April 26, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

दुर्लभ ध्रुव योग में आ रहे हैं श्रीकृष्ण; कल जन्माष्टमी पर फूलों लकदक रहेंगी शिवहरे समाज की दोनों धरोहरें; भगवान की आकर्षक झांकियां करेंगी निहाल;

आगरा।
भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव यानी जन्माष्टमी का पर्व 19 अगस्त को मनाया जाएगा। आगरा में शिवहरे समाज की दोनों धरोहरें, दाऊजी मंदिर और राधाकृष्ण मंदिर में आज से तैयारियां शुरू हो गई हैं। खास बात यह है कि इस बार जन्माष्टमी में वृद्धि और ध्रुव योग का संयोग बन रहा है, जिसे पूजन के लिए विशेष माना जाता है। 

दाऊजी मंदिर के पुजारी एवं ज्योतिषाचार्य रामू पंडितजी ने बताया कि भाद्रपद मास की अष्टमी तिथि 18 अगस्त की रात 11 बजकर 58 मिनट पर शुरू होगी और 19 अगस्त की रात 12 बजकर 47 मिनट पर समाप्त होगी। इस साल कृष्ण जन्माष्टमी काफी शुभ रहने वाली है क्योंकि इस दिन वृद्धि और ध्रुव योग का निर्माण हो रहा है। वृद्धि योग 18 अगस्त को रात 1:42 बजे तक रहेगा और ध्रुव योग 19 अगस्त को रात 12:38 बजे तक रहेगा। अर्धरात्रि के समय अज्ञान रूपी अंधकार का विनाश और ज्ञान रूपी चंद्रमा का उदय हो रहा था, उस समय देवरूपणी देवकी के गर्भ से सबके अंत:करण में विराजमान अष्टमी तिथि एवं रोहिणी नक्षत्र में परब्रह्म परमात्मा भगवान श्री कृष्ण प्रकट हुए। इस दिन भगवान का प्रादुर्भाव होने के कारण यह उत्सव मुख्यत: उपवास, जागरण एव विशिष्ट रूप से भगवान की सेवा का है। 

सदरभट्टी चौराहा स्थित दाऊजी मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री बिजनेश शिवहरे ने बताया कि इस बार मंदिर में प्राकृतिक फूलों का भव्य फूलबंगला सजाया जाएगा, और आकर्षक लाइटिंग इसमें चार चांद लगाएगी। फव्वारे पर रंगीन बर्फ की झांकी होगी। सभी स्वरूप पीले रंग की नई पोशाकों में विराजमान होंगे। लड्डूगोपालजी चांदी के हिंडोले में दर्शन देंगे। 19 अगस्त की अर्धरात्रि 12 बजे भगवान की पूजा-अभिषेक के बाद प्रसाद वितरण होगा। उपाध्यक्ष श्री नवनीत गुप्ता ने बताया कि मंदिर समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने दोपहर को मंदिर परिसर में बैठक कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया। परिसर में फूलवालों ने अपना काम शुरू कर दिया है। 
लोहामंडी में आलमगंज स्थित राधाकृष्ण मंदिर के अध्यक्ष श्री अरविंद गुप्ता ने बताया कि मंदिर परिसर को हर साल की तरह आकर्षक फूलों से सजाया जाएगा। सभी स्वरूप एकजैसी रंगीन पोशाकों में दर्शन देंगे। भोलेनाथ के दरबार में बर्फ की झांकी सजाई जाएगी। महासचिव श्री मुकुंद शिवहरे ने बताया कि रात 9 बजे से मंदिर में भजन संध्या होगी जिसमें श्रीमती संध्या शिवहरे एवं समाज की महिलाएं भगवान श्रीकृष्ण के भजन प्रस्तुत करेंगी। कोषाध्यक्ष श्री कुलभूषण गुप्ता रामभाई ने बताया कि वृंदावन के अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त धर्ममर्मज्ञ पंडित अनिल चतुर्वेदीजी इन दिनों मथुरा में हैं, लिहाजा अर्धरात्रि को भगवान के अभिषेक एवं पूजन के लिए उन्हें आमंत्रित किया गया है। वह श्रीकृष्ण के जन्म के महत्व को लेकर व्याख्यान भी देंगे।
 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार, साहित्य/सृजन

    सर्दियों में खस्ता गजक खाए जाओ…सीताराम शिवहरे के गुण

    समाचार, समाज

    … ताकि हिंदीभाषी कलचुरी भी पढ़ सकें श्री नारायण

    वुमन पॉवर, समाचार

    होली पर बिखरे नारी शक्ति के रंग; शिवहरे सशक्त

    शिक्षा/करियर, समाचार

    एमपीपीएससी-2022: विजयपुर के देवांशु शिवहरे पहले ही प्रयास में

    शिक्षा/करियर, समाचार

    छात्राओं ने कहा- थैंक्यू ‘प्रेपसर्ज’! पूर्व मिस इंडिया शिवांकिता

    वुमन पॉवर, समाचार

    हर आंख नम.. सीहोर में बेटियों ने पिता की

    समाचार, साहित्य/सृजन

    सर्दियों में खस्ता गजक खाए जाओ…सीताराम शिवहरे के गुण

    समाचार, समाज

    … ताकि हिंदीभाषी कलचुरी भी पढ़ सकें श्री नारायण

    वुमन पॉवर, समाचार

    होली पर बिखरे नारी शक्ति के रंग; शिवहरे सशक्त

    शिक्षा/करियर, समाचार

    एमपीपीएससी-2022: विजयपुर के देवांशु शिवहरे पहले ही प्रयास में