सिरसागंज (फिरोजाबाद)।
भावगत कथा हर सनातन हिंदू के लिए एक शुभ-अवसर है, जब वह इसके श्रवण से अपने जीवन को आनंदमय, मंगलमय बनाकर आत्मकल्याण कर सकता है। फिरोजाबाद का सिरसागंज नगर आने वाले सात दिन भागवतमय रहेगा, जहां विश्व विख्यात संत राष्ट्रीय संत श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर ‘स्वामी श्री इंद्रदेवजी सरस्वती महाराज’ अपनी ओजस्वी अमृतमयी मधुरवाणी से श्रद्धालुओं को श्रीमदभागवत कथा का रसपान कराएंगे। सिरसागंज नगर पालिका परिषद के चेयरमैन श्री संत कुमार (सोनी शिवहरे) परिवार की ओर से यह आयोजन कराया जा रहा है जिसका शुभारंभ कल यानी 17 दिसंबर की सुबह कलशयात्रा के साथ होगा और 23 दिसंबर हवन, यज्ञ और भंडारे के साथ समापन होगा। संस्कार चैनल पर कथा का प्रतिदिन सीधा प्रसारण किया जाएगा।
चेयरमैन श्री संत कुमार (सोनी शिवहरे) ने शिवहरेवाणी को बताया कि इस आयोजन में सिरसागंज के नगरवासियों के साथ ही फिरोजाबाद, आगरा, इटावा और आसपास के जिलों में रहने वाले सभी शिवहरे समाजबंधुओं को आमंत्रित किया है। उन्होंने समाजबंधुओं से आग्रह किया है कि यूं तो परिवारीजनों ने अधिक से अधिक समाजबंधुओं को व्यक्तिगत रूप से निमंत्रण कार्ड प्रदान करने का प्रयास किया है, लेकिन यदि किसी तक कार्ड नहीं पहुंच सका है तो अल्प-समय की मजबूरी को समझते हुए शिवहरेवाणी में प्रकाशित समाचार को ही व्यक्तिगत निमंत्रण की मान्यता प्रदान करे। ‘हमारा परिवार आप सभी शिवहरे समाजबंधुओं की गरिमामयी उपस्थिति के स्वागत को तत्पर है।‘
श्री सोनी शिवहरे ने बताया कि भागवत कथा महोत्सव के पहले दिन शुक्रवार 17 दिसंबर को श्री गणेश अर्चना के साथ ही कलश यात्रा निकाली जाएगी। महिलाओं की यह कलशयात्रा सुबह नौ बजे इटावा रोड स्थित प्रताप गार्डन से निकलेगी और नगर के प्रमुख मार्गों पर भ्रमण करते हुए गांधी मंडी स्थित कथास्थल पहुंचेगी। दोपहर एक बजे से कथा प्रारंभ होगी, और 22 दिसंबर तक प्रतिदिन दोपहर एक बजे से कथा से सायं 4 बजे तक स्वामी श्री इंद्रदेवजी सरस्वती महाराज व्यासपीठ से कथा का वाचन करेंगे। 23 दिसंबर को प्रातः 10 बजे से पूर्ण हवन-यज्ञ होगा जिसके बाद अपराह्न एक बजे से गिरधारी कालेज के विशाल प्रांगण में भव्य भंडारा चलेगा।
श्री सोनी शिवहरे के साथ उनके भाइयों श्री उत्तम शिवहरे (शिवहरे डिजिटल प्रिंटर्स), श्री विपिन शिवहरे (जिला कोषाध्यक्ष भाजपा फिरोजाबाद एवं युवा प्रदेश मंत्री वैश्य एकता परिषद, उ.प्र.) और श्री मोहन शिवहरे (पूर्व जिला कार्यकारिणी सदस्य, भाजयुमो, फिरोजाबाद) आयोजन की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। श्री विपिन शिवहरे ने बताया कि स्वामी श्री इंद्रदेवजी महाराज गुरुवार 16 दिसंबर की शाम सात बजे तक आएंगे जिनके प्रवास की व्यवस्था निज आवास पर की गई है।
Leave feedback about this