August 6, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाज

नरसिंहपुर के श्री पंकज चौकसे ने भोपाल में सहस्त्रबाहु मंदिर के लिए दी 51000 रुपये की सहयोग राशि; मंदिर समिति ने जताया आभार

भोपाल।
मध्य प्रदेश की राजधानी में अशोका गार्डन स्थित भगवान श्री कार्तवीर्य सहस्त्रबाहु मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य में समाजसेवियों का खुलकर सहयोग मिल रहा है। राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री पंकज चौकसे ने मंदिर समिति को जीर्णोद्धार के लिए 51,000 रुपये की सहयोग राशि प्रदान की।
आपको बता दें कि भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन का यह मंदिर भोपाल के अशोका गार्डन में 5000 वर्ग फुट के भूखंड पर निर्मित है। यह भूखंड सरकार द्वारा0 मंदिर निर्माण के लिए आरक्षित है और इस भूखंड में 11 विभिन्न मंदिर हैं। सहस्त्रबाहु मंदिर 600 वर्ग फुट के क्षेत्र में निर्मित है जिसमें वर्ष 2020 में भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा की गई थी। मंदिर के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण का कार्य पिछले काफी समय से कलचुरी समाजबंधुओं के आर्थिक सहयोग से चल रहा है। इसी कड़ी में प्रतिष्ठित समाजसेवी श्री पंकज चौकसे ने 51000 रुपये की धनराशि मंदिर समिति के अध्यक्ष राजन सेवईवार और कोषाध्यक्ष सुधाकर राउत को प्रदान की। इस दौरान सहस्त्रबाहु कलचुरी महासभा के प्रदेश महासचिव प्रकाश राय, कलचुरी महासभा के जिला अध्यक्ष प्रदीप राय भी उपस्थित थे। श्री सेवईवार और श्री राउत ने सहयोग राशि प्राप्त कर श्री पंकज चौकसे का हार्दिक आभार व्यक्त किया।


बता दें कि नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा निवासी श्री पंकज चौकसे (पुत्र स्व. श्री पीताम्बर प्रसाद चौकसे) एक प्रतिष्ठित समाजसेवी हैं जो सामाजिक सेवा कार्यों में सदैव तत्पर रहते हैं। पेशे से सिविल एंड रोड कांट्रेक्टर श्री पंकज चौकसे कलचुरी समाज के कई राष्ट्रीय संगठनों के जिम्मेदार पदों पर हैं। वह राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के साथ ही सहस्त्रबाहु कलचुरी कलार महासभा के राष्ट्रीय सचिव, नरसिहंपुर कलचुरी कलार समाज के जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी का सक्रियता से निर्वहन कर रहे हैं। साथ ही राष्ट्रीय बजरंग सेना के राष्ट्रीय प्रभारी भी हैं। कई बड़े सामाजिक सम्मेलनों, परिचय सम्मेलनों और सामूहिक विवाह समारोह के सफल आयोजनों को अंजाम दे चुके श्री पंकज चौकसे ने गत वर्ष श्रीधाम में अखिल भारतीय सामूहिक विवाह एवं युवक-युवती परिचय सम्मेलन के भव्य आयोजन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया था। अभी बीती 20 जनवरी को ही बुरहानपुर में हुए कलचुरी कलार समाज के युवक-युवती परिचय सम्मेलन के आयोजन में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
सहस्त्रबाहु मंदिर के जीर्णोद्धार में सहयोग के लिए राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष श्री किशोर राज, सहस्त्रबाहु मंदिर समिति संयोजक रमेश गंगभोज, चैनलाल डोहरे, मिथुन बिजेवार, महिला समिति अध्यक्ष कला गंगभोज समेत श्री क्षत्रिय मराठा कलाल समाज व श्री गणेश सहस्त्रबाहु सांस्कृतिक जन कल्याण समिति भोपाल, कलचुरी वार्ता उज्जैन के संपादक राजेश राय ने श्री पंकज चौकसे का हार्दिक आभार व्यक्त किया है।

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार, वुमन पॉवर

    कानपुर की डा. सुभाषिनी शिवहरे की अनूठी पहल; आठ

    मनोरंजन

    sample

    समाचार, वुमन पॉवर

    उत्साहजनक तस्वीरः समाज के लिए आगे आ रहीं महिलाएं;

    शिक्षा/करियर, समाचार

    मुंबई में नींबू-पानी बेचने वाले की होनहार बेटी का

    समाचार, समाज

    ‘कलचुरी’ के अंतर्गत हो हमारी गणना, महेश्वर बने ‘राजराजेश्वर

    समाचार

    अपने इतिहास को दोहराएगी अखिल भारतवर्षीय हैहय कलचुरी महासभा;