November 21, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार समाज

शिवहरेवाणी अब सातवें वर्ष में; विधायक विजय शिवहरे ने कटवाया केक; आ रहा है मोबाइल एप; आगरा में परिचय सम्मेलन का लक्ष्य

आगरा।
कलचुरी कलार समाज के राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल ‘शिवहरेवाणी’ (www.shivharevaani.com) ने सातवें वर्ष में प्रवेश कर लिया है। शिवहरेवाणी के मुख्य संरक्षक विधायक श्री विजय शिवहरे ने इस खुशी को शिवहरेवाणी की टीम के साथ सेलिब्रेट किया। इस अवसर पर संपादक श्री सोम साहू ने बहुत जल्द शिवहरेवाणी के मोबाइल एप को लांच करने की घोषणा की, जो अभी निर्माणाधीन है। उन्होंने कहा कि आगरा में युवक-युवती परिचय सम्मेलन कराना शिवहरेवाणी के लिए सातवें वर्ष का लक्ष्य है।
गुरुवार को होटल मोती पैलेस के कांफ्रेंस रूम में श्री विजय शिवहरे ने शिवहरेवाणी के संपादक श्री सोम साहू, प्रबंधक श्री अविरल गुप्ता और फोटो एडिटर श्री अमित शिवहरे को आमंत्रित कर उनके साथ केक काटा, और शुभकामनाएं दीं। इस दौरान राधाकृष्ण मंदिर के अध्यक्ष श्री अरविंद गुप्ता, महासचिव श्री मुकुंद शिवहरे, कोषाध्यक्ष श्री कुलभूषण गुप्ता रामभाई, भाजपा नेता विकास गुप्ता और दाऊजी मंदिर समिति के उपाध्यक्ष श्री नवनीत गुप्ता उपस्थित रहे। 

राधाकृष्ण मंदिर समिति के अध्यक्ष अरविंद गुप्ता का मनाया जन्मदिन
इत्तेफाक से गुरुवार को शिवहरे समाज की धरोहर ‘राधाकृष्ण मंदिर’ समिति के अध्यक्ष श्री अरविंद गुप्ता का जन्मदिन भी था। श्री विजय शिवहरे ने श्री अरविंद गुप्ता को मोतियों की माला व पटका पहनाकर सम्मानित किया और अच्छे स्वास्थ्य व दीर्घायु की कामना की। इस दौरान सभी ने श्री अरविंद गुप्ता को बुके देकर शुभकामनाएं दीं। श्री अरविंद गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया।

विधायक श्री विजय शिवहरे ने कहा कि शिवहरेवाणी ने पूरे देश के कलचुरी-कलवार-कलार-कलाल समाज को एक सूत्र में पिरोने की दिशा में अभूतपूर्व काम किया है। हमारा कलचुरी समाज वर्ग, भाषा, क्षेत्र और संस्कृति के आधार बहुविध समाज है, और शिवहरेवाणी इसी विविधता में एकता का प्रतीक बन गई है। शिवहरेवाणी के समाचार अपनी गुणवत्ता, चाहें उसके कंटेंट की बात करें, भाषा, दृष्टिकोण या प्रस्तुति की बात करें, हर लिहाज से स्तरीय, रोचक व पठनीय होते हैं। उन्होंने कहा कि शिवहरेवाणी एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जिससे जुड़े रहकर हम देशभर के हर हिस्से में रहने वाले कलचुरी समाज के बारे में जान पाते हैं, उनकी सामाजिक गतिविधियों के साथ ही उनके इतिहास, उनके सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक और आर्थिक पहलुओं की जानकारी  प्राप्त होती है। उन्होंने शिवहरेवाणी की टीम को बधाई देते हुए आश्वस्त किया कि इस अदभुत पहल के समर्थन के लिए वह हमेशा तत्पर रहेंगे। 
राधाकृष्ण मंदिर के अध्यक्ष श्री अरविंद गुप्ता ने कहा कि यूं तो शिवहरेवाणी न्यूज पोर्टल अब राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुका है, हर जगह के समाचार तत्काल प्राप्त हो जाते हैं। खासतौर से आगरा के शिवहरे समाज को इसका जो लाभ मिला है, वह अब से पहले अकल्पनीय था। शिवहरेवाणी हमारे जीवन का हिस्सा बन रही है। इससे आगरा के शिवहरे समाज को, और आगरा में समाज की धरोहरों को भी देशभर में पहचान मिली है, ठीक वैसे ही जैसे शिवहरेवाणी देशभर के कलचुरी समाज से हमारी पहचान कराती है। 
संपादक श्री सोम साहू ने कहा कि शिवहरेवाणी का सफलता का श्रेय इसके पाठकों, संवाद-सूत्रों और विज्ञापनदाताओं को जाता है। शिवहरेवाणी ने हमेशा समाज में शिक्षा के प्रचार-प्रसार, युवाओं के बेहतर करियर,  प्रगतिशील विचारों व गतिविधियों के प्रोत्साहन और महिला शिक्षा व सशक्तीकरण को अपना लक्ष्य माना है। हमारे समाचार इसकी गवाही हैं। उन्होंने जानकारी दी कि शिवहरेवाणी जल्द ही एक एंड्राइड एप लांच करने जा रही है, जिससे पाठकों को समाचार प्राप्त करने में और आसानी हो जाएगी। साथ ही सातवें वर्ष में युवक-युवती परिचय सम्मेलन कराने का लक्ष्य भी उन्होंने साझा किया। अंत में शिवहरेवाणी के प्रबंधक श्री अविरल गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया। 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video