November 21, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

ताकि बालिकाओं के साथ न हो भेदभाव , शिवहरे महिलाओं ने ऐसे मनाया राष्ट्रीय बालिका दिवस

मुरैना।
मुरैना की शिवहरे महिलाओं ने आज 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बच्चों का सम्मान कर उन्हें खेल सामग्री वितरित की। शिवहरे महिला मंडल के बैनर तले अभुद्धय आश्रम में हुए इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में लिंगभेद को समाप्त कर नारी शक्ति को बराबरी का दर्जा दिलाना है। 

शिवहरे महिला मंडल ने अभुद्धय आश्रम के बच्चों को कैरम, लूडो, पजल्स और कई अन्य गेम्स बांटें। इस अवसर पर अनीता शिवहरे, सुलेखा शिवहरे, अंजना शिवहरे, छाया शिवहरे, शांति शिवहरे, ममता शिवहरे, राजकुमारी शिवहरे, रंजीता शिवहरे, नीतू शिवहरे, कल्पना शिवहरे, सुनीता शिवहरे, मिथिलेश शिवहरे मुख्य रूप से उपस्थित रहीं।

बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी ने 24 जनवरी, 1966 के दिन पहली बार देश की प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की थी। आजाद भारत में नारी सशक्तिकरण की यह पहली और अब तक की सबसे बड़ी मिसाल है। प्रधानमंत्री के तौर पर अपने कार्यकाल में श्रीमती इंदिरा गांधी ने साबित कर दिया कि महिलाएं किसी भी तरह से पुरुषों से कम नहीं हैं। अफसोस, इसके बावजूद समाज में लिंगभेद, लिंग परीक्षण और कन्या भ्रूण हत्या जैसी बुराइयां मौजूद हैं। 2008 से हर साल 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में मनाया जाता है।

 

 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video