April 13, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

नार्थ गोवा से छठी बार सांसद बनेंगे श्रीपद नाइक!; केंद्रीय मंत्री के प्रचार में दिल्ली से पहुंचे शैलेंद्र जायसवाल के हवाले से चुनावी रिपोर्ट

पणजी।
केंद्रीय मंत्री श्रीपद येसो नाइक लगातार छठवीं बार नार्थ गोवा संसदीय क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। अब तक अजेय रहे नाइक की जीत इस बार भी पक्की मानी जा रही है। क्षेत्र के मतदाताओं के बीच नाइक की जबरदस्त लोकप्रियता को देखते हुए भाजपा ने पहली सूची में ही उनकी उम्मीदवारी का ऐलान कर दिया था। उनका प्रचार बिल्कुल आखिरी दौर में चल रहा हैं। नार्थ गोवा में 7 मई को मतदान होना है।
नाइक कलचुरी (कलवार, कलाल, कलार) समाज से हैं और उनके चुनाव प्रचार अभियान में सहायता के लिए अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा की युवा इकाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार जायसवाल एडवोकेट दिल्ली से गोवा पहुंचे हुए हैं। नाइक ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक रखी है। वह लगातार क्षेत्र की जनता से मिल रहे हैं, नुक्कड़ सभाएं कर गोवा के विकास के लिए केंद्र के लिए राज्य की भाजपा सरकार के कार्यक्रमों की जानकारी दे रहे हैं। नार्थ गोवा संसदीय क्षेत्र पर कांग्रेस ने पूर्व डिप्टी सीएम रमाकांत खलप को उतारा है।

एडवोकेट एसके जायसवाल ने शिवहरेवाणी को बताया कि अभी तक की स्थिति में खलप किसी भी तरह नाइक की टक्कर में नहीं हैं। और, इस बार नाइक के साथ मतदाताओं की सहानुभूति भी है। बता दें कि जनवरी, 2021 में श्रीपद नाइक के साथ एक बड़ा हादसा हुआ था, कर्नाटक के कन्नड जिले में उनकी कार सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी थी। इस दुर्घटना में श्रीपद नाइक की धर्मपत्नी श्रीमती विजया और कार ड्राइवर की मौत हो गई थी। नाइक भी बुरी तरह घायल हुए थे। हादसे के दो साल बाद भी क्षेत्र के मतदाता इसे भूले नहीं हैं जो क्षेत्र में उनकी लोकप्रियता की मिसाल है।
नाइक ने शिवहरेवाणी को बताया कि सांसद के रूप में अब तक के 25 साल से अधिक लंबे करियर में उन्होंने हमेशा ही अपने निर्वाचन क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता में रखा है। यही कारण है कि पार्टी नेतृत्व ने लगातार छठी बार उन पर भरोसा जताया है, इसके लिए वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आभारी रहेंगे।
बता दें कि श्रीपद नाइक यहां 1999 से लगातार सांसद चुने आते रहे हैं। यह उनका लगातार छठवां चुनाव है और वह जीतते हैं तो लगातार छठवीं बार सांसद निर्वाचित होंगे। आपको बता दें कि श्रीपद नाइक कलचुरी समाज से हैं लेकिन अखिल भारतीय स्तर पर कलचुरी समाज के बीच इस रूप में उनकी पहचान एडवोकेट एस.के. जायसवाल ने कराई। नाइक देशभर में कलचुरी समाज के कार्यक्रमों में भागीदारी करते हैं।

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    Uncategorized, समाचार

    Utkash weds Shaifali..photo album

    समाचार

    कानपुरः श्री अजय जायसवाल नहीं रहे

    समाचार

    15वां पुण्य स्मरणः स्व. श्री गिरजाशंकरजी गुप्ता

    समाचार

    संशोधित…..दाऊजी मंदिर में 12 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव; फूलबंगला,

    समाचार, समाज

    कलचुरी समाज एकजुट हो, तभी साकार होगा पापन्ना गौड़

    वुमन पॉवर, समाचार

    बाड़ी में वंदना शिवहरे ने संभाली ऐतिहासिक ‘श्रीराम शोभायात्रा’

    Uncategorized, समाचार

    Utkash weds Shaifali..photo album

    समाचार

    कानपुरः श्री अजय जायसवाल नहीं रहे

    समाचार

    15वां पुण्य स्मरणः स्व. श्री गिरजाशंकरजी गुप्ता

    समाचार

    संशोधित…..दाऊजी मंदिर में 12 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव; फूलबंगला,