ग्वालियर।
ग्वालियर में प्रथम राय महिला मंडल के 15 दिवसीय समर कैंप का समापन गत 7 जून को हो गया। समापन समारोह में बच्चों और युवतियों ने कैंप में अर्जित कौशल का शानदार प्रदर्शन कर इसकी सफलता और उपयोगिता साबित कर दी। अतिथियों ने समर कैंप में प्रशिक्षित बच्चों, युवतियों व महिलाओं को मेडल-शील्ड और सर्टिफिकेट प्रदान किए।
आपको बता दें कि प्रथम राय महिला मंडल ने ग्वालियर में घासमंडी स्थित राय कालोनी की गिर्राज मंदिर धर्मशाला में समर कैंप लगाया था जिसमें हर आयु-वर्ग के बच्चों, युवतियों और महिलाओं ने डांस, मेहंदी, पार्लर, आर्ट एंड क्राफ्ट और ढोलक जैसे क्रियेटिव आर्ट का प्रशिक्षण प्राप्त किया। और, 7 जून को हुए समापन समारोह में इन सबने कैंप में सीखी कलाओं का शानदार प्रदर्शन कर अतिथियों का दिल जीत लिया। समारोह का शुभारंभ अध्यक्ष रविता राय, संस्थापिका अंजना राय और पूर्व अध्यक्ष रेखा राय ने भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन जी की पूजा अर्चना कर किया। उपाध्यक्ष बबिता शिवहरे ने कैंप में एक पखवाड़े के अंदर के हुई गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी।। पूर्व अध्यक्ष रेखा राय ने बच्चों के साथ-साथ माताओं से भी आह्वान किया कि वे घर-बच्चों को समर्पित अपनी बिजी लाइफ में कुछ वक्त अपने लिए भी निकालें, और अपने अंदर छिपी प्रतिभा को सामने लाएं, मन में दबी आकांक्षाओं को पूरा करने का प्रयास करें। कार्यक्रम में प्रशिक्षित बच्चों ने शानदार एकल व सामूहिक नृत्य प्रस्तुतियां दीं। महिलाओं ने भी अपने कौशल की प्रस्तुतियां दीं।
कार्यक्रम के अंत में भीषण गर्मी में नियमित रूप से शिविर स्थल का गेट खोलने और पानी व अन्य जरूरतों की व्यवस्था करने के लिए संगीता राय एवं उनके पुत्र ऋषि राय को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। महिलाओं और युवतियों को पार्लर के टिप्स देने के लिए प्रियंका राय को सम्मानित किया गया। डांस व मेहंदी प्रशिक्षण के लिए बिंदु अरोरा, और क्राफ्ट की ट्रेनिंग देने के लिए बबिता शिवहरे का सम्मान किया गया। प्रतिदिन योग कर स्वस्थ रहने की प्रेरणा व प्रशिक्षण देने के लिए योगा इंस्ट्रक्टर अंकिता राय को पुरस्कृत किया गया। ढोलक सिखाने के लिए मेनका नामदेव और सहयोग के लिए आरती राय को सम्मानित किया गया।
प्रथम राय महिला मंडल की संस्थापिका अंजना राय ने सभी का आभार व्यक्त किया, खासकर उन महिलाओं का विशेष आभार जताया जिन्होंने घरेलू व्यस्तताओं से समय निकालकर समर कैंप में बच्चों को ट्रेनिंग दी। साथ ही बच्चों को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि वे परिवार, समाज और राष्ट्र का नाम रोशन करें। कार्यक्रम का संचालन भारती राय ने किया। समारोह में रश्मि राय, प्रीती शिवहरे, कविता राय, रागिनी राय, चंदा राय, राखी राय, अर्चना राय, पिंकी राय, पूनम शिवहरे समेत बड़ी संख्या में स्वजातीय महिलाएं व बच्चे शामिल हुए।
Leave feedback about this