May 15, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
शिक्षा/करियर

स्टॉकएड ने लांच लिया prepsurge एप; अब घर बैठे सीखिए शेयर कारोबार के गुर; सेमीनार ‘स्टॉक मार्केट न्यू आउटलुक 2.0’ में विशेषज्ञों ने दिए टिप्स

आगरा।
सेंसेक्स और निफ्टी के नित नई ऊंचाई छूते आंकड़े आपको भी आकर्षित करते होंगे, हो सकता है कि आपने भी शेयर बाजार में घुसकर पैसा बनाने का इरादा कर लिया हो। यदि आप ऐसा कुछ सोच रहे, तो जरा ठहरिये…। इस कारोबार में कदम रखने से पहले यह जान लें कि शेयर बाजार में आपके पैसे से कहीं बड़ी ताकत है आपका ‘ज्ञान’ और ‘प्लान’। और, इसके लिए आपको संजय प्लेस स्थित स्टॉकएड एकेडमी आना होना। यदि आ नहीं सकते तो स्टॉकएड की नई पहल ‘प्रैपसर्ज (prepsurge)’ एप की सहायता से घर बैठे शेयर कारोबार के गुर सीख सकते हैं। स्टॉकएड ने रविवार, 21 अप्रैल को होटल लेमन ट्री में prepsurge की लांचिंग की।
स्टॉकएड एकेडमी ने महज तीन वर्षों के अंदर राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 और कौशल विकास अभियान के अंतर्गत 20 हजार से अधिक युवाओं को प्रशिक्षित कर शेयर मार्केट व अन्य वित्तीय क्षेत्रों में उनके लिए रोजगार और आय के विकल्प खोलने का काम किया है, इस शानदार उपलब्धि के जश्न के तौर पर होटल लेमन ट्री में बीते रोज ‘स्टॉक मार्केट न्यू आउटलुक 2.0’ नाम से सेमीनार का आयोजन किया गया। सेमीनार में स्टॉकएड एकेडमी के फाउंडर देवांश शिवहरे ने बताया कि बहुत से लोग अपनी जॉब के चलते चाहकर भी स्टॉकएड की क्लास करने में असमर्थ हो जाते हैं, ऐसे लोगों खासकर घरेलू महिलाओं के लिए स्टॉकएड ने prepsurge एप लांच किया है, जिसमें शेयर बाजार के सभी गूढ़-विषयों पर बहुत आसान तरीके के साथ विस्तार से जानकारियां दी गई हैं। prepsurge को ‘प्ले स्टोर’ या ‘एप स्टोर’ से डाउनलोड किया जा सकता है। इस दौरान देवांश शिवहरे ने सबका परिचय सक्षम कुमार गुप्ता से कराया जिन्होंने prepsurge की परिकल्पना और उसे मूर्त रूप देने में अहम योगदान दिया है।

सेमीनार में जाने-माने शेयर मार्केट गुरू हर्ष बुलानी ने स्टॉक मार्केट मे अपना शेयर चुनने और उन्हें खरीदने-बेचने को लेकर कई तरीकों और रणनीतियों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्टॉक मार्केट की तुलना एक ऐसे व्यस्त चौराहे से की जा सकती है जहां चारों दिशाओं से तेज रफ्तार वाहन बिना रुके आ-जा रहे हैं, इन सैकड़ों-हजारों आते-जाते तेज रफ्तार वाहनों में आपको अपनी गाड़ी चुननी है और चलती गाड़ी में ही चढ़ना-उतरना है। यह मुश्किल जरूर लगता है लेकिन जब आप स्टॉकएड एकेडमी जैसे संस्थानों से ट्रेंड होकर निकलते हैं तो ये सारी मुश्किलें आपके लिए आसान हो चुकी होती हैं। बुलानी ने कहा कि स्टॉकएड से निकले कई युवा शेयर बाजार को अपना प्राथमिक आय-स्रोत बना चुके हैं। उन्होने कहा कि यदि आप शेयर बाजार को अपनी रोज–रोज की कमाई का जरिया बनाना चाहते हैं तो स्टॉकएड के उपयोगी पाठ्यक्रम आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होंगे।


शेयर मार्केट विशेषज्ञ सीए ललित शाह ने अपने उदबोधन में बड़े रोचक अंदाज में शेयर बाजार के परिचालन और स्टॉक मूल्यांकन, बाजार गतिशीलता और आर्थिक संकेतकों के बारे मे विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शेयर बाजार के रिटर्न आपकी धैर्य धारण करने की क्षमता के समानुपातिक होते हैं। लेकिन यदि आप लंबा इंतजार नहीं कर सकते और तत्काल कमाई चाहिए तो यह भी असंभव नहीं है। इससे पूर्व स्टॉकएड के मार्गदर्शक श्री धर्मेश शिवहरे व अन्य अतिथियों ने पर्दा उठाकर prepsurge का लोकार्पण किया। इस दौरान विपिन शिवहरे, अरविंद गुप्ता, सीमन्त साहू, सोम साहू (शिवहरेवाणी), पत्रकार अमित शिवहरे समेत बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स और शेयर कारोबारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के उपरांत सभा ने हाई-टी का आनंद लिया। सेमीनार के सफल आयोजन में ब्रायन रैम्से, रोहित लालवानी, मोहम्मद असद, प्रज्ञा, पुलकित, युवराज, रजत, तानिया, याशिका एवं हरपाल समेत पूरी टीम का योगदान रहा। सेमीनार में विपिन शिवहरे, अरविंद गुप्ता, सीमन्त साहू, सोम साहू, अमित शिवहरे आदि भी उपस्थित रहे।

जानिये कौन हैं देवांश शिवहरे
आगरा में हलवाई की बगीची स्थित कैलाशपुरी निवासी एडवोकेट धर्मेश शिवहरे (कार्यकारिणी सदस्य, दाऊजी मंदिर समिति) के 26 वर्षीय पुत्र देवांश शिवहरे ने एमबीए (फाइनेंस) करने के बाद स्टॉकएड एकेडमी की स्थापना की है जो अपने विभिन्न पाठ्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को शेयर मार्केट में वित्तीय साक्षर कर आत्मनिर्भर बनाने में सहायताकरती है। 25 वर्षीय देवांश शिवहरे की स्टॉकएड तीन वर्ष की अल्प अवधि में ही 20000 से अधिक युवाओं को शेयर बाजार की बेसिक नॉलेज और ट्रेडिंग के गुर प्रदान कर उन्हें वित्तीय साक्षर बना चुकी है। सेंट जोंस कालेज, आगरा कालेज, एमपीएस कालेज और बैकुंठी देवी कालेज जैसे प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों के बच्चों को वित्तीय साक्षरता प्रदान करना उनकी स्टॉकएड एकेडमी की बड़ी उपलब्धि है।
शेयर मार्केट में घरेलू महिलाएं भी
वित्तीय साक्षरता का तात्पर्य सामान्य तौर पर व्यक्तिगत वित्तीय प्रबंधन, बजट और निवेश सहित विभिन्न वित्तीय कौशल को समझने और लागू करने की योग्यता से होता है। वक्त की जरूरत है कि हर व्यक्ति को वित्तीय रूप से साक्षर होना चाहिए, ताकि वह निवेश संबंधी उचित फैसले ले सके। जहां तक स्टॉक मार्केट या शेयर मार्केट का सवाल है तो इस क्षेत्र में वित्तीय साक्षरता व्यक्ति को आत्मनिर्भर बनाने में मदद करती है। ऐसे लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है जो शेयर बाजार में दैनिक ट्रेडिंग करते हैं, और अपनी वित्तीय समझदारी से पैसा कमा रहे हैं। घरेलू महिलाएं भी इस क्षेत्र में तेजी से आगे रही हैं। समाज में बढ़ते इसी ट्रेंड को भांप पर देवांश ने स्टॉकएड एकेडमी की स्थापना की। आगरा में संजय प्लेस में कंपनी का मुख्यालय है।
स्टॉकएड एकेडमी की सेवाएः-
स्टॉकएड एकेडमी निम्न तीन प्रकार की सेवाएं प्रदान कर रही हैः-
फाइनेंशियल लिट्रेसी यानी वित्तीय साक्षरता। इसमें युवाओं को शेयर बाजार में निवेश और ट्रेडिंग सिखाई जाती है। इसमें एक महीने से लेकर छह महीने तक के कोर्स हैं। एक महीने का कोर्स बिगनर्स के लिए है। इसमें शेयर बाजार की बेसिक चीजें बताई जाती हैं। तीन महीने के वोकेशनल कोर्स में शेयर बाजार में ट्रेडिंग के गुर बताए जाते हैं। छह महीने के सर्टिफिकेशन कोर्स मे प्रशिक्षार्थी को सेबी में रजिस्टर्ड कराया जा सकता है जिसके बाद वह किसी भी शेयर ट्रेडिंग कंपनी को अपनी सेवाएं प्रदान कर सकता है।
स्टॉकएड वित्तीय सेवाएं भी उपलब्ध कराती है। यानी अपने क्लाइंट्स को शेयर्स की खरीद-फरोख्त जैसी सेवाएं प्रदान करती है।
कंपनी अपने कस्टमर्स को शेयर रेगुलेशन की सुविधा प्रदान करती है। मसलन-किसी के पास यदि पेपर फार्म में शेयर्स हैं तो उसे डिमेट फार्म में कराते हैं. और इस तरह शेयर रेगुलेशन के अन्य कार्य भी करते हैं

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video