुप्ता, उपाध्यक्ष गोपाल शिवहरे, कोषाध्यक्ष सोनू शिवहरे समेत संपूर्ण कार्यकारिणी से समाजबंधुओं से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने का आग्रह किया है।
समाचार
8 जून को एमएलसी विजय शिवहरे का अभिनंदन करेगा फिरोजाबाद का शिवहरे समाज; कंपनी बाग चौराहा और शिवम रेस्टोरेंट में कार्यक्रम
- by admin
- June 7, 2022
- 0 Comments
- Less than a minute
- 4 years ago
Related Post
वुमन पॉवर, समाचार
माधुरी शिवहरे जायसवाल बनीं ‘मिसेज इंडिया एशिया-ब्यूटीफुट स्माइल’; शादी
September 21, 2025









Leave feedback about this