मुरैना।
होली का त्योहार भले ही बीत गया लेकिन होली के रंग फिजाओं में अब भी तारी हैं। शिवहरे महिला मंडल ने रविवार को पूरे उत्साह और उमंग से जमकर गुलाल और फूलों की होली खेली। ग्वालियर में #sarinotsorrygwl और ‘जुगाड़ु’ जैसी अनूठी पहल करने वाली सोशल इंफ्लूएंसर एवं समाजसेविका श्रीमती रिचा शिवहरे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।
खास बात यह रही कि ग्वालियर से कलचुरी महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती आशा शिवहरे, संभाग अध्यक्ष श्रीमती संगीता गुप्ता, उपाध्यक्ष श्रीमती गायत्री शिवहरे समेत कई पदाधिकारियों के साथ ही ग्वालियर के वार्ड 31 से पार्षद श्रीमती अंजना शिवहरे भी कार्यक्रम में उपस्थित रहीं। तय किया कि ग्वालियर और मुरैना का स्वजातीय महिला मंडल निकट भविष्य में मिलकर एक बड़ा सामाजिक आयोजन करेगा। मुख्य अतिथि श्रीमती ने अपने उद्बोधन में साड़ी के सौंदर्य और महत्ता का बखान करते हुए सभी बहनों को भारत के इस पारंपरिक परिधान के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम के अंत में सभी महिलाओं ने भगवान कृष्ण और राधा के स्वरूपों के साथ होली खेली और फिर जमकर एक दूसरे को गुलाल लगाया। अंत में सभी ने स्वादिष्ट भोजन-प्रसादी ग्रहण की।
समारोह में शिवहरे महिला मंडल मुरैना की अध्यक्ष अनिता शिवहरे, उपाध्यक्ष सुलेखा शिवहरे, पूर्व अध्यक्ष नीता शिवहरे, सचिव अंजना शिवहरे, कोषाध्यक्ष रंजीता शिवहरे, किरण, ममता, छाया, आशा, शांति, रानी, निशा, अंजना, रुचि, भारती, दीपा, मिथिलेश, उमा, ममता, रचना, भूमि, ममता, रश्मि, रुचि, सपना, रीना, सारिका, गुड़िया, नेहा, आयुषी, रिचा, संचिता, दीक्षा, सुनीता समेत महिला मंडल की सभी सदस्यों समेत 70 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया।
Leave feedback about this