November 22, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

‘धर्मनगरी’ बना सिरसागंज; इंद्रदेवजी महाराज के श्रीमुख से ह्रदय में उतर रही भागवत कथा; कल पूर्णाहुति और विशाल भंडारा

सिरसागंज (फिरोजाबाद)
फिरोजाबाद का सिरसागंज नगर इन दिनों ‘धर्म-नगरी’ में तब्दील हो गया है, जहां ‘विख्यात कथावाचक संत श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी श्री इंद्रदेवजी सरस्वती महाराज’ के श्रीमुख से सर्वमंगलकारिणी दिव्य भागवत कथा का पावन पाठ हो रहा है। गांधी मंडी में बनाए गए विशाल पंडाल में नगर और आसपास के जिलों से हजारों भागवत प्रेमी प्रतिदिन भागवत कथा का रसपान करने पधार रहे हैं। आज 23 दिसंबर को भागवत का कथा का अंतिम दिन है, और कल 24 दिसंबर को पूर्णाहुति एवं गिरधारी इंटर कालेज मैदान पर विशाल भंडारे के साथ भागवत कथा महोत्सव का विधिवत समापन हो जाएगा। 
सिरसागंज नगर पालिका के चेयरमैन श्री संत कुमार (सोनी शिवहरे) ने सभी शिवहरे समाजबंधुओं से पूर्णाहुति और भंडारे में पधारकर धर्मलाभ अर्जित करने का अनुरोध किया है। गत दिवस बुधवार, 22 दिसंबर को कथावाचक स्वामी इंद्रदेवजी सरस्वती महाराज ने कंस-वध, गोपी-उद्धव संवाद और रुक्मणी विवाह का सुंदर वर्णन किया। स्वामी इंद्रदेवजी महाराज ने गोपी उद्धव संवाद का इस कदर मार्मिक वर्णन किया कि वहां मौजूद तमाम श्रोताओं की आंखें भर आईं। उन्होंने कहा कि  अभिमान रहित ज्ञान और वह भी भक्ति-युक्त हो, उसे प्राप्त करने वाले सहज ही भगवान् के अतिशय प्रिय बन जाते हैं। भगवान को ज्ञान, तप, योग और जय प्रिय नहीं है, बल्कि उनको भाव भरी भक्ति पसंद है, गोपियों की सच्ची भक्ति देख उद्धव का ज्ञान भी नतमस्तक हो गया। जब गोपियों को ज्ञात हुआ कि उद्धव भगवान् श्रीकृष्ण का संदेश लेकर आये हैं, तब उन्होंने एकान्त में मिलने पर उनसे श्यामसुन्दर का कुशल समाचार पूछा । उद्धव ने उनके समाचार के साथ साथ कुछ ज्ञान-चर्चा की और गोपाङ्गनाओं ने प्रेम भक्ति की चर्चा से उद्धव के उस ज्ञान को दिव्यतिदिव्य बना दिया । तथा उनकी ऐश्वर्य कोटि की भक्ति को माधुर्य कोटि की भक्ति से महका दिया। 
बुधवार को फिरोजाबाद के एसपी अनिल शुक्ला आईपीएस और राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती सुमन चतुर्वेदी ने भी भागवत कथा का श्रवण किया, जिन्हें स्वामी इंद्रदेवजी सरस्वती महाराज ने व्यासपीठ से आशीर्वाद प्रदान किया। श्री विनोद शिवहरे एवं माताजी श्रीमती सरला देवी के साथ उनके पुत्र व पुत्रवधु ‘सोनी शिवहरे (चेयरमैन)-अर्चना, उत्तम शिवहरे-मोनिका, विपिन शिवहरे-रुचि और मोहन शिवहरे-रूपल संग पूरा परिवार मिलकर आयोजन की व्यवस्ताएं संभाल रहा है। 
साथ ही  रामदास शिवहरे, शिवदास शिवहरे, गंगाधर शिवहरे, ओमप्रकाश शिवहरे, मुरारीलाल शिवहरे, राकेशचंद्र शिवहरे, सुगम शिवहरे (फिरोजाबाद), विनोद कुमार, नरेश कुमार, हरिओम (औरैया), राकेश, राजेश, संतोष, मुकेश, अवधेश शिवहरे, हरेंद्र, दिनेश, महेंद्र, उमेश, कृष्णगोपाल, रवि, ब्रजेश, मुकेश, श्रीगोविंद, विवेक शिवहरे, दिलीप शिवहरे, राघवेंद्र शिवहरे, प्रशांत शिवहरे, आकाश शिवहरे, सनी शिवहरे, प्रफुल्ल शिवहरे, अभिषेक शिवहरे, कार्तिक शिवहरे, शिवम, नील, मुनीश, विशाल सौरभ, तन्मय सुधांशु, शिव, अनंत, हर्ष, शिवम, गगन व्यवस्थाओं में सहयोग कर रहे हैं।
 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video