आगरा।
अपनी स्थापना के एक वर्ष के भीतर रिकार्ड संख्या में युवाओं को स्टॉक मार्केट में वित्तीय साक्षर कर आत्मनिर्भर बनाने वाली स्टॉकएड एकेडमी नए साल में नए कलेवर के साथ विकास की अगली पायदान पर पहुंचने का संकल्प लिया है। नए कलेवर से हमारी मुराद नए पते पर शुरू किए शानदार नए ऑफिस से है जहां आधुनिक क्लासेज ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों ही तरीकों से स्टूडेंट्स को बेहतरीन बेहतरीन लर्निंग एक्सपीरियेंस देने में सक्षम है।
स्टॉकएड के एमडी देवांश शिवहरे ने बताया कि एकेडमी अपनी स्थापना के दूसरे वर्ष में प्रवेश कर चुकी है। पहले साल में स्टॉकएड ने सफलता के गौरवशाली माइलस्टोन टच किए हैं। एक साल के अंदर हमने 5 हजार से अधिक स्टूडेंट्स को वित्तीय साक्षर बनाया है। इनमें कई बच्चे स्टॉक मार्केट में अपना काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि स्टॉकएड में स्टूडेंट्स का फ्लो बढ़ा है, लिहाजा पुराने ऑफिस को बदलना लाजिमी हो गया था ताकि अधिक से अधिक स्टूडेंट्स को ऑफलाइन शिक्षा भी प्रदान कर सकें। लिहाजा स्टॉकएड एकेडमी अब अपने नए ऑफिस में शिफ्ट हो गई है। स्टॉकएड का यह नया ऑफिर संजय प्लेस में पुलिस चौकी के ठीक पीछे वाले वाले मार्केट में फर्स्ट फ्लोर पर है। फोन नंबर वही है यानी +91-7060917180 और +91-7055388304 पर संपर्क कर सकते हैं।
दयालबाग शैक्षणिक संस्थान (डीईआई) से बीकॉम ऑनर्स और एमबीए देवांश शिवहरे बताते हैं कि महज एक साल के अंदर स्टॉकएड 5000 हजार युवाओं को शेयर बाजार की बेसिक नॉलेज और ट्रेडिंग के गुर प्रदान कर उन्हें वित्तीय साक्षर बना चुकी है। सेंट जोंस कालेज, आगरा कालेज, एमपीएस कालेज और बैकुंठी देवी कालेज जैसे प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों के बच्चों को वित्तीय साक्षरता प्रदान करना स्टॉकएड की बड़ी उपलब्धि है। वित्तीय साक्षरता का तात्पर्य सामान्य तौर पर व्यक्तिगत वित्तीय प्रबंधन, बजट और निवेश सहित विभिन्न वित्तीय कौशल को समझने और लागू करने की योग्यता से होता है। वक्त की जरूरत है कि हर व्यक्ति को वित्तीय रूप से साक्षर होना चाहिए, ताकि वह निवेश संबंधी उचित फैसले ले सके। जहां तक स्टॉक मार्केट या शेयर मार्केट का सवाल है तो इस क्षेत्र में वित्तीय साक्षरता व्यक्ति को आत्मनिर्भर बनाने में मदद करती है। ऐसे लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है जो शेयर बाजार में दैनिक ट्रेडिंग करते हैं, और अपनी वित्तीय समझदारी से पैसा कमा रहे हैं। घरेलू महिलाएं भी इस क्षेत्र में तेजी से आगे रही हैं। समाज में बढ़ते इसी ट्रेंड को भांप पर देवांश ने स्टॉकएड एकेडमी की स्थापना की। यहां से कंपनी तीन तरह की सेवाएं प्रदान कर रही हैः-
1. फाइनेंशियल लिट्रेसी यानी वित्तीय साक्षरता। इसमें युवाओं को शेयर बाजार में निवेश और ट्रेडिंग सिखाई जाती है। इसमें एक महीने से लेकर छह महीने तक के कोर्स हैं। एक महीने का कोर्स बिगनर्स के लिए है। इसमें शेयर बाजार की बेसिक चीजें बताई जाती हैं। तीन महीने के वोकेशनल कोर्स में शेयर बाजार में ट्रेडिंग के गुर बताए जाते हैं। छह महीने के सर्टिफिकेशन कोर्स मे प्रशिक्षार्थी को सेबी में रजिस्टर्ड कराया जा सकता है जिसके बाद वह किसी भी शेयर ट्रेडिंग कंपनी को अपनी सेवाएं प्रदान कर सकता है।
2. स्टॉकएड कंपनी जो वित्तीय सेवाएं भी उपलब्ध करा रही है। यानी अपने क्लाइंट्स को शेयर्स की खरीद-फरोख्त जैसी सेवाएं प्रदान करती है।
3. कंपनी अपने कस्टमर्स को शेयर रेगुलेशन की सुविधा प्रदान करती है। मसलन-किसी के पास यदि पेपर फार्म में शेयर्स हैं तो उसे डिमेट फार्म में कराते हैं. और इस तरह शेयर रेगुलेशन के अन्य कार्य भी करते हैं।
देवांश शिवहरे ने बताया कि उनकी कंपनी ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों प्रकार से सेवाएं उपलब्ध करा रही है। इसी तरह युवाओं को भी इन दोनों माध्यमों से फाइनेंशियल लिट्रेसी प्रदान कर रही है। इसका उद्देश्य युवाओं को शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों के बेसिक्स व उनकी बैलेंसशीट की जांच करने के साथ ही शेयर मार्केट के रुझान को जानकर सुरक्षित निवेश का निर्णय लेने में सक्षम करना है।
दाऊजी मंदिर समिति के मंत्री धर्मेश शिवहरे एवं श्रीमती सविता शिवहरे के पुत्र देवांश के मुताबिक, स्टॉकएड आगरा में अपनी तरह की पहली और एकमात्र कंपनी या संस्थान है। जल्द ही आगरा के उपनगरों और आसपास के जिलों में भी इसकी ब्रांच स्थापित करने पर विचार कर रहे हैं। कंपनी के लीगल पार्ट में देवांश को घर में ही उनकी बहन सृष्टि शिवहरे का परामर्श मिलता है जिन्होंने क्लैट परीक्षा क्वालीफाई कर लखनऊ स्थित राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनीवर्सिटी से एलएलबी किया है। सृष्टि आगरा में इनफिनी सोल्युशन शेयर रेगुलेशन फर्म में कंप्लाइंस मैनेजर हैं और कंपनी के लीगल इश्युज को हैंडल करती हैं। वहीं देवांश की छोटी बहन जयेश्वरी शिवहरे सेंट कोनरेड कालेज में इंटरमीडियेट की छात्रा हैं। हाईस्कूल में कालेज टॉपर जयेश्वरी आईएएस बनना चाहती हैं।
advt
Leave feedback about this