भोपाल।
सिवनी में कार्यरत सहकारिता निरीक्षक श्रीमती विजेता सूर्यवंशी का चयन ‘सहायक ‘संचालक, शिक्षा विभाग’ के पद पर हुआ है। एमपीपीएससी-2019 की राज्य सेवा परीक्षा-2019 में उन्हें यह कामयाबी मिली है जिसका परिणाम हाल ही में घोषित किया गया है। खास बात यह है कि विजेता सूर्यवंशी लगभग दस महीने पहले अपने शादी को लेकर एक खास वजह से चर्चा में थीं, यहां तक कि तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी उनके सादगीपूर्ण विवाह और इसके पीछे उनकी भावना की दिल खोलकर प्रशंसा की थी। कलचुरी समाज के प्रबुद्धजनों ने स्वजातीय बेटी विजेता को उसकी सफलता पर उसको दिल खोलकर बधाई दी है।
छिंदवाड़ा के एक साधारण किसान परिवार की बेटी विजेता सूर्यवंशी बेतूल जिले की मुलताई तहसील के ग्राम चिखलीकलां की बहू हैं। उनके ससुर श्री साहबलाल सूर्यवंशी साधारण किसान हैं जबकि पति पंकज सूर्यवंशी मध्य प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर भोपाल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। दोनों का विवाह फरवरी 2023 में हुआ था। यह एक अरेंज मैरिज थी लेकिन विजेता और पंकज ने ‘बैंड-बाजा-बारात’ के बिना और किसी दहेज या उपहार के लेन-देन के बिना शादी करने का निर्णय किया लिहाजा उन्होंने कोर्ट मैरिज की। शादी के दौरान रजिस्ट्रार कार्यालय पर दोनों के अभिभावकों और परिवारीजन ही उपस्थित थे। विजेता ने बताया कि अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए उन्होंने पंकवि फाउडेंशन और एकता लाइब्रेरी का गठन किया जिसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लड़कियों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराना था। हम पंकवि फाउंडेशन के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहीं आर्थिक रूप से कमजोर लड़कियों की सहायता के लिए काम कर रहे हैं।
खास बात यह है कि विजेता करीब दस वर्षों से अपने छिंदवाड़ा जिले के गंगीवाड़ा में एकता कोचिंग क्लासेज के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को स्कूल-परीक्षाओं औऱ प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निःशुल्क कोचिंग प्रदान करा रही हैं। इस कोचिंग से अब तक 20 से अधिक छात्र विभिन्न सरकारी सेवाओं के लिए चयनित हो चुके हैं। सूर्यवंशी ने बताया कि हाल ही में उनकी कोचिंग से 5 युवतियों का चयन मध्य प्रदेश पुलिस और स्कूली शिक्षा विभाग में हुआ है। शिक्षा के अलावा विजेता अपने पति के साथ पौधारोपण एवं जल-संरक्षण को लेकर लोगों को जागरूक करने का कार्य भी करती हैं।
विजेता की मां श्रीमती आशा सूर्यवंशी बेटी की सफलता पर बहुत खुश हैं। वह खुद भी एक टीचर हैं। उन्हें इस बात पर भी गर्व है कि उनकी बेटी समाज की कई बेटियों के भविष्य को बेहतर बनाने का प्रयास कर रही है। विजेता के पति पंकज सूर्यवंशी भी प्रतिभाशाली पुलिसकर्मी हैं। हाल ही में मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ने उन्हें एक मामले में उनकी एक्सपर्ट ओपीनियन के लिए 10000 रुपये का नगद पुरस्कार दिया था। इस मामले में आरोपी को एक वर्ष की सजा और एक करोड़ के जुर्माने की सजा कोर्ट ने सुनाई थी।
Leave feedback about this