April 14, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार समाज

कोई कलवार ही बने झांसी का डिप्टी मेयर; सम्मान समारोह में उठी मांग; नवनिर्वाचित स्वजातीय प्रतिनिधियों को कलचुरी गौरव सम्मान; राम राय को ‘कलचुरी शिरोमणि’

झांसी।
झांसी नगर निगम में इस बार डिप्टी चेयरमैन पद पर कलचुरी कलवार के ही किसी पार्षद को नियुक्त करने की मांग उठी है। यह मांग की है कलचुरी कलवार समाज ने जिसके पांच स्वजातीय पार्षद इस बार नगर निगम चुनाव में निर्वाचित हुए हैं। मौका था बीते रोज 30 मई को कुंजवाटिका में आयोजित सम्मान समारोह का, जिसमें कलचुरी कलवार समाज ने झांसी के नवनिर्वाचित मेयर बिहारीलाल आर्य और पड़ोसी निवाड़ी की जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरोज प्रेमचंद राय के साथ झांसी, निवाड़ी और शिवपुरी जिलों के स्वजातीय पार्षदों, जिला पंचायत सदस्यों, प्रधानो व सरपंचों को ‘कलचुरी गौरव’ से सम्मान प्रदान किया गया। 
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने भगवान राजराजेश्वर सहस्रबाहु अर्जुन के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अखिल भारतीय जायसवाल समवर्गीय महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष वीरेंद्र राय, राम राय और रामस्वरूप राय ने संयुक्त रूप से मेयर बिहारीलाल आर्य को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इसी प्रकार मध्य प्रदेश के निवाड़ी की जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरोज प्रेमचंद राय को भी सम्मानित किया गया। इसके बाद झांसी नगर निगम के वार्ड-3 भट्टागांव से पार्षद अमित राय, वार्ड-4 खुशीपुरा की रीना कप्तान राय, वार्ड-12 से आशीष चौकसे, वार्ड 14 श्रीनगर सिमहारा से अंकित कुमार, वार्ड 45 छनियापुरा से अर्चना पंकज राय को सम्मानित किया गया। इसी प्रकार झांसी जनपद के महारौनी टाउन एरिया के चेयरमैन दुष्यंत बड़ौनिया, रानीपुर के वार्ड-4 से कमलजीत सिंह राय, टोड़ीफतेहपुर से राजा राय, मणिंद्र राय, रामसिया राय, सरोज-सुनील राय, मऊरानीपुर से ममता राजू राय, अखिलेश राय को सम्मानित किया गया। निवाड़ी जिला पंचायत सदस्य अमित राय को भी सम्मानित किया, बता दें कि अमित राय निवाड़ी जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरोज प्रेमचंद राय के पुत्र हैं। वहीं प्रधान बड़ौरा धर्मेंद्र राय, प्रधान सलैया अनिरुद्ध शिवहरे, अखिलेश राय प्रधान खरकामाफ (झांसी), सर्वेश राय प्रधान ककवारा (झांसी), सुरेंद्र राय प्रधान सोनकपुरा (झांसी), मनीष राय सरपंच सरकपुर (निवाड़ी), कल्लन राय सरपंच देवरी, कुसुम गजराज सिंह राय सरपंच प्रतापपुरा, नगर परिषद ओरछा से माया रामपाल राय, पार्षद निवाड़ी गजेंद्र राय, पार्षद निवाड़ी गजेंद्र राय, सरपंच जेराखास रमाकांत राय, सरपंच टीला रामेश्वर राय, सरपंच सहरया दशरथ राय को कलचुरी गौरव सम्मान दिया गया। इस दौरान बुंदेलखंड के वरिष्ठ भाजपा नेता झांसी प्रभारी श्री रामविलास शिवहरे को विशेष सम्मान प्रदान किया गया। 

समाजसेवी श्री राम राय को कलचुरी शिरोमणि सम्मान
समारोह में पिछले करीब 50 वर्षों से कलचुरी कलवार समाज की अनवरत सेवा कर रहे समाजसेवी श्री राम राय को विशेष सम्मान ‘कलचुरी शिरोमणि’ सम्मान से नवाजा गया। खास बात यह है कि आयोजकों ने इस सम्मान की पहले से कोई घोषणा नहीं की गई थी। यहां तक कि श्री राम राय को भी इसकी जानकारी नहीं थी, वह तो आयोजक मंडल के सदस्य की हैसियत से कार्यक्रम में मौजूद थे। आबकारी कारोबारी श्री राम राय प्रतिष्ठित और सम्मानित समाजसेवी श्री बैजनाथ राय के भांजे हैं। श्री राम राय ने युवावस्था से ही सामाजिक कार्यक्रमों में भागीदारी शुरू कर दी थी और तब से लगातार सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय हैं। 72 वर्षीय श्री राम राय सामाजिक कार्यों में तन, मन और धन से सदैव तत्पर रहते हैं। उनको विशेष सम्मान देने के लिए सभी ने आयोजकों की भावना को सराहा।

श्री वीरेंद्र राय ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में मंचासीन महापौर बिहारीलाल आर्य से सहस्रबाहु अर्जुन के नाम से आवंटित झांसी होटल चौराहे पर मूर्ति के लिए निर्धारित भूमि क्षेत्रफल की जानकारी देने को कहा ताकि समाज की ओर से वहां भगवान सहस्रबाहु अर्जुन की प्रतिमा स्थापित कराई जा सके। साथ ही स्वजातीय पार्षदों की समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण करने का आग्रह भी किया। उन्होंने कहा कि समाज में जहां भी आवश्यकता होगी, वह साथ खड़े होंगे। अन्य वक्ताओं ने यह भी कहा कि झांसी के कलचुरी कलवार समाज के पांच पार्षद चुने गए हैं, महापौर के रूप में श्री आर्य के निर्वाचन में भी कलचुरी कलवार मतदाताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। लिहाजा इसे देखते हुए डिप्टी मेयर के पद पर कलचुरी कलवार समाज के व्यक्ति को ही मनोनीत किया जाना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट रामेश्वर राय ने किया। 
आयोजन में वीरेंद्र राय, एडवोकेट रामेश्वर राय, रामस्वरूप राय (कक्का), राम राय, महेश राय, भूपेंद्र गुप्ता, राजकुमार राय, हरीश राय बीटू (अध्यक्ष राय समाज झांसी) औऱ राजीव राय की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाजबंधु उपस्थित रहे। समापन के पश्चात सभी ने रात्रिभोज का आनंद लिया।

 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    वुमन पॉवर, समाचार

    हर आंख नम.. सीहोर में बेटियों ने पिता की

    समाचार, साहित्य/सृजन

    सर्दियों में खस्ता गजक खाए जाओ…सीताराम शिवहरे के गुण

    वुमन पॉवर, समाचार

    होली पर बिखरे नारी शक्ति के रंग; शिवहरे सशक्त

    शिक्षा/करियर, समाचार, समाज

    दिल्ली में कलचुरी समाज के बच्चों को निःशुल्क कोचिंग;

    शिक्षा/करियर, समाचार

    एमपीपीएससी-2022: विजयपुर के देवांशु शिवहरे पहले ही प्रयास में

    शिक्षा/करियर, समाचार

    छात्राओं ने कहा- थैंक्यू ‘प्रेपसर्ज’! पूर्व मिस इंडिया शिवांकिता

    वुमन पॉवर, समाचार

    हर आंख नम.. सीहोर में बेटियों ने पिता की

    समाचार, साहित्य/सृजन

    सर्दियों में खस्ता गजक खाए जाओ…सीताराम शिवहरे के गुण

    वुमन पॉवर, समाचार

    होली पर बिखरे नारी शक्ति के रंग; शिवहरे सशक्त

    शिक्षा/करियर, समाचार, समाज

    दिल्ली में कलचुरी समाज के बच्चों को निःशुल्क कोचिंग;