November 22, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

शिवपुरीः सिलाई मशीन से सपने सिएंगी महिलाएं; कलचुरी शिवहरे समाज के होली मिलन समारोह में निर्धन महिलाओं को भेंट की सिलाई मशीन; नवीन कार्यकारिणी ने शपथ ली

शिवपुरी। 
शिवपुरी में हैहय वंशीय क्षत्रिय कलचुरी (शिवहरे, राय, जायसवाल) समाज की नवगठित कार्यकारिणी ने सामाजिक क्षेत्र में सेवा की जो मुहीम शुरू की है, उसी को आगे बढ़ाते हुए बीते रविवार को शपथ ग्रहण एवं होली मिलन समारोह में निर्धन महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई मशीन वितरित की गईं। समारोह में समाजबंधुओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति संगठन की मुहीम को उनके समर्थन की गवाह बनी।

गांधी पार्क स्थित मानस भवन में आयोजित समारोह में संगठन के जिलाध्यक्ष श्री किशन स्वरूप शिवहरे की पत्नी श्रीमती सुमन शिवहरे की ओर से निर्धन महिलाओं को सिलाई मशीन प्रदान की गई। समारोह में कलचुरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष किशोर जायसवाल इन्दौर, राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला सरला गुप्ता, जयपुर राजस्थान तथा अन्य अतिथि राजेश जायसवाल, सुनील जायसवाल, आनंद चौकसे, मनीषा जायसवाल, नीतू जायसवाल, मधु कश्यप, पूनम गुप्ता, योगेन्द्र जायसवाल उपस्थिति महत्वपूर्ण रही। वहीं नगर से राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त नरेन्द्र विरथरे, प्रहलाद भारती, विधायक कोलारस वीरेंद्र रघुवंशी, जिला अध्यक्ष राजू बाथम की उपस्थिति ने समारोह को गरिमा प्रदान की। 

सभी अतिथियों ने भगवान सहसस्त्रबाहु के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। हिना शिवहरे ने गणेश वंदना पर नृत्या प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में अध्यक्ष किशन स्वरूप शिवहरे, महामंत्री वीरेंद्र शिवहरे, युवा अध्यक्ष अवधेश शिवहरे तथा महिला मोर्चा अध्यक्ष मीना चौकसे द्वारा सभी अतिथियों का पुष्प हार पहनाकर साल, श्रीफल भेंट कर स्वागत किया गया। स्वागत के पश्चात किशन स्वरूप शिवहरे ने स्वागत उदबोधन दिया, तथा महामंत्री वीरेंद्र शिवहरे (पूर्व पार्षद) द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा एवं  योजनाओं पर विस्तृत जानकारी दी। कोषाध्यक्ष रमेश शिवहरे ने वर्तमान समय में देश और समाज में व्याप्त विपरीत समस्या को ध्यान में रख समाज संगठित करने का सुझाव दिया। 
राष्ट्रीय अध्यक्ष किशोर जायसवाल ने कहा कि सामाजिक संगठन से ही सशक्त समाज का निर्माण होता है। शिवहरी में कलचुरी शिवहरे समाज के इस नवीन दायित्व ग्रहण समारोह में हजारों की संख्या में समाजजनों की मौजूदगी दर्शा रही है कि इस संगठन में हरेक व्यक्ति का योगदान है और इसी योगदान से विभिन्न वर्गों में बंटा कलचुरी समाज अब एकत्रीकरण की राह पर चलेगा और सशक्त समाज के निर्माण में अपनी भूमिका का निर्वहन करेगा। अन्य अतिथियों ने भी अपने-अपने उदबोधन में नवगठित कार्यकारिणी के कार्यों की सराहना करते हुए भविष्य में और बेहतर काम करने के लिए शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में श्री किशन स्वरूप शिवहरे की अध्यक्षता में गठित नवीन कार्यकारिणी ने अपने-अपने दायित्वोंं की शपथ ली। संचालन प्रियंका शिवहरे, गजेंद्र शिवहरे द्वारा किया गया। गजेंद्र शिवहरे ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन स्व रूचि भोज के साथ हुआ। 
 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video