November 21, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
शिक्षा/करियर समाचार

‘स्टॉकएड एकेडमी’ ने पार किया 10 हजार का माइलस्टोन; वित्तीय सारक्षता प्रोग्राम में संस्थान की शानदार सफलता का जशन

आगरा।
स्कूल-कॉलेज के स्टूडेंट्स व युवाओं को वित्तीय साक्षर बनाने के अभियान में ‘स्टॉकएड एकेडमी’ ने 10,000 का माइलस्टोन पार करने की गौरवशाली उपलब्धि हासिल कर ली है। ‘स्टॉकएड’ ने बीते रोज इस कामयाबी का जश्न मनाया और इस दौरान एकेडमिक स्टाफ को सम्मानित किया।
‘स्टॉकएड एकेडमी’ अपने ‘फाइनेंशियल लिट्रेसी’ प्रोग्राम के अंतर्गत स्कूल-कालेजों के स्टूडेंट्स को सेविंग, बैंकिंग, इनवेस्टमेंट, शेयर मार्केट और स्टॉक ट्रेडिंग की बेसिक जानकारियां प्रदान उचित उचित धन-प्रबंधन करने और वित्तीय निर्णय लेने में सक्षम बनाती है। एकेडमी के फाउंडर एवं सीईओ श्री देवांश शिवहरे ने शिवहरेवाणी को बताया कि एकेडमी अब तक आगरा कालेज, बैकुंठी देवी कन्या महाविद्यालय, आगरा पब्लिक स्कूल, बीरी सिंह कालेज टूंडला समेत दस से अधिक स्कूल कालेजों के बच्चों को ‘फाइनेंशियल लिट्रेसी’ प्रोग्राम के अंतर्गत प्रशिक्षित कर उन्हें प्रमाण-पत्र प्रदान कर चुकी है। किसी भी संस्थान के लिए यह एक गौरवपूर्ण उपलब्धि है। 
संजय प्लेस (ब्लॉक-44, प्रथम तल, संजय प्लेस पुलिस चौकी के पीछे) स्थित ‘स्टॉकएड एकेडमी’ मुख्यालय में बीते रोज मैनेजमेंट और फैकल्टी सदस्यों ने इस उपलब्धि का जश्न मनाया। इस दौरान श्री देवांश शिवहरे ने केक काटा तो मुख्यालय तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। इस दौरान श्री देवांश शिवहरे ने उल्लेखनीय परफॉर्मेंस करने वाले फैकल्टी मेंबर्स व मैंटोर ब्रायन यश रैमसे, प्रज्ञा तनेजा, पुलकित अरोरा, मोहम्मद असद, रोहित लवानी, हर्ष बुलानी, रजत गुप्ता, विनयदित्य वर्मा, भूमिका कटियाल और युवराज सिंह यादव को स्मृति-चिह्न देकर सम्मानित किया।
बता दें कि कैलाशपुरी निवासी श्री धर्मेश शिवहरे के पुत्र श्री देवांश शिवहरे ने दो वर्ष पूर्व स्टॉकएड की स्थापना की थी। डीईआई से एमबीए (फाइनेंस) देवांश शिवहरे की मेहनत का नतीजा है कि उनकी कंपनी ने बहुत कम समय में आगरा के शिक्षा जगत में अपना खास मुकाम बना लिया है। सेंट जोंस कालेज, आगरा कालेज, एमपीएस कालेज, बैकुंठी देवी कालेज, आगरा पब्लिक, ठाकुर बीरी सिंह कालेज टूंडला जैसे प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों के बच्चों को वित्तीय साक्षरता प्रदान करना उनकी कंपनी की बड़ी उपलब्धि है। 
वित्तीय साक्षरता का तात्पर्य सामान्य तौर पर व्यक्तिगत वित्तीय प्रबंधन, बजट और निवेश सहित विभिन्न वित्तीय कौशल को समझने और लागू करने की योग्यता से होता है। वक्त की जरूरत है कि हर व्यक्ति को वित्तीय रूप से साक्षर होना चाहिए, ताकि वह निवेश संबंधी उचित फैसले ले सके। जहां तक स्टॉक मार्केट या शेयर मार्केट का सवाल है तो इस क्षेत्र में वित्तीय साक्षरता व्यक्ति को आत्मनिर्भर बनाने में मदद करती है। कंपनी तीन तरह की सेवाएं प्रदान कर रही हैः- 

1. फाइनेंशियल लिट्रेसी यानी वित्तीय साक्षरता। इसमें युवाओं को शेयर बाजर में निवेश और ट्रेडिंग सिखाई जाती है। इसमें एक महीने से लेकर छह महीने तक के कोर्स हैं। एक महीने का कोर्स बिगनर्स के लिए है। इसमें शेयर बाजार की बेसिक चीजें बताई जाती हैं। तीन महीने के वोकेशनल कोर्स में शेयर बाजार में ट्रेडिंग के गुर बताए जाते हैं। छह महीने के सर्टिफिकेशन कोर्स मे प्रशिक्षार्थी को सेबी में रजिस्टर्ड कराया जा सकता है जिसके बाद वह किसी भी शेयर ट्रेडिंग कंपनी को अपनी सेवाएं प्रदान कर सकता है। 
2. स्टॉकएड कंपनी जो वित्तीय सेवाएं भी उपलब्ध करा रही है। यानी अपने क्लाइंट्स को शेयर्स की खरीद-फरोख्त जैसी सेवाएं प्रदान करती है। 
3. कंपनी अपने कस्टमर्स को शेयर रेगुलेशन की सुविधा प्रदान करती है। मसलन-किसी के पास यदि पेपर फार्म में शेयर्स हैं तो उसे डिमेट फार्म में कराते हैं. और इस तरह शेयर रेगुलेशन के अन्य कार्य भी करते हैं।

देवांश शिवहरे ने बताया कि उनकी कंपनी अपने कस्टमर्स को ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों प्रकार से सेवाएं उपलब्ध करा रही है। इसी तरह युवाओं को भी इन दोनों माध्यमों से फाइनेंशियल लिट्रेसी प्रदान कर रही है। इसका उद्देश्य युवाओं को शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों के बेसिक्स व उनकी बैलेंसशीट की जांच करने के साथ ही शेयर मार्केट के रुझान को जानकर सुरक्षित निवेश का निर्णय लेने में सक्षम करना है।
दाऊजी मंदिर समिति के मंत्री धर्मेश शिवहरे एवं श्रीमती सविता शिवहरे के पुत्र देवांश के मुताबिक, स्टॉकएड आगरा में अपनी तरह की पहली और एकमात्र कंपनी या संस्थान है। जल्द ही आगरा के उपनगरों और आसपास के जिलों में भी ब्रांच स्थापित करने पर विचार कर रहे हैं। कंपनी के लीगल पार्ट में देवांश को घर में ही उनकी बहन सृष्टि शिवहरे का परामर्श मिलता है जिन्होंने क्लैट परीक्षा क्वालीफाई कर लखनऊ स्थित राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनीवर्सिटी से एलएलबी किया है। वर्तमान में सृष्टि केंद्रीय वाणिज्य मंत्रालय के लीगल पैनल की मेंबर के रूप में काम कर रही हैं और दिल्ली में पोस्टेड हैं। वहीं देवांश की छोटी बहन जयेश्वरी शिवहरे दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से ग्रेजुएशन फर्स्ट-ईयर की स्टूडेंट हैं। जयेश्वरी ने इंटरमीडियेट में 98 प्रतिशत अंकों से शानदार सफलता अर्जित की अर्जित की थी। 
 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video