आगरा।
आगरा के ऐतिहासिक रामबारात एवं जनकपुरी महोत्सव में सीताजी के गौरा पूजन एवं मेहंदी आयोजन की शानदार व्यवस्था के लिए श्रीमती ऊषा शिवहरे को सम्मानित किया गया है। श्रीमती ऊषा शिवहरे संजय प्लेस में एचआईजी फ्लैट्स स्थित मंदिर की महिला समिति की अध्यक्ष हैं जहां सीताजी का डोला गौरा पूजन और मेहंदी के लिए पहुंचा था।
रिटायर्ड ट्रांसपोर्ट कमिश्नर श्री सुभाषचंद्र शिवहरे की धर्मपत्नी श्रीमती ऊषा शिवहरे को गत 13 अक्टूबर को जनकमहल में हुए समारोह में आगरा की मेयर हेमलता दिवाकर द्वारा सम्मानित किया गया। उन्हें सम्मान स्वरूप भगवान राम और माता सीता के पावन चित्र का स्मृति चिह्न भी भेंट किया। उनकी अनुपस्थिति में मंदिर महिला समिति की श्रीमती नीरा मेहरा और श्रीमती शिल्पी उपाध्याय ने सम्मान ग्रहण किया। बाद में एचआईजी फ्लैट्स स्थित श्रीमती ऊषा शिवहरे के निवास पर मंदिर की महिला समिति की सभी सदस्यों ने उनके सम्मान को सेलिब्रेट किया।
खास बात यह है कि गौरा पूजन समारोह में श्रीमती ऊषा शिवहरे के साथ उनके परिवार की भी विशेष भूमिका रही। उनके पुत्र श्री विनय शिवहरे (आर्चीज, सदर) गौरा पूजन के लिए गठित मुख्य समिति के सचिव थे। वहीं उनकी पुत्रवधु श्रीमती अनीता शिवहरे भी महिला समिति में सक्रिय रहीं। बता दें कि श्रीमती ऊषा शिवहरे राधाकृष्ण मंदिर के अध्यक्ष श्री अरविंद गुप्ता की बहन हैं।
समाचार
समाज
आगरा के ऐतिहासिक जनकपुरी महोत्सव में श्रीमती ऊषा शिवहरे का सम्मान; गौरा पूजन एवं मेहंदी समारोह में रही अहम भूमिका ; जनक महल में मेयर ने किया सम्मानित
- by admin
- October 16, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 2 years ago
Related Post
वुमन पॉवर, समाचार
माधुरी शिवहरे जायसवाल बनीं ‘मिसेज इंडिया एशिया-ब्यूटीफुट स्माइल’; शादी
September 21, 2025









Leave feedback about this