April 6, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार समाज

समरसता और एकजुटता की मिसाल है कैलारस का शिवहरे समाज; आगरा के परिचय सम्मेलन के पंजीकरण फार्म उपलब्ध

 

कैलारस (मुरैना)।
शिवहरे समाज, आगरा के तत्वावधान में आगामी 19 नवंबर को सूरसदन प्रेक्षागृह में होने वाले प्रथम कलचुरी युवक-युवती परिचय सम्मेलन के लिए पंजीकरण फार्म मुरैना के कैलारस उपनगर में भी उपलब्ध करा दिए गए हैं। यहां बीते रोज आगरा से गए प्रतिनिधियों ने कैलारस शिवहरे समाजबंधुओं से मुलाकात की और वहां परिचय सम्मेलन से संबंधित बैनर, स्टीकरण और पंजीकरण फार्म उन्हें उपलब्ध कराए। 
आगरा से जिला सहकारी उपभोक्ता भंडार समिति के चेयरमैन, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं समाजसेवी श्री केके शिवहरे और परिचय सम्मेलन की संयोजक ‘शिवहरेवाणी’ के संपादक सोम साहू ने मुरैना शिवहरे समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी श्री केशवचंद शिवहरे एवं युवा महामंत्री श्री सुनील शिवहरे के साथ कैलारस का दौरा किया। कैलारस में शिवहरे समाज के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी श्री बनफूल शिवहरे के आवास पर एक बैठक हुई जिसमें स्थानीय समाज की कार्यकारिणी के अध्यक्ष श्री ब्रजेश शिवहरे, उपाध्यक्ष श्री प्रकाशचंद शिवहरे, कोषाध्यक्ष श्री विश्वजीत शिवहरे एवं वरिष्ठ सदस्य श्री गयाधर शिवहरे उपस्थित रहे। श्री बनफूल शिवहरे ने परिचय सम्मेलन के आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त किया जो उन्होंने कैलारस के शिवहरे समाज से संपर्क किया है। श्री ब्रजेश शिवहरे ने बताया कि कैलारस में 150 से अधिक शिवहरे परिवार हैं, और वह भरोसा देते हैं कि शत-प्रतिशत परिवारों तक इस परिचय सम्मेलन की जानकारी पहुंचाएंगे और अधिक से अधिक विवाहयोग्य युवक-युवतियां की इस आयोजन में भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। बैठक में लंबी बातचीत के दौरान कैलारस के शिवहरे समाज के बारे में तमाम ऐसी जानकारियां सामने आईं, जो निश्चित ही प्रभावित करने वाली हैं। 
बातचीत में पता चला कि कैलारस में 150 से अधिक शिवहरे परिवार हैं जिनमें ज्यादातर की आजीविका व्यापार से चलती है, कुछ के बड़े कारोबार हैं तो बहुत से छोटी-मोटी दुकानें भी करते हैं। ऐसे परिवार भी बड़ी संख्या में जो खेती-किसानी पर आधारित हैं। उन्होंने बताया कि शिवहरे समाज किसी भी सामाजिक मुद्दे पर एक आम सहमति बनाकर आगे बढ़ता है, समाजिक मामलों में आज तक कभी कोई आपसी खींचतान या मनमुटाव नहीं हुआ। अध्यक्ष ब्रजेश शिवहरे ने बताया कि उनकी पूरी कार्यकारिणी बुजुर्गों की छत्रछाया में काम करती है, हर मामले में उनकी राय व मार्गदर्शन प्राप्त करती है। उन्होंने कहा कि कैलारस का शिवहरे समाज बिना किसी भेदभाव के एक धागे में पिरोई मोती की माला की तरह एकजुट रहता है। बुजुर्गों के प्रति ब्रजेश शिवहरे के आदर व सम्मान भरे शब्दों के अभिभूत श्री बनफूल शिवहरे ने कहा कि ब्रजेश शिवहरे हमारे समाज के अध्यक्ष हैं और पूरी कार्यकारिणी युवाओं की है जो उनके नेतृत्व में भरपूर ऊर्जा से समाज की सेवा कर रही है। उन्होंने बड़े गर्व से बखान किया कि समाज में आज भी किसी शिवहरे परिवार में, खासकर आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों में बेटी की शादी होती है, तो ब्रजेश शिवहरे और उनकी पूरी टीम बेटी के भाइयों की तरह बारातियों के सेवा और शादी की व्यवस्थाओं में जुट जाती है, ये लोग पूरी दावत कराने के बाद सबसे आखिर में भोजन करते हैं, और बेटी को विदा कराकर लौटते हैं। 
उपाध्यक्ष प्रकाशचंद शिवहरे एवं कोषाध्यक्ष विश्वजीत शिवहरे ने बताया कि ब्रजेश शिवहरे की अध्यक्षता वाली हमारी मौजूदा कार्यकारिणी पिछले छह वर्षों से समाज की सेवा कर रही है। हम हर साल मेधावी बच्चों का सम्मान करते हैं, जन प्रतिनिधियों का सम्मान करते हैं, होली मिलन समारोह होता है। और, साल का सबसे बड़ा कार्यक्रम होता है भगवान सहस्रबाहु अर्जुन जन्मोत्सव जिसे मौजूदा कार्यकारिणी ने ही शुरू किया था। समाज के हर कार्यक्रम में नगर के सभी परिवारों की उपस्थिति होती है। 
 

 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार, साहित्य/सृजन

    सर्दियों में खस्ता गजक खाए जाओ…सीताराम शिवहरे के गुण

    समाचार, समाज

    … ताकि हिंदीभाषी कलचुरी भी पढ़ सकें श्री नारायण

    वुमन पॉवर, समाचार

    होली पर बिखरे नारी शक्ति के रंग; शिवहरे सशक्त

    शिक्षा/करियर, समाचार

    एमपीपीएससी-2022: विजयपुर के देवांशु शिवहरे पहले ही प्रयास में

    शिक्षा/करियर, समाचार

    छात्राओं ने कहा- थैंक्यू ‘प्रेपसर्ज’! पूर्व मिस इंडिया शिवांकिता

    वुमन पॉवर, समाचार

    हर आंख नम.. सीहोर में बेटियों ने पिता की

    समाचार, साहित्य/सृजन

    सर्दियों में खस्ता गजक खाए जाओ…सीताराम शिवहरे के गुण

    समाचार, समाज

    … ताकि हिंदीभाषी कलचुरी भी पढ़ सकें श्री नारायण

    वुमन पॉवर, समाचार

    होली पर बिखरे नारी शक्ति के रंग; शिवहरे सशक्त

    शिक्षा/करियर, समाचार

    एमपीपीएससी-2022: विजयपुर के देवांशु शिवहरे पहले ही प्रयास में