सिहोर।
कलचुरी, कलाल, कलार समाज को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एकसूत्र में पिरोने वाले शीर्ष सामाजिक संगठन राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 9 जून को सिहोर के क्रिसेंट रिसोर्ट में होने जा रही है। बैठक में महासंघ की ओऱ से समाज के शैक्षणिक, आर्थिक, सामाजिक और धार्मिक उत्थान के लिए उपयोगी प्रस्ताव रखे जाएंगे। इस दौरान महासंघ की महिला और युवा इकाइयों के सम्मेलन भी होंगे। देर शाम कवि सम्मेलन के साथ इस एकदिनी आयोजन का समापन होगा।
राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ की राष्ट्रीय संयोजिका श्रीमती अर्चना जायसवाल का मानना है कि अब समाज हित में कुछ ठोस निर्णय करने का समय आ गया है, इसी परिप्रेक्ष्य में यह सभा रखी गई है। राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पारित प्रस्तावों, संकल्पों व निर्णयों के राष्ट्रीय स्तर पर प्रभावी कार्यान्वयन से समाज के बहुपक्षीय उत्थान को सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने बैठक की मेजबानी के लिए महासंघ के म.प्र. अध्यक्ष व कार्यक्रम के सह-संयोजक राकेश राय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एकदिनी आयोजन के सभी कार्यक्रम श्री राय के क्रिसेंट रिसोर्ट में होंगे।
महासंघ की म.प्र. कार्यकारी अध्यक्ष किशोर राय ने बताया कि कार्यकारिणी की बैठक के साथ ही महासंघ के युवा अध्यक्ष सुशील शिवहरे के नेतृत्व में युवा सम्मेलन और महिला अध्यक्ष श्रीमती मनीषा राय के नेतृत्व में महिला सम्मेलन भी होंगे। शाम कवि सम्मेलन के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। सम्मेलन में मध्य प्रदेश के अलावा उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, राजस्थान, गुजरात, पश्मिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, तेलंगना, छत्तीसगढ़, हरियाणा, दिल्ली, झारखंड, उत्तराखंड समेत कई राज्यों से समाजबंधु पहुंच रहे हैं।
इस सम्मेलन में महाराष्ट्र के मुंबई, नागपुर, गोंदिया, भंडारा, बिहार के पटना, राजस्थान के जयपुर, जोधपुर, कोटा, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, उदयपुर, पाली, गुजरात से हमदाबाद, सूरत, बंगाल से कोलकाता, सिलीगुड़ी, असम के गुवाहाटी, दक्षिण मे मदुरै, हैदराबाद, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, झांसी, ललितपुर, गोंडा, बनारस, कोशांबी, हरियाणा के पऱीदाबाद, गुड़गांव, छत्तीसगञ़ के रायपुर, बिलासपुर, मनेंद्रगढ़, दिल्ली, झारखंड, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश सहित अन्य कई प्रांतों से कलचुरी समाज के वरिष्ठ एवं सक्रिय समाजसेवियों के कार्यक्रम में पहुंचने की सूचना प्राप्त हुई है।
समाचार
कलचुरी एकता महासंघ की राष्ट्रीय बैठक के लिए तैयार सिहोर; युवा और महिला सम्मेलन में भी होंगे अहम निर्णय: देर शाम कवि सम्मेलन
- by admin
- June 7, 2024
- 0 Comments
- Less than a minute
- 5 months ago
Leave feedback about this